चीन में सब से पहले स्वाईन-फ्लू का वैक्सीन तैयार हो चुका है और इसी हफ्ते से वहां पर लोगों को यह लगाना शूरू कर दिया जायेगा। वहां पर स्वाईन-फ्लू की स्थिति काफ़ी चिंताजनक है।
चीन में 1 अक्टूबर को उन का नैशनल डे ( National Day) है जिस में लाखों लोग शिरकत करते हैं और उस समारोह में बड़ी बड़ी हस्तियां भी मौजूद रहेंगी –इसलिये किसी तरह का रिस्क नहीं लिया जा सकता।
कल हम लोग वैक्सीन के इस्तेमाल के लिये विभिन्न देशों की अपनी अपनी प्राथमिकताओं की बात कर रहे थे --- चीन ने भी यह निर्णय़ लिया है कि इसी हफ्ते से उन दो लाख के करीब लोगों की वैक्सीन लगा दिया जाये जिन्हें चीनी नेशनल डे समारोह के कार्यक्रम में भाग लेना है।
The main method is by injecting seed virus into embryonic chicken eggs and harvesting the fluid after several days and purifying it.
वैसे तो वैक्सीन बनाने की दो विधियां हैं--- 90प्रतिशत से भी ज़्यादा इंफ्लूऐंजा वैक्सीन इनऐक्टिवेटिड वैक्सीन ( “inactivated vaccines”) होते हैं –इस का मतलब यह है कि इस तरह का वैक्सीन मृत वायरस से तैयार होता है।
दूसरे तरह के वैक्सीन होते हैं लाइव-एटैनूएटेड ( “live attenuated vaccines) जिन्हें ऐसी एनफ्लुएंजा वॉयरस से बनाया जाता है जो कमज़ोर पड़ी होती है लेकिन मृत नहीं होती।
इस एडजुवेंट के रहने से वैक्सीन के द्वारा शरीर में ऐंटीबाडीज़ तैयार करने की शक्ति बढ़ जाती है और इसे किल्ड-वैक्सीन ( killed vaccines) में डाला जाता है।
इस में तो कोई शक ही नहीं कि किसी देश के भी सभी लोगों को यह वैक्सीन लग नहीं पायेगा। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि जनता इस वैक्सीन से हिप्नोटाईज़ ही हो जाये।
वैक्सीन के अलावा भी बहुत सी ऐसी सावधानियां भी तो हैं जिन के द्वारा इस बीमारी से बचा जा सकता है ---जैसे कि लोगों द्वारा आपस में मिलते समय उपर्युक्त दूरी बनाये ( किस को मिस करने का मशवरा !) रखना, किसी एरिया में जब यह ज़्यादा फैल रहा हो तो वहां के स्कूल बंद कर देना, ज़्यादा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से गुरेज करना, ऐंटीबॉयोटिक दवाईयां और अपनी साफ़-सफ़ाई का पूरा पूरा ध्यान रखना।
किसी भी देश की सारी जनता को यह वैक्सीन दो बार लगाया जा सके, यह अभी तो बिल्कुल असंभव सी बात है।
संबंधित पोस्टें
स्वाईन-फ्लू से बचाव ---लंबा-चौड़ा लफड़ा काहे के लिये ?
स्वाईन-फ्लू ---ये आंकड़े भी ना !!
स्वाईन-फ्लू ---क्यों सब मास्क लगा कर घूम रहे हैं ?
चीन में 1 अक्टूबर को उन का नैशनल डे ( National Day) है जिस में लाखों लोग शिरकत करते हैं और उस समारोह में बड़ी बड़ी हस्तियां भी मौजूद रहेंगी –इसलिये किसी तरह का रिस्क नहीं लिया जा सकता।
कल हम लोग वैक्सीन के इस्तेमाल के लिये विभिन्न देशों की अपनी अपनी प्राथमिकताओं की बात कर रहे थे --- चीन ने भी यह निर्णय़ लिया है कि इसी हफ्ते से उन दो लाख के करीब लोगों की वैक्सीन लगा दिया जाये जिन्हें चीनी नेशनल डे समारोह के कार्यक्रम में भाग लेना है।
ये वैक्सीन बनते कैसे हैं ?
मुख्यतः इस तरह का वैक्सीन तैयार करने के लिये वायरस को मुर्गी के अंडे में डाला जाता है और कुछ दिनों पश्चात उस के अंदर से तरल पदार्थ निकाल कर उसे शूद्ध कर लिया जाता है।The main method is by injecting seed virus into embryonic chicken eggs and harvesting the fluid after several days and purifying it.
वैसे तो वैक्सीन बनाने की दो विधियां हैं--- 90प्रतिशत से भी ज़्यादा इंफ्लूऐंजा वैक्सीन इनऐक्टिवेटिड वैक्सीन ( “inactivated vaccines”) होते हैं –इस का मतलब यह है कि इस तरह का वैक्सीन मृत वायरस से तैयार होता है।
दूसरे तरह के वैक्सीन होते हैं लाइव-एटैनूएटेड ( “live attenuated vaccines) जिन्हें ऐसी एनफ्लुएंजा वॉयरस से बनाया जाता है जो कमज़ोर पड़ी होती है लेकिन मृत नहीं होती।
स्वाईन-फ्लू के तीस तरह के वैक्सीन
लगभग तीस तरह के वैक्सीन तैयार हो रहे हैं। जैसा कि पहले ही कहा गया है कि अधिकतर तो इनऐक्टिवेटिड वैक्सीन ही होंगे। यह जो तरह तरह के वैक्सीन तैयार हो रहे हैं इन को शुद्ध करने की प्रक्रिया अलग अलग है और कुछ में एक एडिटिव ( जिसे एडजुवेंट भी कहा जाता है) भी डाला जाता है ।इस एडजुवेंट के रहने से वैक्सीन के द्वारा शरीर में ऐंटीबाडीज़ तैयार करने की शक्ति बढ़ जाती है और इसे किल्ड-वैक्सीन ( killed vaccines) में डाला जाता है।
वैक्सीन का दाम
इस वैक्सीन को बनाने वाली कंपनियां विभिन्न देशों के लिये अलग अलग दाम तय करेंगी। अमीर मुल्कों को इस की एक खुराक के लिये 10 से 20 यूएस डालर खर्च करने होंगे जब कि मध्यम वर्गीय देशों को इस का आधा दाम ही भरना होगा। और गरीब मुल्कों को तो उस से भी आधी कीमत में ये वैक्सीन उपलब्ध हो जायेंगे।इस में तो कोई शक ही नहीं कि किसी देश के भी सभी लोगों को यह वैक्सीन लग नहीं पायेगा। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि जनता इस वैक्सीन से हिप्नोटाईज़ ही हो जाये।
वैक्सीन के अलावा भी बहुत सी ऐसी सावधानियां भी तो हैं जिन के द्वारा इस बीमारी से बचा जा सकता है ---जैसे कि लोगों द्वारा आपस में मिलते समय उपर्युक्त दूरी बनाये ( किस को मिस करने का मशवरा !) रखना, किसी एरिया में जब यह ज़्यादा फैल रहा हो तो वहां के स्कूल बंद कर देना, ज़्यादा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से गुरेज करना, ऐंटीबॉयोटिक दवाईयां और अपनी साफ़-सफ़ाई का पूरा पूरा ध्यान रखना।
किसी भी देश की सारी जनता को यह वैक्सीन दो बार लगाया जा सके, यह अभी तो बिल्कुल असंभव सी बात है।
संबंधित पोस्टें
स्वाईन-फ्लू से बचाव ---लंबा-चौड़ा लफड़ा काहे के लिये ?
स्वाईन-फ्लू ---ये आंकड़े भी ना !!
स्वाईन-फ्लू ---क्यों सब मास्क लगा कर घूम रहे हैं ?
Technorati Tags: स्वाईन-फ्लू
बहुत अच्छी जानकारी है धन्यवाद्
जवाब देंहटाएंबहुत ख़ूब !
जवाब देंहटाएंअच्छी जानकारी !!
जवाब देंहटाएंजननांग दाद से ठीक अधिक से अधिक 5 साल पहले मैं इस घातक दाद वायरस के साथ दर्द में था, कुछ महीने पहले, जब मैं इंटरनेट सर्फिंग कर रहा था, मैं कैसे वह दुनिया भर में विभिंन रोगों के लोगों का एक बहुत इलाज किया गया है की कुछ गवाही भर में आया इन लोगों को डॉ हसन ई मेल drhassanherbscure@gmail.com दिया, और हमें सलाह दी कि उसे किसी भी समस्या के बारे में संपर्क करें वह मुझे कुछ घंटों के बाद एक जवाब दिया, और उसने मुझे प्रक्रिया बताया, उसने मुझे बताया कि वह मुझे कूरियर प्रसव के माध्यम से अपने मजबूत हर्बल तरल दवा के कुछ भेज देंगे सर्विस, जो मैं 21 दिनों के बाद 21 दिनों के लिए ले जाएगा, मैं पूरी तरह से ठीक हो जाएगा . मैं उसे लिखता हूं और उसकी जड़ी-बूटियों के बारे में कुछ पूछताछ करता हूं और मैंने जड़ी-बूटियों के लिए अनुरोध किया, मुझे डॉ से हर्बल दवा मिली । 3 दिनों के संचार के बाद हसन । मैंने हर्बल दवा का उपयोग करना शुरू कर दिया जो मुझे डॉ हसन से मिली और 14 दिनों के बाद मैंने परिवर्तन देखना शुरू कर दिया, मैं। जब मैंने इन बदलावों को देखा, तो मैंने इस महान डॉक्टर से संपर्क किया। और मैंने उसे इसके बारे में बताया, उसने मुझे अस्पताल जाने के लिए कहा और मैं देख रहा हूं कि अगर वायरस अभी भी है, मैं अस्पताल गया और मेरा परीक्षण नकारात्मक था । मैं दाद से पूरी तरह मुक्त था, मैं दर्द और इस शर्मनाक वायरस से बचाया गया है । कृपया, आप एचपीवी, कैंसर, एएलएस, एचआईवी/एड्स, PILES, INफर्टिलिटी, नीचे ईमेल के साथ हर समस्या के लिए डॉ हसन से संपर्क कर सकते हैं: " और उसे whats-app पर लिखें..: drhassanherbscure@gmail.com । . वाट्सएप/कॉल: +2349032582239
जवाब देंहटाएं