शुक्रवार, 4 सितंबर 2009

भारत ने किया हैजा-रिवार्ड घोषित

अभी अभी मैं बीबीसी न्यूज़ की साइट देख रहा था --जब मैंने इस तरह की खबर का शीर्षक देखा तो मुझे भी जानने की बहुत उत्सुकता हुई कि यह कैसा रिवार्ड। लिंक पर क्लिक करने पर पता चला कि उड़ीसा के कालाहांडी़ जिले में हैजे के तीन केस मिलने के बाद उड़ीसा के स्वास्थ्य-मंत्री द्वारा यह रिवार्ड घोषित किया गया है।
अब हैजे के किसी मरीज की जानकारी देने वाले को 200 रूपये का इनाम मिलेगा और जो हैजे का मरीज ठीक हो कर अस्पताल से घर जायेगा उसे लौटते हुये कुछ कपड़े एवं 200 रूपये दिये जायेंगे।
इस समाचार को स्वयं पढ़ने के लिये यहां क्लिक करिये।

इस नगद इनाम को देने का कारण यह बताया जा रहा है कि दूर-दराज में रहने वाले लोग इस बीमारी से ग्रस्त होते हुये भी यह समझते रहते हैं कि उन्हें भगवान द्वारा किसी कर्म की सज़ा दी जा रही है और इन सब धारणाओं के रहते वे अस्पताल नहीं आते।