गुरुवार, 30 जून 2022

2 घंटे का श्रम, 10 घंटे आराम

जी हां, ऐसा ही हुआ अपने साथ इस गुज़रे एतवार के दिन ...२ घंटे चल तो लिया ..लेकिन उस के बाद घुटनों की ऐसी हालत हो गई कि अगले १० घंटे  करने के बाद ही वे सामान्य चलने के क़ाबिल हो पाए...और देखा जाए तो यह कोई ऐसा वैसा श्रम भी तो नहीं ...खैर, १० किलोमीटर चलना हो गया...इस के लिए भी मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं ...

दरअसल उस दिन सुबह मेरा इतना लंबा टहलने का कोई पहले से कोई मंसूबा था नहीं ...अचानक दो मिनट में लिया गया फैसला था...क्योंकि न तो मैंने कोई वॉकिंग शूज़ ही पहने हुए थे ...मैंने एक रेन-वियर टाइप के जूते पहने हुए थे ...उन को पहने हुए चलना वैसे भी उतना सुविधाजनक होता नहीं जितना ऐसी लंबी वॉक के लिए जूतों को होना चाहिए...खैर, जब बंदे पर कोई खुमारी चढ़ी हो तो फिर उसे उतारने के लिए जूते कहां आड़े आ सकते हैं...

जी हां, उस दिन मौका था ...वलसाड़ के तीथल बीच पर ५, १० और २१ किलोमीटर की मेराथन आयोजित की गई थी ...मैंने कभी किसी मेराथन में हिस्सा नहीं लिया अभी तक ..लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता ..हो भी कैसे, क्योंकि चपटे पैर (फ्लैट-फुट) की वजह से मेरे घुटनों की हालत मुझे इस तरह के शौक पूरा करने की इजाजत ही नहीं देते...हां, प्रभु की कृपा से चलने-फिरने के लिए घुटने चल रहे हैं...यही बड़ी बात है ...चलने के बाद उन्हें आराम भी करवाना बहुत ज़रूरी होता है ...




उस दिन भी ऐसा ही हुआ....सुबह सुबह दो घंटे मैंने चल तो लिया....लेकिन घुटनों की हालत ऐसी हो गई कि एक बार तो लगा कि कहीं ये हमेशा के लिए तो बरबाद नहीं हो गए...घर पहुंच कर वॉश-रूम तक जाना भी दूभर हो गया....एक बार तो लगा कि मैंने यह पंगा लिया ही क्यों...अपनी उम्र का नहीं तो कम से कम घुटनों का ही ख्याल कर लेता...खैर, ये सब ख्याल इवेंट के बाद में ही आ रहे थे ...शुक्र है ...

और जहां तक उम्र की बात है ...उस दिन मै जब बीच में गया तो मेरा मेराथन में भाग लेने का कोई इरादा था ही नहीं ...मुझे तो बस कुदरत का नज़ारा लेना था और तीथल बीच पर स्थित स्वामीनारायण मंदिर में एक-दो घंटे बिताने थे ...मैंने पहले भी किसी पोस्ट में लिखा था कि वलसाड़ का तीथल बीच बहुत ही सुंदर है ...साथ ही बहुत साफ़ भी है ...अच्छा लगता है वहां जाकर ..जैसा इंसान अपने आप को भूलने पर मजबूर हो जाता है ..कभी मौका मिले तो ज़रूर हो कर आइए...ज़्यादा दूर नहीं है ...बंबई और बड़ोदा के लगभग बीच में ही है ...दोनों जगहों से तीन घंटे की दूरी पर है ....और सूरत से एक घंटा लगता है ट्रेन में ...बंबई से अपनी गाड़ी में जाएं तो भी इतना वक्त तो लगता ही है ..

लेकिन मुझे तो छुक छुक गाड़ी में ही बैठ कर ही मज़ा आता है ...ठीक है ...कोयले से चलने वाले स्टीम इंजन की छुक छुक अब नहीं सुनने को मिलती लेकिन ट्रेनों से जुड़ी बचपन की सभी यादें तो ताज़ा हो जाती हैं ....गाड़ी में सफर करते वक्त ..कैसे हम लोग गाड़ी चलने से एक घंटे पहले ही अमृतसर स्टेशन के प्लटेफार्म नंबर एक पर अपने साथ लेकर जा कर बड़े बड़े लोहे के ट्रंक के ऊपर बैठ कर पूरी-आले का आनंद लेते, चंदामामा भी खरीद लेते और ५ रूपये वाला स्कूटर भी ..और ज़्यादा वक्त ट्रंक पर टिक नहीं पाते तो साथ ही पडे बड़े से बिस्तरबंद पर मस्ती करने लगते ....और हां, साथ में पड़ी पानी से भरी सुराही का ख्याल ज़रूर कर लेते जिसे उसी वक्त स्टेशन के बाहर से खरीदा जाता ..शायद यही कोई चार पांच रूपये में ....सच में बहुत मज़े थे उन दिनों के भी ...अब जिन लोगों ने वे दिन जिए हों उन के लिए हिंदी इंगलिश में निबंध लिखना क्या मुश्किल होगा ...Scene at the Railway Station! 

हां, तो उस दिन सुबह जब सवा छः बजे के करीब १० किलोमीटर की मेराथन शुरू होनी थी ...इस में भाग लेने वाले सभी पूरी तैयारी में थे...उस इवेंट की टी-शर्ट पहनी हुई थी ...साथ में अपनी आई-डी का स्टिकर भी लगाया हुया था...और जहां तक उम्र की बात है ...मेरे से भी बड़ी बड़ी उम्र के और मुझ से भी ज़्यादा खाते-पीते लोग (पंजाबी में भारी भरकम नहीं कहते, खाते पीते लोग कहते हैं...इसलिए मुझे पंजाबी ज़ुबान बहुत अच्छी लगती है ...😎)...बस, जैसे ही उस दिन धोल-धमाके साथ उस मेराथन का आगाज़ हुआ...मुझे भी ख्याल आया कि ठीक है ये लोग इस इवेंट में भाग ले रहे हैं, बीच ही थोड़े न खरीद ले रहे हैं...यह तो सब के लिेए खुला है ....मुझे भी चलना चाहिए....अपनी स्पीड से ही सही ...उसी वक्त मुझे अपने साथी डाक्टर राज कुमार की लिखी किताब का ख्याल आया ...Run at your pace! वह ब्लॉग भी लिखते हैं ..उन के कुछ ब्लॉग्स का लिंक यह रहा ... डा राज कुमार का ब्लाग  और एक यह भी है ...




जैसे ही उस मेराथान का काफिला स्टार्टिंग-प्वाईंट से रवाना हुआ...मैंने भी चलना शुरू कर दिया....एक तो समंदर का वह किनारा इतना साफ सुथरा और रमनीक है कि किसी का भी मन वहां पर ज़्यादा से ज़्यादा वक्त बिताने को मचल जाए...मैंने चलना शुरू किया कि ठीक है चलते हैं, जितना हो सकेगा...ठीक है ...मैंने कौन सा किसी मेडल के लिए आया हूं ...मेरी उम्र तक पहुंचते पहुंचते इन सब मेडलों वेडलों की तृष्णा शांत हो जानी चाहिए...क्योंकि यह वह वक्त है जब बाहरी मेडलों की बजाए...खुद को मेडल देने का वक्त होता है ...और कोई पीठ थपथपाए न सही, अपनी पीठ खुद ही थपथपानी होती है ....है कि नहीं...

तो जनाब ...मैं भी चलता गया...मेरा भी पहला अनुभव था इस तरह से इतना लंबा बीच पर चलने का ...लेकिन मैंने मोबाइल पर अपने पसंद के हिंदी फिल्मी गीत चलाए हुए थे ...इसलिए वक्त आराम से कट रहा था...एक एक किलोमीटर पर मेराथान आर्गेनाइज़ करने वालों की तरफ़ से पानी के, नींबू पानी या अन्य किसी तरह की मदद के लिए स्टॉल लगे हुए थे ....मैं तो वहां नहीं गया...क्योंकि मैं तो अपनी मन की मौज के लिए चल रहा था...



कुछ बातें जो उस दिन इतना चलते चलते महसूस हुई वह यह कि कुदरत के साथ रहना कभी बोर नहीं करता....हमें कुदरत के अलग अलग रंगों का आनंद लूटने का मौका मिलता है ... जैसे ही रोशनी घटती-बढ़ती है, सारा नज़ारा ही बदल जाता है ...रेत पर तरह तरह के डिज़ाईन, किनारे पर पड़े छोटे छोेटे पत्थर जिन्हें उठाने की इच्छा नहीं होती कि इन को भी इन के साथियों का साथ भाता होगा, क्या करेंगे इन्हें उठा कर घर के किसी कोने में रख कर ....और भी कईं मंज़र ऐसे दिखते हैं जो पहले कभी नहीं देखे होते ...

चलिए, मैं लगभग एक घंटे में पांच किलोमीटर चल कर उस यू-प्वाईंट तक पहुंच गया जहां से मेराथन के प्रतिभागियों को अपने टैग को स्कैन करवा के वापिस लौटना था ...मुझे तो ऐसे किसी झंझट में पड़ने की ज़रुरत ही न थी ...मैंने भी वहां से यू-टर्न ले लिया...घुटनों की वजह से थोडा़ महसूस हो रहा था ...बीच बीच में यह भी लगा शुरुआत मेंं कि घुटने जितना शुरूआत में थके-मांदे से लग रहे थे, एक दो किलोमीटर चलने के बाद घुटने के उस थकेलेपन में सुधार ही हुआ था ...




यहां कुछ ड्रिंक्स बिक रहे थे ...

और हां, उस दिन बीच पर दो गाएं भी दिखीं...

यूं ही कट जाएगा सफ़र साथ चलने से ...

कुदरत के पास जाते हैं तो हर बार उस का नया ही रूप देखने को मिलता है, जैसे वह कोई राज़ की बात हम से साझा करने की फ़िराक में हो ...

रेत की अपनी दुनिया है, अपने राज़ हैं....

लेकिन पूरा दस किलोमीटर चलने के बाद घुटनों की जो हालत हुई वह तो मैं पहले ही दर्ज कर चुका हूं ...खैर, वापिस लौटने पर देखा कि वहां जश्न का माहौल है ...कुछ लोग गरबा नृत्य करने में मस्त थे और मैं यह सोचने में व्यस्त था कि क्या इन के शरीर में अभी भी इतनी ताकत बची हुई है कि इन से यह सब हो पा रहा है ......किसी से पूछा तो उसने ज्ञान बांटा कि कुछ हासिल करने की जब खुशी होती है तो इंसान कुछ भी कर सकता है ... बात तो पते की लगी। 

दो घंटे के ऊपर पांच सात मिनट लगे मुझे भी दस किलोमीटर की पैदल यात्रा पूरी करने में 

जो भी हो, उस दिन इतना चल कर अच्छा तो लगा ....वह कहते हैं न अपने लिए ही सही ...एक हिस्ट्री बन जाती है कि फलां फलां दिन मैं इतना चला था ...और इस तरह की हिस्ट्री की शीटें ही हैं जो कभी हमें प्रेरित करती हैं, कभी खुश करती हैं ....कभी फिर कुछ नया करने के लिए उकसाती हैं, जो भी है कुछ न कुछ तो नयापन बना रहना ही चाहिए...वरना ज़िंदगी है ही क्या....कुछ उमंग, कोई उत्साह, कोई छोटा मोटा ही सही लेकिन एडवेंचर ....कुछ तो हो यार जिसे ज़िंदगी कहा जा सके ...

और हां, घुटनों को आराम देने के लिए अगले दिन छुट्टी लेनी पड़ी ....खुद पर हंसी भी आ रही थी ....वैसे भी किसी दूसरे की बजाए अपने ऊपर हंसना कितना आसां है, कितना सुखद है....यह हम सब जानते ज़रूर हैं, दिल में कबूलते भी हैं ......लेकिन बस अपनी बेवकूफियों पर हंसते कम ही हैं...और दूसरों के सामने तो बिल्कुल नहीं और लिख कर कबूलना तो बहुत दूर की बात है ....इत्मीनान रखिए....कुछ नहीं होगा...किसी को हमारी ज़िंदगी से कुछ लेना देना नहीं है, हमें अपने जीने का अंदाज़ खुद तय करना पड़ता है ....जिसे मैं भी थोड़ा सीखने की कोशिश में लगा तो हूं ...

बंबई में बरसात हो रही है, ऐसे वक्त में रिमझिम बरसात वाला कोई गीत सुनते हैं ... 

बुधवार, 29 जून 2022

ब्लॉगिंग करते करते जब बीच में रुकावट आ जाती है ...

कुछ नहीं, रुक जाते हैं, तो क्या, कोई बात नहीं...लिखना, पढ़ना भी कोई मशीनी काम तो है नहीं कि आरा मशीन की तरह बस लगातार चलते ही रहना है ...कभी कभी छुट्टी लेने का मन भी तो सब का करता ही है ....

इस बार भी मेरे साथ ऐसा ही हुआ..आज दो महीने बाद कोई पोस्ट लिख रहा हूं ...बस ऐसे ही मन ही नहीं किया...बीच में दो एक बार लिखा भी ...अभी देखा वह ड्रॉफ्ट भी पड़ा हुआ है ..लेकिन उसे मुकम्मल करने की इच्छा ही नहीं हुई...इन दिनों बीच बीच में कभी कुछ दोस्त बराबर पूछते रहते हैं कि क्यों भई, लिखना क्यों बंद है ....लिखते रहा करो, जो काम दिल को अच्छा लगे, करते रहना चाहिए...उन की इस तरह की बातें सही रास्ता दिखाने का काम करती हैं...

दरअसल बात यह है कि लिखने वालों के पास लिखने के लिए इतना कुछ रहता है कि कईं बार उकता से जाते हैं ..क्या लिखें और क्या छोड़ें...सब कुछ तो दर्ज कर देना ज़रूरी है ..हकीकत में देखा जाए तो सब कुछ हम दर्ज ही कहां कर पाते हैं...वह बहुत हिम्मत वालों का काम है ..हम तो बस समंदर के किनारे पर बैठ कर उस की मौजों का आनंद लेने वालों में हैं....उस की लहरों के साथ जा कर खेलना हम कहां कर पाते हैं, उस की गहराई को टोह लेना तो बहुत दूर की बात है ...इसलिए अपना लेखन भी सतही ही रहता है ....

इन दो महीनों में मैंने बहुत सी किताबों के पन्ने पलटे...सच में पटले ...क्योंकि मुझ में इतना सब्र नहीं है कि मैं किसी किताब को पूरा पढ़ सकूं...कुछ न कुछ नया ज़रूर पढ़ता हूं ...जो अच्छा लगता है उसे थोड़ा ज़्यादा पढ़ता हूं ...और जो ठीक ठाक लगता है उसे सोते वक्त नींद की गोली की तरह उठा कर जैसे ही पांच दस मिनट पढ़ता हूं, नींद घेर लेती है .. हा हा हा हा हा..सच में ऐसा ही होता है ..

लेकिन इन किताबों की दुनिया भी है बड़ी अजीबोगरीब...एक से बढ़ कर एक लोग हैं लिखने वाले ...आज सुबह जब मैं उठा तो सुस्ती सी छाई हुई थी...मैंने कल खरीदी कुलदीप नैयर साहब की आत्मकथा बिआउंड लाईन्स (Beyond the Lines- in English) जैसे ही उठाई तो एक आधा घंटा कैसे बीत गया पता ही नहीं चला...जो लोग दिल से लिखते हैं, सच लिखते हैं...उन्हें कोई दावा नहीं करना पड़ता, एक आधा पन्ना पढ़ते ही पता चल जाता है ...पढ़ने वाला उन का दुःख-सुख भी महसूस कर लेता है ....

दिन भर में हम इतना कुछ देखते हैं, महसूस करते हैं....हमारे अंदर तरह तरह के अहसास पैदा होते हैं ...नए नए नज़ारे दिखते हैं...कितनी तस्वीरें हम खींचते हैं ...नई जगह से गुज़रते हैं तो कुछ नया दिखता है ...असमंजस में पड़ जाते हैं कि यह क्या हम इसे देखने से कैसे चूक गए...दो तीन दिन पहले मुझे यही ख्याल आ रहा था कि देखा जाए तो ज़िंदगी है ही क्या...बस सुबह उठना, खाना, पीना, कमाई करना, लंबी तान कर सो जाना ....लेकिन इस के साथ हर रोज़ कुछ तो ऐसा हो कि ज़िंदगी में ज़िंदादिली बनी रहे ...अपनी पसंद का कोई गीत ही सुनने का मौका मिल जाए...कोई अच्छी किताब मिल जाए, अपनी किसी पुराने शौक को ज़िंदा रखने का बहाना ही मिल जाए....कोई नया फूल, कोई नया पौधा...कोई नदी, झरना, समंदर ...कुछ तो हर दिन नया हो ....शायद तभी ज़िंदगी सार्थक है ...कोई काम छोटा नहीं है, कोई काम बड़ा नहीं है ...जो भी काम कर रहे हैं उस में फ़ख़्र महसूस करें ...

हां, दो दिन पहले मैं एक पुल के ऊपर से गुज़र रहा था, बादल छाए हुए थे ...मैंने वहीं खड़ा हो कर शेल्फी लेने लग गया....बहुत अच्छा लगा ...एक छोटा सा आठ-दस का बच्चा साईकिल चलाता हुआ उधर से गुज़रा ...मैंने उसे हंसते हुए कहा ...शेल्फी शेल्फी....वह भी हंसने लगा ....जब भी आप किसी को देख कर हंसते हैं न तो आप को हंसी वापिस मिलती ही है ..बस, इस के लिए इस बात की परवाह छोड़नी पडेगी कि यार, हम पहले कैसे हंस दें, कोई कहीं यह तो न समझ लेगा कि यह तो सरका हुआ है ...या अगर किसी के साथ हंस कर बात कर लेंगे तो कोई पता नहीं क्या फायदा उठा लेगा मेरा......निश्चिंत रहिए...कुछ नहीं होगा....बस, हंसते-मुस्कुराते ज़िंदगी अच्छी कट जाती है ...जिसे भी मिलें उस के लिए दुआ किया करें कि ईश्वर, अल्ला, गॉड अपने हर बंदे को ऐसे खुशनुमा हालात दे कि उन की ज़िंदगी मुस्कुराहटों से भरी रहे ...

और एक बात यह भी है कि जो लिखने वाले हैं न यह जो ब्लॉग-व्लॉग या कुछ भी उन के लिए लिखते रहना इसलिए भी ज़रूरी है कि अगर वे कुछ दिन हफ्ते, महीने नहीं लिखते तो फिर लिखने का मन ही नहीं करता ...सच बात है बिल्कुल ...अगर ब्लॉग नहीं लिखते तो सारा दिन बिन बुलाए दर्जनों वॉट्सएप ग्रुपों में तांक-झांक करते रहेंगे ....बिन मांगा ज्ञान बांटते रहेंगे ....कोई जवाब दे न दे, पोस्टें दनादन डालते रहेंगे ....अपनी इज़्ज़त का कुछ ख्याल नहीं ...हम लोग बचपन में देखा करते थे कि जिस रिश्तेदार को एक दो बार चिट्ठी लिखी जाती थी और वह किसी भी कारण से जवाब नहीं देता था तो फिर उस से खतोकिताबत बंद ही हो जाती थी ...इसलिए जिस ग्रुप में कोई सुने न और अपनी सुनाई न तो उस से भी किनारा कर लेना ही मुनासिब है ..मुझे तो यही लगता है ...स्कूल-कॉलेज वाले ग्रुपों का भी कुछ कुछ यही हाल है ...



पिछले दिनों एक ख्याल यह भी आ रहा था जब मैं एक बहुत पुराने बरगद के पेड़ के नीचे फोटो खिंचवा रहा था कि अगर हमें अपने कद का सही जायज़ा लेना हो तो इसी तरह के दरख्त के नीचे खडे़ होकर ही यह संभव हो सकता है, अपनी तुच्छता का अहसास करना हो तो किसी पहाड़ के पास जाना चाहिए और अपने अंदर-बाहर के शोर शराबे से निजात हासिल करनी हो तो समंदर की खामोशी से ही कुछ सीख लेना चाहिए...क़ुदरत का हर क़ायदा कुछ सिखा रहा है लेकिन अगर हमें फ़ुर्सत तो हो कुछ सीखने की ...यह जो बातें मैंने पिछली तीन चार पंक्तियों में लिखी हैं, मैं वैसा लिख नहीं पाया हूं जैसा सोच रहा था ...जैसे विचार आ रहे थे ...खैर, कोई बात नहीं ..जितना लिखा गया, उतना ही मुबारक है ...दो महीने बाद 😬......लेकिन फिर भी रूकावट के लिए खेद तो है ही ....