आज से ठीक २० वर्ष पहले जब मैंने सिद्ध समाधि योग का प्रोग्राम किया...इन के एडवांस्ड रेज़िडेंशियल प्रोग्रामों में भाग लिया तो इन के सुपर मेमोरी प्रोग्राम के बारे में पता चला कि किस तरह से एक संतुलित जीवनशैली के बलबूते ये स्कूली बच्चों की यादाश्त को बहुत ही ज़्यादा सुधार देते हैं.....यह कार्यक्रम बहुत सुंदर था.....स्कूली बच्चों के स्कोर बढ़ाने के लिए इसे खूब इस्तेमाल किया गया...सब कुछ वैज्ञानिक ढंग से...बच्चों में योग, प्राणायाम् और ध्यान के द्वारा उन की यादाश्त बढ़ती देखी मैंने इस संस्था में।
फिर कुछ समय बाद देखा कि कुछ तरह के कमर्शियल लोग भी इस प्रोफैशन में आ गए......इन के विज्ञापन तो आप लोगों ने अखबारों में भी देखे ही होंगे ......और फिर हिंदी के अखबारों के वे विज्ञापन कि बच्चों को ये सिरिप पिला दें तो उन की यादाश्त इतनी ज़्यादा बढ़ जाएगी.........उस तरह की सारी बकवास से आप वाकिफ़ ही हैं।
चलिए, ये तो बातें होती रहेंगी लेकिन आज सुबह जब मैंने आज का टाइम्स ऑफ इंडिया देखा तो उस में एक न्यूज़-रिपोर्ट थी एक जैन साधु के बारे में.... ये २४ वर्ष के हैं जिन का नाम है.. मुनिश्री अजीतचंद्रा सागर जी...और आने वाले रविवार को बंबई के एक स्टेडियम में यह दर्शकों के ५०० प्रश्न लेंगे.....ये पांच सौ के पांच सौ प्रश्न याद कर लेंगे और फिर उन्हें बढ़ते या घटते क्रम में जैसा भी कोई चाहे ये उन सभी प्रश्नों के उत्तर देंगे। है कि नहीं, दांत के तले अंगुली दबाने वाली बात......मुझे भी ऐसा ही लगा।
यह इवेंट सरस्वती साधना रिसर्च फाउंडेशन आयोजित कर रही है।
इतना ही नहीं, जब वे सारे ५०० प्रश्न सुन लेंगे तो कोई श्रोता अगर बीच ही में कह देगा कि आप प्रश्न नंबर ६३ को रिपीट करें और उस का जवाब बताएं ...तो वह भी काम करेंगे।
कुछ इंगलिश में लिखता हूं जो पेपर में लिखा था.....अच्छा लगा था पढ़ कर....
The 'Shatavdhan' or 100-question challenge is a remarkable achievement in itself. The challenger must recall 100 questions posed by onlookers, and repeat the questions and answers in ascending and descending order: When the audience calls out a random number, say 21, he must remember the question against that number. Sunday's challenge involves 500questions, so the effort is five-fold.
The previous such challenge of 1,000 questions is believed to have been accomplished by another jain monk, Muni Sunder Suriswarji Maharaj Saheb, in the court of Raja Bhoj 500 years ago. He had earned the title of 'Sahastravdhani'.
और एक बात आप इन से केवल जैन धर्म से ही संबंधित सवाल नहीं पूछ सकते, बल्कि आप जटिल से जटिल अंकगणित और इतिहास के प्रश्न भी पूछ सकते हैं।
कितनी हैरान करनी बात है ना.......हो भी क्यों नहीं. दरअसल जैन धर्म दुनिया के सर्वश्रेष्ठ धर्मों में से है जो पूरी तरह से वैज्ञानिक जीवनशैली पर आधारित है..इन का सब कुछ संतुलन में रहता है....खानपान, विचार, आचार-व्यवहार.....इन की साधना........शायद इस सब का ही यह परिणाम होता होगा कि जैन साधु इस तरह की हैरतअंगेज सिद्धियां प्राप्त कर लेते हैं........सही तरह से जैन धर्म को मानने वालों से मैं हमेशा बेहद प्रभावित रहा हूं ..इन की बोलचाल...व्यवहार, सहज ही अपनी ओर आकृष्ट कर लेता है.....आप ने नोटिस किया होगा िक मैं जैन सरनेम की बात नहीं कर रहा हूं .....मैं उन लोगों की बात कर रहा हूं जो जैन हैं और जैन धर्म की मर्यादा में रहते हुए अपना जीवनयापन करते हैं........
मुझे भी रविवार का इंतज़ार है, कोई न कोई चैनल वाला तो इस इवैंट को दिखाएगा ही.....
वैसे मेरे विचार में आप ने मेरी बात तो सुन ली, अगर आप ओरिजनल खबर भी पढ़ना चाहें तो इस लिंक पर क्लिक कर के पढ़ सकते हैं.... Jain monk to recall 500 questions by audience.
फिर कुछ समय बाद देखा कि कुछ तरह के कमर्शियल लोग भी इस प्रोफैशन में आ गए......इन के विज्ञापन तो आप लोगों ने अखबारों में भी देखे ही होंगे ......और फिर हिंदी के अखबारों के वे विज्ञापन कि बच्चों को ये सिरिप पिला दें तो उन की यादाश्त इतनी ज़्यादा बढ़ जाएगी.........उस तरह की सारी बकवास से आप वाकिफ़ ही हैं।
चलिए, ये तो बातें होती रहेंगी लेकिन आज सुबह जब मैंने आज का टाइम्स ऑफ इंडिया देखा तो उस में एक न्यूज़-रिपोर्ट थी एक जैन साधु के बारे में.... ये २४ वर्ष के हैं जिन का नाम है.. मुनिश्री अजीतचंद्रा सागर जी...और आने वाले रविवार को बंबई के एक स्टेडियम में यह दर्शकों के ५०० प्रश्न लेंगे.....ये पांच सौ के पांच सौ प्रश्न याद कर लेंगे और फिर उन्हें बढ़ते या घटते क्रम में जैसा भी कोई चाहे ये उन सभी प्रश्नों के उत्तर देंगे। है कि नहीं, दांत के तले अंगुली दबाने वाली बात......मुझे भी ऐसा ही लगा।
यह इवेंट सरस्वती साधना रिसर्च फाउंडेशन आयोजित कर रही है।
इतना ही नहीं, जब वे सारे ५०० प्रश्न सुन लेंगे तो कोई श्रोता अगर बीच ही में कह देगा कि आप प्रश्न नंबर ६३ को रिपीट करें और उस का जवाब बताएं ...तो वह भी काम करेंगे।
कुछ इंगलिश में लिखता हूं जो पेपर में लिखा था.....अच्छा लगा था पढ़ कर....
The 'Shatavdhan' or 100-question challenge is a remarkable achievement in itself. The challenger must recall 100 questions posed by onlookers, and repeat the questions and answers in ascending and descending order: When the audience calls out a random number, say 21, he must remember the question against that number. Sunday's challenge involves 500questions, so the effort is five-fold.
The previous such challenge of 1,000 questions is believed to have been accomplished by another jain monk, Muni Sunder Suriswarji Maharaj Saheb, in the court of Raja Bhoj 500 years ago. He had earned the title of 'Sahastravdhani'.
और एक बात आप इन से केवल जैन धर्म से ही संबंधित सवाल नहीं पूछ सकते, बल्कि आप जटिल से जटिल अंकगणित और इतिहास के प्रश्न भी पूछ सकते हैं।
कितनी हैरान करनी बात है ना.......हो भी क्यों नहीं. दरअसल जैन धर्म दुनिया के सर्वश्रेष्ठ धर्मों में से है जो पूरी तरह से वैज्ञानिक जीवनशैली पर आधारित है..इन का सब कुछ संतुलन में रहता है....खानपान, विचार, आचार-व्यवहार.....इन की साधना........शायद इस सब का ही यह परिणाम होता होगा कि जैन साधु इस तरह की हैरतअंगेज सिद्धियां प्राप्त कर लेते हैं........सही तरह से जैन धर्म को मानने वालों से मैं हमेशा बेहद प्रभावित रहा हूं ..इन की बोलचाल...व्यवहार, सहज ही अपनी ओर आकृष्ट कर लेता है.....आप ने नोटिस किया होगा िक मैं जैन सरनेम की बात नहीं कर रहा हूं .....मैं उन लोगों की बात कर रहा हूं जो जैन हैं और जैन धर्म की मर्यादा में रहते हुए अपना जीवनयापन करते हैं........
मुझे भी रविवार का इंतज़ार है, कोई न कोई चैनल वाला तो इस इवैंट को दिखाएगा ही.....
वैसे मेरे विचार में आप ने मेरी बात तो सुन ली, अगर आप ओरिजनल खबर भी पढ़ना चाहें तो इस लिंक पर क्लिक कर के पढ़ सकते हैं.... Jain monk to recall 500 questions by audience.