सोमवार, 5 मई 2008

आज मौसम बड़ा बेइमान है !!

यकीन मानिये, आज यहां यमुनानगर में मौसम बेहद खुशगवार बना हुया है। पिछले कईं दिनों से चिलचिलाती गर्मी से सब लोग बेहद परेशान थे। लगता है रात में लिखी मेरी उस पोस्ट पखी से लेकर ए.सी तक के सफरनामे वाली पोस्ट ने दुआ का काम किया है। और इस समय बहुत अच्छा लग रहा है.....थोड़ी थोड़ी बूंदाबांदी हो रही है, लगता है सभी पेढ़-पौधे जश्न के mode में हैं......अभी अभी दस मिनट पहले घर में खींची फोटो यहां डाल रहा हूं....इसलिये उन्हें देखने के बाद लिखने को बचता ही कुछ नहीं है। मैं बहुत खुश हूं और मुझे वो वाला गाना याद आ रहा है....आज मौसम बड़ा बेईमान है !!

6 टिप्‍पणियां:

  1. wah wah bin bulayi barsaat mehman si aaye to isse badi khushi kya,dua hi baras rahi hai,wish u enjoy the mausam,hamare yaha ab tak garmi ka samrajya hai.

    जवाब देंहटाएं
  2. wah kya drisay hai......

    sir ek gujaris hai word verification hta den..hindi blogging me abhi spam jaisi koi smsya nhi aap chahe to moderation ok kar sake hain

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत खूब ।
    तो आप मौसम का लुत्फ़ उठा रहे है।

    और गाना भी मौसम के मिजाज का सुनवाने का शुक्रिया। :)

    जवाब देंहटाएं
  4. अच्छा मौसम दिख रहा है, चाय पकोड़ी के साथ मौज लें. शुभकामनाऐं.

    जवाब देंहटाएं
  5. mausam idhar bhi beimaan tha ...isliye light meharbaan thi...par aaj kuch umas aa gayi hai....apni post fir dal de.....

    जवाब देंहटाएं
  6. यकीन मानिये, आपका लेख पढ़ कर यह गाना सुने बिना रहा जा सका...

    जवाब देंहटाएं

इस पोस्ट पर आप के विचार जानने का बेसब्री से इंतज़ार है ...