थोड़ा सा रूमानी हो जायें लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
थोड़ा सा रूमानी हो जायें लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 5 मई 2008

आज मौसम बड़ा बेइमान है !!

यकीन मानिये, आज यहां यमुनानगर में मौसम बेहद खुशगवार बना हुया है। पिछले कईं दिनों से चिलचिलाती गर्मी से सब लोग बेहद परेशान थे। लगता है रात में लिखी मेरी उस पोस्ट पखी से लेकर ए.सी तक के सफरनामे वाली पोस्ट ने दुआ का काम किया है। और इस समय बहुत अच्छा लग रहा है.....थोड़ी थोड़ी बूंदाबांदी हो रही है, लगता है सभी पेढ़-पौधे जश्न के mode में हैं......अभी अभी दस मिनट पहले घर में खींची फोटो यहां डाल रहा हूं....इसलिये उन्हें देखने के बाद लिखने को बचता ही कुछ नहीं है। मैं बहुत खुश हूं और मुझे वो वाला गाना याद आ रहा है....आज मौसम बड़ा बेईमान है !!

रविवार, 23 मार्च 2008

इसे बीस लाख लोग देख-सुन चुके हैं !!

बाहर कहीं पार्क में टहलने की बजाए अभी अभी यू-टयूब पर ही चहलकदमी करते हुये मुझे मेरा एक पसंदीदा गीत मिल गया...लेकिन यह केवल मेरी ही पसंद न थी, यू-टयूब के आंकड़ों से पता चला कि इसे अब तक लगभग बीस लाख लोग देख चुके हैं। मुझे यह गीत इसलिये पसंद है कि मैं इसे जितनी बार भी देखता हूं हर बार यही सोचता हूं कि इतना जबरदस्त डांस भी कोई कर सकता है। और मैं हर बार ऐश्वर्या राय से इतना प्रभावित होता हूं कि यही सोचता हूं कि राय जैसे आर्टिस्ट लोग अगर अपने काम को इतनी लगन से , शिद्दत से, इतनी तन्मयता से, इतने दिल से कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं अपने काम के प्रति यही भावना रख सकते। यह गीत अब थोड़ा पुराना होने लगा है लेकिन जब भी टीवी पर, रेडियो पर बजता है तो मैं सब काम छोड़-छाड़ कर इसे निहारने लगता हूं ........और एक तरफ़ है मेरी कलम से लिखे लेख...जिन्हें आठ घंटे बाद ही मेरे खुद की पढ़ने की इच्छा नहीं होती। तो हमें भी कुछ अद्भुत लेखन के लिये इस गीत के जैसे मास्टर-पीस प्रेरित करते हैं कि नहीं ?........आप को क्या लगता है। वैसे एक बात बता दूं कि मेरे हर पसंदीदा गीत के पीछे कुछ ऐसे ही राज़ छुपे होते हैं जिन्हें कभी कभार मैं आप के साथ बेझिझक बांटता रहूंगा ताकि आप भी मेरी तरह इन से प्रेरित हो सकें। ठीक है, अभी तो इसे सुनिये...............

शनिवार, 22 मार्च 2008

इस फिल्मी जोड़ी के फन को सलाम !

अभी अभी मैं यह मुमताज और राजेश खन्ना पर फिल्माया गया यह गीत टीवी के एक चैनल पर टीवी के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया देख रहा था। कसम से, 0.1% भी आनंद नहीं आया। आप दोनों के ऊपर यह गीत जिस बिंदास अंदाज़ में फिल्माया गया है .....उस की जितनी भी तारीफ की जाये कम है। इसीलिये शायद मैं आप के इस गीत का जबरदस्त फैन हूं। बस, होली के अवसर पर आपसे इतना ही कह कर आप दोनों को बहुत बहुत मुबारकबाद देना चाहता हूं। तुसीं दोवें ग्रेट हो जी, तुहाड़ी जोड़ी ने वी जो फिल्मी दुनिया दी सेवा कीती ऐ, ओह आऊन वालीयां कईं पीडि़यां याद रखन गीयां।

रविवार, 16 मार्च 2008

इक दुश्मन जो दोस्तों से भी प्यारा है !!

रविवार की इस सुस्त सी सुबह में पुराने वाली दुश्मन फिल्म का यह राजेश खन्ना और मुमताज़ पर फिल्माया गया गीत रविवार की इस अल्साई, सुस्ताई को छू-मंतर करने के लिये काफी है ......................यह सुन कर आप एकदम चकाचक न हो जायें तो कहियेगा......................