दो महीने पहले ही GE कंपनी ने एक पाकेट साइज़ अल्ट्रासाउंड को लांच किया है। इस का वज़न केवल एक पांड है। और इसे डाक्टर स्टैथोस्कोप की तरह अपने साथ ही ऱख सकेंगे ताकि ज़रूरत पड़ने पर तुरंत मरीज़ का अल्ट्रासाउंड कर के उस का निदान किया जा सके।
इस से मरीज़ों को भी कितनी सुविधा होगी इस का अंदा़ज़ा वे लोग बेहतर ढंग से लगा पायेंगे जिन्हें अल्ट्रा-साउंड करवाने के लिये दूर दराज़ के गांवों से शहर की तरफ़ भागना पड़ता था ----केवल अल्ट्रासाउंड करवाने के लिये।
अभी मैंने सुना तो नहीं कि यह मशीन यहां पहुंच गई है ---लेकिन अगर बाहर लांच हो गई है तो इधर आने में भी कितना समय लगेगा!!
अच्छी खबर है।
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर जी, अभी तो यह महंगी है, बाद मै सस्ती हो जायेगी, लेकिन भारत मै इस का सही उपयोग कम ओर गलत उपयोग ज्यादा होगा, यानि अब लोग घर बेठे ही देख सकेगे कि पेट मै बच्चा लडका है या लडकी....ओर फ़िर????
जवाब देंहटाएंधन्यवाद इस सुंदर जानकरी के लिये
बढ़िया खबर.
जवाब देंहटाएंअहा । प्रगति ।
जवाब देंहटाएंयकीनन ..अहा प्रगति..!
जवाब देंहटाएंइस देश में PNDT एक्ट के कारण शायद इसे अनुमति न मिले
जवाब देंहटाएं