अब हैजे के किसी मरीज की जानकारी देने वाले को 200 रूपये का इनाम मिलेगा और जो हैजे का मरीज ठीक हो कर अस्पताल से घर जायेगा उसे लौटते हुये कुछ कपड़े एवं 200 रूपये दिये जायेंगे।
इस समाचार को स्वयं पढ़ने के लिये यहां क्लिक करिये।
इस नगद इनाम को देने का कारण यह बताया जा रहा है कि दूर-दराज में रहने वाले लोग इस बीमारी से ग्रस्त होते हुये भी यह समझते रहते हैं कि उन्हें भगवान द्वारा किसी कर्म की सज़ा दी जा रही है और इन सब धारणाओं के रहते वे अस्पताल नहीं आते।
कहीं इससे रोगी और बढ़ ना जायें?
जवाब देंहटाएंउड़ीसा के स्वास्थ्य-मंत्री ने तो एलान कर दिया .. पर क्या अस्पताल में उसका इलाज ढंग से हो पाएगा ?
जवाब देंहटाएंअरे कपडे ओर रुपयो के लिये देखना हजारो केस रोज के निपटाये जायेगे वो भी सिर्फ़ कागजो मै... ओर साल के अन्त मै घोषणा की जाये गी कि इतने करोड रुपये खर्च कर के हम ने राज्य मै हेजे का नामो निशान मिटा दिया...(इसी बहाने गरीबो को टिकाने लगाया जायेगा, किडनी ओर दिल मुफ़त मै)
जवाब देंहटाएंहे ना हम उस्ताद...हम है हिन्दुस्तानी भईया हम है हिदुस्तानी
धन्य हुए ऐसी खबरें सुन कर.
जवाब देंहटाएंअब क्या कहा जाए इस समाचार पर? सभी पहलू हैं। सरकारें काम कर के पहले जनता का विश्वास हासिल करें।
जवाब देंहटाएंवाह !
जवाब देंहटाएंसब कागजी कार्रवाही होगी ..........
सब पैसा खाने की चाल है.....