“यू”?…….यह कहते हुए जज साहब ने मेरी तरफ़ सवालिया नज़रों से देखा…
मैं एक दम हक्का-बक्का…
मुझे क्या पड़ी थी यहां इस वक्त इन की गुफ्तगू में खामखां टांग फ़साने की…
“सर, मैं पंकज शर्मा….” झिझकते-सिमटते हुए बडी़ मुश्किल से मेरी आवाज़ निकली…
अभी भी जज साहब की मेरे बारे में जिज्ञासा शांत न हुई थी कि यह बंदा है कोन जो मेरे चैंबर में मेरे सामने कुर्सी पर बैठा हुआ है …
शायद उन के चेहरे के भाव पढ़ते हुए जज साहब का स्टॉफ कुछ ज़्यादा ही सक्रिय हो गया….उन में से किसी ने मेरा मोबाइल नंबर भी पूछा …और जल्दी जल्दी से नोट कर लिया….
इतने में उन काली वर्दी धारी पांच छः लोगों में से किसी ने अपनी समझदारी दिखाई…”पता भी ले लो ….”
जिसने मेरा फोन नंबर लिखा था मैंने उसे अपना पता भी लिखवा दिया …
यह सारा घटना क्रम बस कुछ लम्हों में मुकम्मल हो गया….
“यू कैन लीव” ….इतने में जज साहब ने मेरी तरफ सरसरी नज़र डालते हुए फरमान जारी किया और मैं उसी वक्त उन के चेंबर से निकल कर बाहर कंपाउंड में आ गया….
दरअसल जब मैं जज साहब के सामने उन के चेंबर में बैठा था तो उन की और उन के स्टॉफ की किसी अहम् मु्द्दे पर गुफ्तगू चल रही थी ….
इतने में जज साहब ने कहा …अभी तो मैंने फलां फलां मुद्दों की स्टडी भी करनी है …मुझे जल्दी पढ़ना है उन के बारे में …
बस, उन दो मुद्दों के नाम सुनने की देर थी कि मैंने भी यह कहते हुए अपनी समझदारी दिखा दी …..जी हां, वह यूसीसी वाला तो …..(मुद्दों के नाम मुझे ठीक से याद नहीं आ रहे इस वक्त ….जहां तक मुझे याद है एक तो कोई यूसीसी था …और दूसरा याद नहीं) ….
अभी मेरी बात, बात भी क्या यार, मेरी आवाज़ मुंह ही में थी कि जज साहब की नज़रें मेरी तरफ़ घूम गई ….और मेरा नाम पता लिख लिया गया और चेंबर से बाहर होने का संकेत दे दिया गया….
हां, मैं उस विशाल से कोर्ट परिसर से बाहर आते वक्त (मुझे नहीं पता वह कौन सी कोर्ट थी, लेकिन कोई बड़ी कोर्ट ही लग रही थी, ईमारत और आंगन की भव्यता से…..)यही सोच रहा था कि बैठे बैठे एक नया पंगा पड़ गया….
फिर मैं सोचने लगा कि एक बात तो अच्छी है कि जज साहब के चेले-चपाटों को मेरे कार्य-स्थळ का पता पूछने का ख्याल नहीं आया…..और अगर यहां से दस-बीस शब्दों की कोई चिट्ठी या कोई अप्रसन्नता भी ये मेरे दफ्तर में भेज देते तो मुझे तो वहां पर उल्टा लटका देते ….फिसड्डी से फिसड्डी बाबू लोगों की सब से उत्तम कार्यदक्षता इसी तरह के मौकों पर ही तो प्रदर्शित होती है ….( व्यक्तिगत अनुभव पर आधारित और यह मेरा पक्का विश्वास भी है) …
फिर अगले ही पल मुझे ख्याल आया कि यार, तू इस बात को इतना भी लाइटली न ले, तेरा पता और मोबाइल नंबर उस स्टॉफ के पास है, उस ने भी जज साहब को अपनी ऐफिसिएंसी का परिचय तो देना है, फोन मेरा उस के पास है, कर लेगा पता मेरे दफ्तर का कहीं से भी …..
उस के बाद ख्याल आया कि कोर्ट-कचहरी के स्टॉफ वैसे ही इतने अस्त व्यस्त होते हैं कि एक पेपर के किनारे लिखा मेरा नाम और पता यह कहां संभाल कर रखेगा….जज साहब ने मुझे बाहर का रास्ता दिखा दिया और मैंने हुक्म मान लिया….बस, बात आई गई हो गई….बात रफा दफा हो गई …
केस-क्लोज़्ड…..
इतने में मैं कोर्ट के गेट के पास आ पहुंचा ….लेकिन मुझे वहां पहुंच अचानक एक ठोकर सी महसूस हुई ….
अरे नहीं यार, कोई ठोकर वोकर नहीं थी, जैसे ही मैंने करवट बदलनी चाही मेरी दुखते हुए घुटनों की वजह से मेरी नींद खुल गई……..और थैंक-गॉड एक परेशान सा करने वाला सपना भी उस के साथ टूट गया….
उठ कर मैं रसोई घर में पानी पीने जा रहा था तो यही सोच रहा था कि मैं अपनी बात ठीक ठाक रख लेता हूं, शायद मुखर भी समझता हूं अपने आप को …….लेकिन फिर भी एक जगह मेरी आवाज़ अभी पूरी बाहर भी न निकली थी कि मुझे बाहर का रस्ता दिखा दिया गया…और तो और, अभी एक दो शब्द मुख से झड़े ही थे कि मेरी तो भई जैसे घिग्घी बंध गई …और वह भी सपने में ……
बिस्तर पर वापिस लेटते वक्त मैं यही सोच रहा था कि यहां तो आवाज़ अभी मुंह से निकली नहीं थी …गनीमत थी ………सच में जो लोग किसी मुद्दे पर आवाज़ निकालते ही नहीं, उठाते हैं, जनमानस की आवाज़ बनते हैं ………..वे किस मिट्टी के बने रहते होंगे…..।
यही सोचते सोचते मैं फिर से नींद की आगोश में कब चला गया…मुझे पता नहीं।
आज कल सुबह नींद बहुत जल्दी खुल जाती है…यही कोई चार बजे के आसपास …अब न तो वह वक्त फिर से सोने का होता है और न ही जागे रहने का….कोई किताब, अखबार या कोई फिल्म देखने लगो तो कुछ ही समय के बाद…यही कोई एक डेढ़ घंटे के बाद…फिर से नींद घेर लेती है …सोने पर फिर आठ बजे के आस पास ही उठ पाता हूं…
आज भी यही हुआ…लेकिन आज दूसरी बात जब सोया तो एक सपना आया…अकसर मैं उसी दिन ही सपना भूल जाता हूं। लेकेिन आज तो मैंने चंद अल्फ़ाज़ में उसे लिख लिया एक नोट-पैड पर…।
हां, तो सपना सुनिए…..मेरे एक साथी हैं डा जय कुमार ..दिल्ली के रहने वाले हैं, कभी कभी जाते हैं, जाने से पहले और वहां से लौटने के बाद खुशी उन के चेहरे पर टपकती है. मैं यह बात कहता हूं तो कहते हैं कि सारी यादें, दोस्त, सारा बचपन-जवानी वहां बीता है…बहुत खुशी होती है वहां जा कर …अपनों के साथ वक्त बिता कर ….
दिल्ली तो मैं भी कुछ समय रहा …और मुझे भी दिल्ली के खान-पान और बेवजह घूमने में बहुत मज़ा आता था।
हां, आज का सपना ऐसे था कि मैं और डा जय कुमार दिल्ली के किसी मेेले में घूम रहे हैं…हां, आगे लिखने से पहले यह तो लिख दूं कि डा जय हर वक्त बहुत जल्दी में रहते हैं, हमेशा…..मैंने बहुत बार समझाने की कोशिश तो की है, लेकिन यह तो संसार की समस्या है कि हम लोग कहां किसी की सुनते हैं….मैं भी कहां सुनता हूं…
हां, हम दोनों उस मेले में घूम रहे हैं जो दिल्ली की सर्दी में ओपन-ग्राउंड में धूप में लगते हैं ….खाना, पीना, नाच, गाना, शॉपिंग …हर किसी के लिए कुछ….हम लोग बस अभी ऐसे ही टहल रहे हैं तो डा जय ने अचानक कहा कि मैं अभी आता हूं…। इतना कहते ही वह वहां से निकल लिए। उन के जाने के बाद मेरी नज़र पास ही के टेबल पर पड़ी …एक मोबाइल वहां पड़ा हुआ था….मैंंने मन ही मन सोचा कि यह बंदा हमेशा जल्दबाजी में रहता है, अभी यह अपना मोबाइल छोड़ कर निकल गया है…खैर, मोबाइल मैंने उठा लिया….अभी मुझे मोबाइल उठाए चंद लम्हे ही हुए होंगे कि मेरा हाथ मेरी पेैंट की जेब पर गया तो मेरा मोबाईल वहां था ही नहीं। और मेेज पर पडे़ इस मोबाइल को उठाते ही मुझे लगा कि यह तो हल्का सा है, यह नहीं है मेरा, इस की पैमाइश और स्क्रीन-कवर भी मेरे फोन जैसा नहीं है। और फिर मुझे लगा कि इस को चार्ज ही कर के देख लूं..बंद पड़ा है…मैंने देखा उस का चार्जिंग पिन तो बीसियो साल पुराना नोकिया के फोन जैसा था…
खैर, मुझे इतना तो लगता रहा कि चलो, डा जय कुमार अपना फोन भूल गया है और मेरा ले गया है…लेकिन यह सिर्फ अपने दिल को समझाने वाली बात थी …क्योंकि ऐसा हुआ ही नहीं था…हां, यह फोन डा जय का था, लेकिन मेरा कहां चला गया था, मुझे नहीं पता था।
ये सब बातें दोस्तो सपने में ही चल रही हैं, जमा-घटा सब कुछ सोते सोते चल रहा है….
हां, अभी मैं इसी इस परेशानी से जूझते हुए डा जय के लौटने का इंतज़ार कर ही रहा था कि थोड़ी दूरी पर एक कुर्सी पर जब नज़र पड़ी तो वहां एक और मोबाईल पडा़ दिखा….और मैंने उसे भी उठा लिया….कि क्या पता किसी दूसरे के हाथ में पड़ जाए, जो इसे उठा कर नौ-दो-ग्यारह हो जाए….हां, यह दूसरा फोन तो तुरंत खुल गया ….और उस पर एक भोजपुरी स्टॉर की तस्वीर लगी हुई थी ….चलिए, यह भी मेरा फोन न था….
मैं फिर सोचने लगा कि ये दोनों फोन तो उस मेले के आर्गेनाईज़र को थमा के आ जाऊं …ताकि जिस के भी हों, उस तक पहुंच जाएं….लेकिन मेरे मन में अपने फोन के बारे में बहुत उलझन हो रही थी…और मैं सपने में ही यही सोच रहा था कि बहुत हो गया इन महंगे फोनों को खरीदने, संभालने का फितूर….बेकार में इन की टेंशन लगी रहती है, अब हो गया न मेरे साथ भी बैठे बिठाए यह कांड…..एक बात विचार आया कि अनांउसमैंट करवा दूं…….लेकिन अगले ही पल दिल से आवाज़ आई क्यों भाई तू रूई में सूईं ढूंढ़ने की कोशिश कर रहा है….खैर, अभी सोए सोए सपना देखता देखते इतना मन बनाया ही था कि अब तो एक दो हज़ार वाला बेसिक फोन ले कर काम चला लूंगा…….और मैं फोन में मेरे डैटा के बारे में बड़ा परेशान था….खैर, वह परेशानी तुरंत खुशी में बदल गई …जब अखबार वाले की घंटी से नींद खुल गई …….और यह देख कर राहत मिली की मेरा फोन तो मेरे पास ही पड़ा चुपचाप चार्ज हो रहा था …..
दोस्तो, जब नींद से उठ गया तो अचानक ध्यान आ गया कि यह क्या,अभी तक किसी फोन की पहचान नहीं …लोग देखते ही ताड़ लेते हैं कि यह आई-फोन है, यह सैमसंग गलैक्सी है …यह फलां है, यह ढिमका है …लेेकिन अपने पास ऐसा कोई हुनर नहीं …बिल्कुल इस बारे में ज्ञान शून्य है….
फिर ख्याल आया कि फोन ही क्यों, तेरा तो भाई हाल हर तरफ ही बुरा है …मोटरकारें मुझे सब एक तरह की ही लगती हैं, किसी का भी ब्रांड नहीं पता…..बस, एक तो मुझे मारूती 800 का पक्का पता है ….और एक मेरी सब से फेवरिट कार …फिएट …। दरअसल मुझे कोई रूचि भी तो नहीं, अगर इतना वक्त लगाऊं और पूरा सचेत रहूं तो यह भी पता कर ही लूं…..लेकिन फिर वही लगता है कि जिस गांव जाना ही नहीं उस का पता पूछ के क्या करना। मोटरसाईकिल का भी यही हाल है…जवानी में येज़्दी खूब चलाई….जेब में पचास रूपए होते थे पैट्रोल के अलावा लेकिन फिर भी येज़्दी खूब चलाई …कईं बार डर भी लगता था कि बंद हो गई तो क्या करूंगा…लेकिन उन दिनों काला और ब्राउन चश्मा लगा के जो सुख मिलता था येज़्दी को चला कर …वह ब्यां नहीं किया जा सकता….
बहुत सी बातों में ज्ञान शून्य है ….यह कांटीनेंटल, इटालियन, मैक्सिकन…ये अलग अलग तरह के व्यंजन क्या होते हैं, क्या नहीं, बिल्कुल भी ज्ञान नहीं मुझे ….वही बात है कि दाल रोटी खाने से फुर्सत मिले तो बंदा इन चीज़ों की तरफ़ ध्यान दे, कुछ खोजबीन करे….बात अपनी अपनी रूचि की है, अपनी पसंद-नापसंद की है…..
आज सपने में एक फोन गुम हो जाने पर इतनी बातों का अहसास हो गया…वैसे तो अहसास तो हमेशा ही से है, बस इस अहसास को कलमबद्ध करने का एक मौका मिल गया ….सपने की वजह से …
वैसे मैं तो ऐसा सोचता हूं कि सपने लिख लेने चाहिए ….और नींद से उठते ही जैसे ही सपने के बारे में पता चले, उसे दो चार पंक्तियों में लिख लेना चाहिए। वो भी बात ठीक है, उम्र के एक दौर में सपनों में लिखने लायक कुछ नहीं होता, बस उन का मधुर अहसास ही काफी होता है…लेकिन पकी उम्र के सपने भी पक्के ही होते हैं, कभी मां आ जाती है सपने में, कभी नानी-दादी, कभी पिता जी ….बस, सब कुछ सच सा लगता है ….आज तो जो सपना देखा, जब नींद टुूटने पर वह बिखर गया तो खुशी हुई क्योंकि मोबाइल वहीं पास ही पड़ा था…लेकिन मां के साथ जब सपने में बाज़ार घूम रहे होते हैं, उस की रसोई में उस के हाथ की बनी कड़क रोटियां खा रहे होते हैं और अचानक वह सपना बिखर जाता है तो बहुत अफसोस होता है कि काश, यह सब सच होता है …..
घिसे पिटे घुटने दादू के दुखते हैं, परेशान यह है ...
कल अखबार में ख़बर थी कि एक बड़े वैज्ञानिक श्रीमान विनायक कोलवंकर मुंबई के बांद्रा से 5 तारीख से लापता हैं…..पूरी जानकारी आप इस न्यूज़-क्लिप में देख सकते हैं..पढ़ भी लीजिए….
यह बीएआरसी के बहुत वरिष्ठ वैज्ञानिक रहे हैं…बहुत महान काम किए हैं इन्होंने और राष्ट्रपति महोदय से अपनी सेवाओं के लिए अवार्ड भी ले चुके हैं…इन की बहुत सी उपलब्धियां हैं विज्ञान में ..
इन्हें डिमेंशिया है …यादाश्त खो चुके हैं पिछले चार वर्षों से …
आज सुबह अखबार उठाया तो उसमें यह पर्चा नीचे गिरा जिसे आप पढ़ रहे हैं, मेरा भी आपसे अनुरोध है कि अगर ये बुज़ुर्ग आप को कहीं भी दिखे तो उस पर्चे पर दिए गए नंबरों पर संपर्क करें…
यही प्रार्थना है कि ये बुज़ुर्ग अपने परिजनों के पास सकुशल लौट आएं…
अच्छा, पढ़ लिया है ...तो फिर बाज़ार जा कर उस आई-ड्रॉप्स को खरीदने से पहले इसे भी थोड़ा देख लीजिए....
चलिए...एक पंजाबी कहावत से शुरु करते हैं....पाइए जग-भाउंदा, खाईए मन-भाउंदा ....यह कहावत हम लोग बचपन से सुनते आ रहे हैं....मतलब इस का यही है कि अपना पहरावा तो वैसा हो जो दुनिया को अच्छा लगे, और अपना खान-पान ऐसा हो जिसे खा कर मन खुश हो। मुझे हमेशा ही से इस कहावत से बड़ी चिढ़ रही है, क्यों भाई खाना अपनी पसंद का खाना है तो अपनी पसंद का पहनने में क्या दिक्कत है....इसलिए मैंने कभी इस बात को नहीं माना....हमेशा वही पहना है जिसे पहन कर मुझे खुशी होती है..दुनिया का क्या है...बस, मुझे चश्मा पहनने से दिक्कत है क्योंकि मुझे पसीना बहुत आता है तो चश्मा धुंधला हो जाता है बार बार ...खैर, इस उम्र में कंटैक्ट लेंस क्या डालें, हां, अच्छे से प्रोग्रेसिव लैंस लगवा लेता हूं...लेकिन चश्मा पहनने से बहुत खीझ जाता हूं ...
कल जैसे ही अखबार को हाथ में लिया तो पहले पन्ने पर ही खबर देख कर खुशी तो हुई एक बार कि कुछ ऐसी आई-ड्रॉप्स को सरकारी मंजूरी मिल गई है जिन्हें अगर आप अपनी आंख में डाल लेंगे तो नज़दीक के चश्मे की ज़रूरत महसूस न होगी....अच्छी भी लगी खबर, लेकिन थोडे़ समय के लिए ही ...क्योंकि इस तरह की खबरें पता नहीं क्यों आसानी से पचती नहीं ....क्योंकि वैसे भी हम एकतरफ़ा दावे ही तो सुन रहे होते हैं....
वही बात हुई ..दिन चढ़ते हमारे अस्पताल के चिकित्सकों का जो वाट्सएप ग्रुप है उसमें किसी ने इसी खबर को टैग कर के यह लिखा कि इस के बारे में नेत्र-रोग विशेषज्ञों का क्या कहना है....
ग्रुप में से ही एक सुप्रशिक्षित नेत्र रोग विशेषज्ञ ने जवाब दिया....भारत के ड्रग कंट्रोलर द्वारा पाईलोकॉरपिन नामक दवाई को मंजूरी तो दी है. लेकिन नेत्र रोग विशेषज्ञों की राय यही है कि चश्मा पहनना ही ठीक है। वैसे भी आंखों में डालने वाली दवाई नज़दीक की नज़र को ठीक करने के लिए कोई स्थायी समाधान नहीं है, इस तरह की दवाई रोज़ाना अगर आंखों में डाल रहे हैं और वह दवाई जिस के कुछ दुष्प्रभाव भी हैं, इसलिए सोच-समझ के ही कोई फैसला करने की सलाह दी। और एक बार जब ड्राप्स डाले जाते हैं तो उन का असर 4-5 घंटे तक ही रहता है, यानि दिन में तीन तीन बार आंखों में इन को डालना पड़ेगा...
समझदार को इशारा ही काफ़ी होता .... और जब कोई विशेषज्ञ इस तरह के विषय पर अपनी राय देता है तो वह अनमोल होती है....
शाम होते होते एक अन्य बहुत अनुभवी एवं सुशिक्षित नेत्र रोग विशेषज्ञ ने ग्रुप में यह जानकारी शेयर की ऑल-इ़ंडिया ऑपथोमोलॉजी सोसाइटी के प्रधान ने इस मुद्दे पर एक विशेषज्ञ एक्सपर्ट ग्रुप बनाया है जो इस विषय पर विचार-विमर्श करेगा और अपने सुझाव देगा ....और यह भी लिखा था ...
यह एक्सपर्ट ग्रुप इस बात का भी अध्ययन करेगा कि कि जिस तरह से इस की मार्केटिंग की जा रही है (या होगी) उस में मरीज़ों की सुरक्षा कैसी होगी, अगर बिना किसी नुस्खे के लोग खुद ही कैमिस्ट से खरीद कर इस का अंधाधुंध इस्तेमाल करने लगेंगे।
और भी कुछ बातें यह एक्सपर्ट ग्रुप तय करेगा जिस में एकदम वैज्ञानिक ज्ञान पर आधारित कुछ दिशा निर्देश दिए जाएंगे ...इस तरह की डॉप्स (के इस तरह के इस्तेमाल) से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में और जिन लोगों को इस तरह के ड्रॉप्स बिल्कुल ही इस्तेमाल नही ंकरने हैं, उन के बारे में भी जानकारी दी जाएगी (absolute contraindications).
और हां, यह एक्सपर्ट ग्रुप इस बात की भी सिफारिश करेगा कि नेत्र रोग विशेषज्ञों की यह सोसायटी अपने सदस्यों और जनता जनार्दन की इस मामले में जागरुकता बढ़ाने के लिए क्या कदम उठाए।
तो, कहने की बात यह है कि रात होते होते यह बात तो समझ में आ चुकी थी कि बेटा, इतना मत उछल, तुझे चश्मा पहनना ही है....यह जो तू ख्वाब देख रहा था कि रोज़ाना यह ड्राप्स डाल कर ऊपर से रे-बैन के गागल्स लगा लिया करेगा ...और वह भी दूर के नंबर के साथ, अभी अपनी इस प्लॉनिंग को ठंडे बस्ते में डाल के रख...जैसे एक्सपर्ट लोग बताएंगे, वैसे ही करना होगा ...और करना भी वही चाहिए....आंखों का मामला है, आंखें हैं तो जहां है, किसी भी तरह की छोटी से छोटी बेवकूफी सारी ज़िंदगी के लिए भारी पड़ सकती है....यह किसी सयाने की झाड़-फूंक से रोग दूर करने वाली बात नहीं है, अगर बिना किसी नेत्र रोग विशेषज्ञ की सलाह के कुछ भी आंखों में डाल दिया जाता है तो उस के ऐसे-वैसे नतीजे के लिए भी तैयार रहना होगा...
अभी भी वाट्सएप पर एक तीन पन्ने का पीडीएफ घूम रहा है जिस में ड्रग कंट्रोलर के नाम कोई चिट्ठी लिखी है .....उसमें यही लिखा है कि अगर यह दवाई लोग अपने आप खरीद कर अंधाधुंथ इस्तेमाल करने लगेंगे तो इस से आंख के परदा भी फट सकता है ...(रेटिनल डिटेचमेंट) ..उस पत्र में यह भी लिखा गया है कि किन कारणों से भारतीय लोगों में इस तरह की दवाई आंखों में अपनी मर्ज़ी से इस्तेमाल करने में क्या क्या नुकसान हो सकते हैं, इस के साथ साथ उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि इस दवाई पर कुछ समय तक रोक लगा दी जाए....और एम्स जैसे शीर्ष संस्थानों के विशेषज्ञों, नेत्र रोग विशेषज्ञों की प्रोफैशनल बॉडी (सोसाएटी), रेटिना (आंख के पर्दे) और काले मोतिये के विशेषज्ञों से राय मशविरा कर के ही इस के आम इस्तेमाल की मंजूरी दी जाए....
और एक बात यह भी है कि इस पत्र में कोई भी बात ऐसे ही हवा में नहीं की गई है...अच्छे से पहले तो उन्होंने सारी अखबारों की इस न्यूज़-स्टोरी के लिंक दिए हैं और फिर जो अपनी बात कही है उस के समर्थन में मेडीकल लिटरेचर के रेफरेंस भी दिए हैं.....कुछ कुछ बातें बहुत टैक्नीकल भी हैं, लेकिन उस से आप को इतना मतलब भी नहीं है, मुद्दे की बात यही है कि अभी इस तरह की ़्ड्राप्स को खुद ही खरीद कर अपने आप मत डालने न लग जाइए, जैसा मैंने भी कल सुबह एक बार तो मंसूबा बना लिया था ....बस, आप को यही करना है...बाकी, विशेषज्ञ करेंगे जो भी करना होगा, आप की आंखों की हिफ़ाज़त के लिए ....विशेषज्ञ करेंगे, सरकारी व्यवस्था सब देखेगी, पड़ताल करेगी ...ऐसी उम्मीद हम कर सकते हैं।
इस विषय पर आज ही लिखना ज़रूरी इसलिए था कि जैसे हम लोग तुरंत खाना या दूसरी चीज़ें आर्डर कर देते हैं, कईं बार दवाईयां भी ...पांच दस मिनट में हमारे द्वार पर पहुंच जाती हैं, इतनी बात करने का मकसद यही है ताकि जल्दबाजी में अपने आप आर्डर न करें, अपने नेत्र रोग विशेषज्ञ से मिलें, जैसा वह कहें, वैसा ही करें.....बड़ी मेहनत करते हैं ये विशेषज्ञ इतनी इतनी बारीक पढ़ाई करने के लिए....
अखबार में छपी हर ख़बर को थोड़े से नमक के साथ लेने की आदत डालें.....
पंजाबी की एक और मशहूर कहावत ....आंखें गईं जहान गया, दंद गए स्वाद गया...(इतनी पंजाबी तो आप समझते ही होंगे ..पंजाबी गीत समझ लेते हैं और उन की धुन पर नाच भी लेते हैं अगर ...) 😎 Stay safe, stay healthy...take care ....
पोस्ट का लिफाफा बंद करते वक्त मैंने जब आंखों पर फिल्मी नगमों के बारे में सोचा तो दर्जनों दिख गए...मैंने सोचा एक फिल्म भी तो थी..'अखियों के झरोखों से' ....उसी फिल्म का एक गीत सुनते हैं....हम भी बॉलीवुड के गोल्डन दौर के साक्षी रहे हैं....बहुत किस्मत वाला मानते हैं खुद को इस मामले में ....😎
कोप भवन....पता नहीं कितने बरसों बाद यह शब्द मुझे कल अचानक याद आ गया ….मैं इसे मां के मुंह से सुना करता था…और वह भी जब हमारे बच्चे छोटे थे तब….बच्चे बड़े हो गए …और मां भी न रहीं तो यह शब्द फिर से कहने वाला कोई था नहीं।
मां कब कहती थीं इस लफ़्ज़ को …..जब बच्चे छोटे थे, इतने भी छोटे नहीं …उन के स्कूल-कॉलेज के दिनों की बातें हैं….जब कभी आपस में भिड़ जाते, तो फिर जो उस दिन का विक्टम कार्ड जिस के पास होता, वह मां के कमरे में जा कर उस के डबल-बेड पर पड़ी एक एक्स्ट्रा रज़ाई में जा कर दुबक जाता ….और वैसे भी जब कोई किसी दूसरे कारण की वजह से भी गुस्से में होता तो भी यही रास्ता अपनाया जाता ….और मां खुल कर हंसते हंसते उन को मनाते हुए ठेठ पंजाबी में कह देतीं…वे तुसीं इस कमरे नूं कोप भवन समझया होया ए, जेहड़ा गुस्से चा हुंदै, ओही एत्थे आ के पै जांदै….(तुम लोगों ने इस कमरे को कोप भवन तो नहीं समझा हुआ, जो भी गुस्से में होता है, परेशान होता है, इस की शरण में आ जाता है ….)
मैं नहीं कहता .....किताबों में लिखा है यारो....
खैर, मां की सीख से और वक्त के मलहम से कुछ ही घंटों में वह बात आई-गई हो जाती और भूख सताने लगती तो कोप भवन से बाहर निकल कर, सुलह-सफाई हो जाती। कईं बार अगर कोप-भवन में प्रवेश रात के वक्त किया जाता तो फिर सुबह उठने पर ही वहां से बाहर आया जाता …
चूंकि मां को सभी तरह के धार्मिक पढ़ने में रूचि थी, विशेषकर रामायण में तो बहुत ज़्यादा, इसलिए वह हमें उस युग के कोप-भवन के बारे में अकसर बताया करती थीं…लेकिन मैंने तो फिर भी यह पोस्ट लिखने से पहले गूगल से पूछ ही लिया …कोप भवन सर्च कर के ….उसने भी मां की बात को तसदीक कर दिया….तो यह तो हुआ कोप भवन…..
अब इस पोस्ट के शीर्षक में जो दूसरा शब्द आया है ….रेज रूम…उस के बारे में भी बात करनी है …दरअसल मैं टाइम्स ऑफ इंडिया तो रोज़ ज़रूर देखता ही हूं …उसे पढ़ना ज़रूरी इसलिए भी है क्योंकि हम लोग टीवी देखते नहीं ….न ही कोई टाटा-स्काई वाई है …न ही चाहते हैं…एक लेड-स्क्रीन है, जिस पर कभी कभी नेटफ्लिक्स या अमेज़न का कोई शो देख लेते हैं …हां, अखबार पढ़ने का मतलब है बीस-तीस मिनट में जितनी पढ़ी जाए या सफर के दौरान जितनी देख लूं, उतनी ही ….न तो कभी ड्यूटी पर उसे खोलने की फ़ुर्सत मिली और न ही बाद में शाम में कभी ….सुबह देखते वक्त जो खबर लंबी होती है और बाद में पढ़ने लायक होती है तो उस को मार्क कर लेता हूं, लेकिन अकसर नहीं पढ़ पाता ….इसलिए कभी कभी अगले दिन उस की कतरन ले लेता हूं…अपने मन की शांति के लिए रख ज़रूर लेता हूं लेकिन पढ़ कभी नहीं पाता ….जब इस तरह की कतरनें इक्ट्ठा हो जाती हैं तो वे भी रद्दी की टोकरी में जा पहुंचती हैं…
फोटो साभार .टाइम्स ऑफ इंडिया
फोटो साभार .टाइम्स ऑफ इंडिया
खैर, पिछले हफ्ते मैंने टाइम्स ऑफ इंडिया में एक खबर पढ़ी जिस में रेज-रूम के बारे में बताया गया था …मुझे बहुत ज़्यादा हैरानी हुई …उस स्टोरी को भी मार्क तो किया था, लेकिन बाद में वह अखबार ही न मिली। कल जब मिड-डे में भी रेज-रूम के बारे में कुछ पढ़ा तो फिर से वह फीचर याद आ गया….गूगल से मिल भी गया …बताते हैं उस में ऐसा क्या लिक्खा है कि मैं उसे सात-आठ दिनों के बाद भी भूल नहीं पाया…
चलिए, पहले तनाव की, गुस्से की, तनाव से जूझने की थोड़ी बात करें ….सब से पहले तो मुझे इस तरह के मामले में सभी तरह के उपदेश न तो किसी को देने और न ही लेने पसंद हैं…नापसंद तो एक बात हो गई, मुझे नफ़रत है….इसी चक्कर में मैंने सत्संग में जाना बंद कर दिया था ….मुझे उन दिनों भी यही लगता था कि यह जो बंदा या बंदी ऊपर सिंहासन पर बैठ कर इतना भारी भरकम ज्ञान पेल रहा है, यह तो सब हमारे ग्रंथों में लिखा ही है…और यह बंदा तो हमारे जैसा ही है, हमारी जैसी ही इस की कमज़ोरियां हैं, यह सिंहासन इस को इस के वंशजों से मिला, आगे यह अगली पीढ़ी को थमा देगा, फाईव-स्टार ज़िंदगी जी रहा है …बस, ऐसे करते करते इन सत्संगों-वंगों से मन उचाट सा हो गया….यार, सारा ज्ञान हम सब जानते हैं, लेकिन उस पर चलते नहीं …..
और हां, ये जो अखबारों में या सोशल मीडिया पर आए दिन लेख दिखते हैं न ..बहुत से तो डाक्टरों के लिखे हुए भी …..कि तनाव को, गुस्से को कैसे कंट्रोल करें…..ये सब भी मुझे इतने उपयोगी लगते नहीं क्योंकि मैं देखता हूं कि इन को लिखने वाले खुद तो इन सब से उभर नहीं पाए…इसीलिए वही बात लगती है ..पर उपदेश कुशल बहुतेरे ….। और वैसे भी जिस तन लागे, वो तन जाने ….किसी के लिेेेए नसीहत की घुट्टियां देना हम बहुत अच्छे से जानते हैं लेकिन खुद हम अपने आप को इन सब से ऊपर समझते हैं…..ऐसा कुछ है नहीं…
मैं ऐसा मानता हूं कि नसीहत-वसीहत से कुछ होता नहीं …गुस्सा आना, तनाव में रहना …ये सब जीवनशैली, किसी व्यक्ति की मनोवृत्ति, उस के खानपान, उस के दोस्तों की टोली…..इन सब से जुड़ी है, कितना भी ज्ञान ठेल देंगे, कुछ होने वाला नहीं ….हम लोग भी तो बीसियों साल से यह सब पढ़ते आए हैं, हम ने कौन सा तीर मार लिए….
हां, तीर तो नहीं मार लिए, लेकिन गुस्सा से भिड़ने का अपना एक ढंग सीख लिया है ….पहले मुझे यही लग रहा था कि इस पोस्ट का शीर्षक ही यही लिखूं ..गुस्सा आए तो क्या करें…पी जाएं, निकाल लें या कोई पागलपंथी कर जाएं…..लेकिन फिर कोप-भवन का ख्याल आया तो वही लिख दिया….
गुस्से आने पर हर किसी का अपना अपना कोपिंग-मेकेनिज़्म है, कोई नुस्खा हो नहीं सकता, ….अच्छी बात है जब तक किसी दूसरे को या खुद को कोई नुकसान नहीं पहुंचता, सब ठीक है….और हां, जब गुस्सा आता है तो हम बडे़ बड़े ज्ञानियों-ध्यानियों की बोझिल बातों को क्या करें जब हम इतना तो कर नहीं सकते कि तुरंत गहरा सांस लेना ही शुरू कर दें ….कहते हैं कि यह बहुत अच्छा तरीका है, उस गुस्से वाली घड़ी को टालने का ……लेकिन इतना भी कब किसी को याद रहता है, उस वक्त तो भूत सवार हुआ होता है ….कि तुमने मुझे ऐसा कहा तो कहा कैसे, तेरी यह मज़ाल, देखता हूं………बिल्कुल पागलपन जैसी अवस्था …वैसे भी कहते हैं कि गुस्से में आवेश में बंदा पागल जैसा हो ही जाता है ……..और ज्ञानी लोग तो यह भी लिख कर जा चुके हैं कि गुस्से में तो किसी चिट्ठी का जवाब भी मत लिखो…..तो फिर किसी दूसरे के साथ उलझने का तो सवाल ही कहां पैदा होता है ….
हर बंदे ने इस गुस्से रूपी इस सिरफिरेपन से बाहर निकलने का अपना कोई तरीका रखा होता है….मेरा क्या है? तो सुनिए….जो भी इंसान मेरा दिल दुखाता है मैं उसे मन ही मन इतनी इतनी भयंकर गालियां दे देता हूं कि सच में थोड़ी बहुत राहत तो मिल ही जाती है….लेकिन अगर फिर भी लगे कि अभी भी कुछ रह गया है तो अपने दो पहिया वाहन में अकेले कहीं आते जाते वक्त वही गालियां रिपीट कर देता हूं ….लेकिन अब दिल में नहीं, हेल्मेट लगाया होता है तो आसानी से उनका उच्चारण कर लेता हूं …अच्छी राहत मिल जाती है ….लेकिन कईं बार ऐसा भी होता है कि कोई इंसान आप से इतनी ज़्यादा बदतमीज़ी से पेश आता है कि आप वहां तो कुछ कर नहीं पाते ….(करना भी नहीं चाहिए, युवा लोग मेरी यह सीख ज़रूर गांठ बांध लें..) लेकिन फिर मैं पहली फुर्सत में कागज़ और पैन लेकर बैठ जाता हूं …उस घटना के बारे में लिखता हूं ….और जितना भी गालियों का भंडार मेरे पास है और वह भी ठेठ पंजाबी गालियों का (आप ने भी देखा होगा गालियों की भी भाषा होती है, सभी का अनूठा ज़ायका होता है …अवधी में अलग, मैथिली में अलग, पंजाबी मे अलग…..) और भावावेश में अगर मैं दो चार और भी नईं इजाद कर लेता हूं तो उसे भी लिख देता हूं ….देखते ही देखते दो तीन पन्ने भर जाते हैं …बस उस वक्त मेरे पास अच्छा काग़ज़ और बाल-प्वाईंट पैन या जैल पैन होना चाहिए …..(फाउंटेन पेन से लिखता हूं वैस तो हमेशा, लेकिन वह शांति से, इत्मीनान से लिखने के साधन हैं, गुस्से में काम नहीं करते) …क्योंकि दिलो-दिमाग से जो निकल रहा है, उसे तुरंत काग़ज़ पर छापना ज़रूरी होता है….वरना अगले ही पल वह गुम हो जाता है ….
चलिए, दो चार पन्ने लिख लिया, गुब्बार निकल गया….फिर उन पन्नों को दो तीन बार पढ़ता हूं, मज़ा आता है, हंसी भी आती है ….मन एक दम हल्का महसूस होने लगता है ….अब उन पन्नों का क्या करें, मैं अपने बेटों की तरह इतना निडर भी नहीं कि उन पन्नों को ऐसे ही कहीं रख दूं….अब उन पन्नों के सुरक्षित डिस्पोज़ल का मुद्दा मेरे सामने होता है….तो वह कोई मुश्किल काम नहीं होता, उन पन्नों के छोटे छोटे चीथड़े कर के फल्श में बहा देता हूं और कईं बार तो कंटैंट ऐसा होता है कि उन पन्नों को आग लगा देता दूं ……..क्योंकि इन पन्नों पर ऐसा कुछ लिखा होता है कि अगर जिस बंदे के लिए मैंने वह लिखा होता है, अगर उस तक पहुंच जाएं वह काग़ज़ तो वह या तो मेरे नाम की सुपारी ही ले ले या खुद को ही कोई नुकसान पहुंच ले ……मैं इन दोनों में से कुछ नहीं चाहता, क्योंकि वह मेरा मक़सद नहीं होता, मेरा मक़सद तो मन की शांति वापिस लाना होता है, उथल-पुथल शांत करना होता है और शांति का क्या है, वह इतना करने पर अमूमन वापिस लौट ही जाती है …
एक बात और भी तो है, हमारे पूर्व-संस्कार होते हैं, पूर्वाग्रह भी होते ही हैं, कईं बार वे इस तरह से लिख कर गुस्सा निकालने के आड़े आते हैं तो हम अपना सब से अचूक हथियार इस्तेमाल कर लेते हैं…..गुस्सा पीने की, निकालने की, कोई दूसरी पागलपंथी की ज़रूरत नहीं पड़ती, मैं 15-20 मिनट के लिए शांति से बैठ जाता हूं ….मेडीटेशन हो जाती है ….सब से अचूक, सब से कारगर, सब से बढ़िया, सब से प्यारा, सब से खूबसूरत तरीका तो गुस्से से, तनाव से निकलने का यही है …और यही मेरा अनुभव है, ज़िंदगी में यही सीखा है………लेकिन यह किसी के लिए न सीख है, न ही उपदेश है, क्योंकि जैसे मुझे नसीहत से चिढ़ है, ऐसे बहुत से लोगों को होती है, हर किसी को अपने कोपिंग-मेकेनिज़्म का खुद अविष्कार करने का हक है…..और यह ज़रूरी भी है ….
ठीक है, हक है ….लेकिन फिर भी मुझे यह जो टाइ्म्स ऑफ इंडिया में जो न्यूज़-स्टोरी दिखी कि लोग आज कल अपना गुस्सा निकालने के लिए रेज-रूम में चले जाते हैं ….जहां वे आधा घंटा रहते हैं…वहां चीज़े तोड़ते-फोड़ते हैं, कांच का सामान, टीवी आदि हथोड़े से तोड़ते हैं ….500 रूपए से 2500 रुपए तक का खर्च एक सैशन के लिए करना पड़ता है ….हल्के हो कर घर लौट जाते हैं…लेकिन खबर में भी लिखा था कि मनोवैज्ञानिक कहते हैं कि यह एक टेम्परेरी सा तरीका है गुस्सा निकालने का …ज़ाहिर सी बात है …वैसे इस तरह के जो बिजनेस चलाते हैं, वह लिखते हैं कि महीने में दो तीन बार से ज़्यादा लोग जो उन के पास इस तरह की तोड़-फोड़ से राहत ढूंढने आते हैं, तो उन के लिए वे किसी मनोवैज्ञानिक से परामर्श भी मुहैया करवा देते हैं…चलिए, अच्छा करते हैं अगर वे सच में यह सब कर के इन परेशान लोगों की मदद करते हैं….अच्छी बात है….
तोड़-फोड़ से बात याद आई ….जब बच्चे छोटे होते हैं, उन में एनर्जी ज़्यादा होती है और वे इसे ऐसे ही खुराफात करने में लगाए रहते हैं तो कुछ बीस साल पहले हमें भी कहीं से यह ज्ञान मिला की घर में एक पंचिंग बैग टांग दिया जाए…..और बच्चों को उस के साथ मुक्केबाजी करने को कहना चाहिए…हम भी फिरोजपुर छावनी के किसी बाज़ार से ले आए एक फौजी झोला टाइप …जो लंबा सा रहता है मिलेट्री कलर में …अब उसमें भरें क्या, हमने अपनी बुद्धि के मुताबिक उसमें रेत भर के टांग दिया उसे सूली पर …..और बच्चे लगे उसे मुक्के मारने, लेकिन यह क्या, पता नही यार क्या था, रेत ज्यादा भर दी, या बच्चों के हाथ नाजुक थे, उन के हाथ तो चोटिल होने लगे ….फिर वे हाथों में बॉक्सिंग ग्लव्स पहन कर यह करतब करने लगे ….लेकिन ज़्यादा दिन यह सिलसिला चला नहीं, हम ने उसे उतार कर उस मुसीबत से छुटकारा पा लिया ….. आगे की बात तो मैं पहले ही बता चुका हूं …मां के कमरे को इन लोगों ने कोप-भवन बना कर रख दिया…
हां, तो यह जो आज कल रेज-रूम की बात चल रही है, कोई बड़ी बात नहीं, यह आने वाले दिनों में आम बात हो जाएगी….आज से 20-25 साल पहले जब मैंने लिखना शुरु किया तो बड़े शहरों में कुछ जगहों पर हु्क्का-पार्लर खुलने की बात बहुत अजीब लगती थी …लेकिन देखते ही हुक्का-पार्लर छोटे बड़े शहरों में आम से हो गए …एक फैशन ही बन गया।फिर भी मुझे लगता है कि हम लोगों की संस्कृति इतनी समृद्ध है, पीढ़ी-दर-पीढीं हमारे संस्कार इतने बढ़िया हैं, कि हमें इस तरह के रेज-रूम्स की ज़रूरत नहीं पड़नी चाहिए….वहां तक बात पहुंचनी ही नहीं चाहिए….मेरे विचार उस न्यूज़ स्टोरी से बहुत उद्वेलित हुए….
और हां, एक बात तो मैं कहनी भूल ही गया ….वह मैं पूरे विश्वास के साथ एक नसीहत के तौर पर भी लिख सकता हूं कि गुस्से पर काबू पाने के लिए एक ब्लॉग ही लिखना शुरु कर दीजिए…..बहुत कारगर है यह भी ….अब आप ही देखिए, जितना भड़ास मैंने खुद 2000 से ज़्यादा अल्फ़ाज़ का खामखां का एक किस्सा लिख कर निकाल ली, वह मौका मुझे और कौन सा प्लेटफार्म देता ……वैसे,जब मैंने 2007 में ब्लॉग लिखना शुरु किया था तो उस वक्त किसी का एक ब्लाग ही होता था …भड़ास…….और वह बहुत पापुलर ब्लॉग होता था….
बस, पोस्ट बंद करते करते यही इत्लिजा है कि खुश रहिए, स्वस्थ रहिए, मस्त रहिए, ठीक है, गु्स्से का भी बंदोबस्त करते रहिए अपने हिसाब से, अपने विवेक के अनुसार…लेकिन कुछ भी हो, खुद को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचा कर, सी-लिंंक से या अटल सेतू से छलांग लगा कर अपनी ज़िंदगी की खूबसूरत सी कहानी को ही खत्म कर देना, यह तो कोई बात न हुई….दुनिया तो शुरु से ऐसी ही है और ऐसी ही रहेगी…..सारी धरा से कांटे बिनने की की बजाए पुख्ता, मजबूत तलवों वाले जूते पहनें जाएं तो क्या बढ़िया नहीं है ….
वैसे अगर आप उस रेज-रूम वाली न्यूज-स्टोरी देखना चाहिए तो खुशी से देखिए, यह रहा उस का लिंक(ऊपर जो फोटो लगी हैं, उसी स्टोरी में से ही ली गई हैं) ..Rage Rooms Find Takers Among Urban Indians …. और नीचे मैं कल के मिड-डे में प्रकाशित हुई स्टोरी की भी दो फोटो लगा रहा हूं….
स्त्रियों को अपनी शेल्फ-डिफेंस के लिए तो जो भी ज़रूरी हो करना ही चाहिए
मिड-डे , मुंबई 01.9.2024
अब वक्त है मूड को ठीक करने का ….तो सुनिए, यह सुंदर गीत …एक गुड़िया गुस्से में है, और उस की मां उसे कितने प्यार से मना रही है …बेहद सुंदर गीत, मजरूर सुल्तानपुरी के बोल, लता जी की मधुर, लाजवाब, कोयल जैसी आवाज़, 1964 की फिल्म, मेरे प्रकट होने से भी दो साल पहले …अकसर रेडियो पर बजा करता था ….दिल को छू लेने वाला मेरा पसंदीदा गीत ....
और एक बात ....सब से हाथ जोड़ कर एक विनती है कि मेरे से वैसे ही पेश आइए जैसे मैं आप से शालीनता से पेश आता हूं ....मैं किसी से उलझता नहीं हूं, पीछे हट जाता हूं....लेकिन जब कभी तकलीफ ज़्यादा होती है तो फिर मेरा काम भी बढ़ जाता है....अलग बैठ कर, लिख कर अपनी भड़ास निकालने का ...(जैसा मैंने ऊपर लिखा है)....अब यह कोई राज़ नहीं रहा, आप जान चुके हैं....😎😂
कल शाम लोकल ट्रेन में कुछ दोस्त एक गंभीर चर्चा कर रहे थे ….सारा ज्ञान किताबों, अखबारों में ही नहीं होता, कईं बार इस तरह की जगहों पर भी अच्छा ज्ञान बंट रहा होता है …ध्यान से सुन ज़रूर लेना चाहिए, चाहे उस का इस्तेमाल करें या न करें, लेकिन दूसरों का पीओवी सुनने में क्या जाता है….
कल जो ज्ञानामृत की वर्षा हो रही थी वह इसी बात पर थी कि वे लोग चर्चा कर रहे थे कि जब वे किसी बैंक-डाकखाने में जाते हैं तो आधार, पैन एक हाथ में, डिजी-लॉकर में भी, दूसरे हाथ में मोबाइल थामे बंदा किसी बाबू के सामने साक्षात खड़ा है लेकिन वह यह सब देख कर भी झेरॉक्स कापी ही लाने की ज़िद्द करता है …यही बात हो रही थी कि बाबू के सामने बैठा (अधिकतर खड़ा हुआ, झुका हुआ…) बंदा उस वक्त इतना असहाय महसूस करता है कि क्या कहें।
अब उसे बाहर जाकर झेरॉक्स की कोई दुकान ढूंढनी पड़ेगी…फिर वापिस लौट कर बाबू के सामने खड़ा होना पड़ेगा…
इस चर्चा में भाग लेने वाला एक बंदा तो यह कह रहा था कि इसी चक्कर के चलते अब उसे तो बैंक जाने में ही कंटाला आने लगा है, कोई भी छोटा मोटा काम करना हो, मोबाइल नंबर बदलना हो या पता, और भी कोई भी काम हो, उसी वक्त पैन-आधार की कापी मांग लेते हैं….किसी भी तरह का तर्क-वितर्क किसी काम का नहीं कि हमारा तो के.व्हाई-सी हो चुका है ….चाहे कितनी बार भी हो चुका हो, अगर बाबू ने कह दिया तो आप को उस की कापी लेकर आनी ही होगी…
आप तर्क करते अपना वक्त खोटी करते रहिए कि यह तो हम इतनी बार पहले भी दे चुके हैं…कुछ नहीं होने वाला ….
उस टोली में से एक ने कहा कि यार, एक बात बहुत मज़ेदार यह है कि अनपढ़, कम पढ़े-लिखे बंदों को इस से कोई उलझन नहीं होती, वे घर से जब चलते हैं तो ज़िंदगी भर के इक्ट्ठे किए हुए ज़रूरी सरकारी दस्तावेज़ और पहचान-पत्र और साथ में उन की कापियां और दो चार अपनी फोटो भी लेकर चलते हैं….बाबू को जो भी चाहिए होती है, उसे खुद उन की पन्नी से फरोल कर निकाल लेता है ….और झट से काम हो जाता है….दरअसल बार बार हम देखते हैं कि हर जगह इंगलिश झाडऩे से काम नहीं हो जाता, कईं बार इस से और भी पेचीदगी बढ़ जाती है, मामला खामखां बढ़ सा जाता है….इस मामले में अनपढ़ बंदे के फंडे बहुत सैट हैं….ठीक है भाई वह स्कूल जा कर न पढ़ा सका, लेकिन दुनिया के स्कूल में उसने पढ़े-लिखों से भी ज़्यादा पढ़ा होता है …इसलिए वह बेकार इन छोटे मोटे कामों के लिए किसी बाबू से उलझता नहीं देखा होगा आपने भी …आम इंसान इतनी ठोकरें, तिरस्कार, शोषण, उपेक्षा का शिकार होते होते एक दम रवां हो चुका होता है …खुरदरे किनारे एक दम घिस चुके होते हैं ….वैसे भी सयाने कहते ही हैं…..अकल बादाम खाने से नहीं, ठोकरें खाने से आती है…
यही व्यवहारिक बातें करते करते वे कुछ गंभीर बातें करने लगे कि देख यार, आधार-पैन बंदे की जेब में है, और किसी किसी ने तो मोबाइल में डिजी-लॉकर में रखा होता है…और बंदा सामने साक्षात खड़ा है तो यह साबित करना कि वह वही है जो उस के कार्ड कह रहे हैं या कोई जालसाज़ है, यह तय करना तो उस बाबू का, उस दफ्तर का काम हुआ, है कि नहीं….
वैसे बात तो वे पते की कर रहे थे ….मुझे भी याद आया कि कुछ दिन पहले जब मैं सेंट्रल बैंक में गया तो मुझे भी एक छोटे से काम के लिए ई-के.व्हॉय.सी करने के लिए कहा गया, मैंने अपना आधार नंबर बताया, उस महिला ने किसी मशीन पर मुझे अंगूठा रखने को कहा और बस, हो गया….उन को तसल्ली हो गई कि यह तो फलां फलां डॉक्टर ही निकला…हुलिए से लग तो नहीं रहा था।
मैंने भी उस चर्चा में यह बात बताई तो वह कहने लगे कि नहीं करते इस तरह से वे ई-के-व्हाय सी. का सत्यापन…..आप ने एक बार ऐसा करवा लिया होगा …बात थी उन की भी सही, एक बार ही शायद ऐसा हुआ था, वरना तो जगह जगह पैन-आधार दे दे कर मैं भी तो थक सा गया हूं ….और तो और श्मसान घाट में किसी की लाश भी तब तक ठिकाने नहीं लग पाती जब तक उस का आधार कार्ड पेश न किया जाए….मुझे नहीं पता कि किसी शव का अंगूठा भी किसी मशीन पर लगा कर उस की पहचान साबित की जा सकती है कि नहीं, लेेकिन दूसरी सभी जगहों पर तो ऐसा ही होना चाहिए कि आप अपना आधार नंबर बताइए, आपके सामने एक मशीन रखी हो, आप उस पर अपना अंगूठा रखें और तुरंत फैसला सुना दिया जाए कि यह बंदा असली है या नकली…क्या वही है जिस का आधार इस के हाथ में है …
खैर......
इतने में वह टोली तो प्रभादेवी स्टेशन पर उतर गई …मेरा स्टेशन तो अभी दूर था, मैं उन की बातों के जंगल में गुज़रे दिनों की यादें ढूंढने लगा…सब से पहले तो मुझे यही ख्याल आया कि जब टैक्नोलॉजी नहीं थी तो 50-55 वर्ष पहले लोग कैसे अपने सर्टिफिकेट या मार्क-शीट की कापी जमा करते थे ….मैं इस बात का एकदम चश्मदीद गवाह हूं कि कोई भी मार्क-शीट में जो भी लिखा है उसे एक कागज़ पर उन पुराने दौर के टाइप-राइटर की मदद से टाइप करवाया जाता, हुबहु….जहां शिक्षा बोर्ड की सील होती, वहां पर यह लिख दिया जाता ….सील….
और शिक्षा बोर्ड के सचिव के हस्ताक्षर की जगह इंगलिश में sd/- लिख दिया जाता और उस के बाद किसी राजपत्रित अधिकारी से उसे सत्यापित करवाया जाता …..अब एक आम इँसान के लिए किसी राजपत्रित अधिकारी को ढूंढना भी कोई आसान काम न था, इस काम के लिए भी चपरासी लोग अपनी चाय-पानी का जुगाड़ कर लिया करते थे उस ज़माने में …..
लिखते वक्त कईं बार याद आने लगती हैं, हां, अफसर के पास कहां इतना टाइम की मूल मार्क शीट या किसी सर्टिफिकेट का उस टाइप्ड पेपर से मिलान करने की सिर-खपाई करता फिरे, उस के लिए उस का अधीक्षक या सचिव आदि जब टाइप्ड पेपर पर उस की मोहर के नीचे अपने अर्ध-हस्ताक्षर के नाम पर छोटी सी चिड़िया बिठा देता तभी चपरासी जब उस कागज़ को अंदर लेकर जाता और अधिकारी तुरंत उस पर हस्ताक्षर कर के उसे एक विश्वसनीय दस्तावेज़ की शक्ल दे देता ….(अपने किसी रिश्तेदार की कापी कोई अधिकारी इस तरह से सत्यापित नहीं करता था…)
मुझे इस वक्त 50 साल पहले का एक किस्सा सुना याद आ रहा है, सच है बिल्कुल जब रेल के एक अधिकारी ने खुद ही अपने बेटे की मार्क-शीट में नंबर बढ़ा कर उस की टाइप्ड कापी को सत्यापित कर दिया था…तो जब वह धांधली सामने आई तो वह अफसर धर लिया गया था ….बहुत सख्त कार्यवाई हुई थी, शायद नौकरी भी जाती रही थी …
फिर देखते ही देखते …फोटोकापी मशीन का हमारी ज़िदगी में प्रवेश हुआ ….1980 में मेरा पीएमटी का रिजल्ट आया….मुझे आवेदन भिजवाने के लिए उस पीएमटी के रिजल्ट-कार्ड की एक कापी चाहिए थी, किसी ने बता दिया कि अमृतसर में पुतलीघर में फोटोस्टैट मशीन लगी है एक दुकान में ….मैं वहां चला गया, उसने कहा कि दो रूपए लगेंगे …मैं कहा - ठीक है. फिर वह अंदर दुकान में गया….मेरे ख्याल में जिस मशीन पर उसने वह फोटोस्टेट करना था, उसने उस बड़े से कमरे की आधी जगह घेर रखी थी, मुझे याद है वह किसी स्टूल पर चढ़ा था, उस के हाथ में एक बड़ी सी प्लेट थी जिसे वह हिला रहा था….पूरी प्रोसेस थी …पूरी आवाज़ थी, लेकिन इस सारी प्रोसेस में मुझे यही डर लगता रहा कि यार, मैंने पता नहीं यह पंगा लेकर ठीक भी किया है या नहीं, ऐसा न हो कि मेरा पीएमटी का कार्ड ही कहीं फट वट जाए इतनी भारी भरकम मशीन में कुचल कर …..खैर, जब वह सही सलामत मुझे वापिस मिला, फोटोकापी के साथ तो मैंने सब से पहले अपना रैंक चेक किया …..ठीक था….266 रैंक था मेरा …(कुल 11000 छात्रों ने पीएमटी दिया था 1980 में…)....मेरी तो भई जान में जान आई….
उस के बाद तो फोटो स्टैट आम सी बात हो गई …हम लोग सब कुछ फोटोस्टैट करवाने लगे ….नोट्स तक फोटोस्टेट होने लगे ..पहले के ज़माने में छात्र लिख कर किसी के नोट्स कापी कर लेते थे ….लेेकिन जैसे जैसे फोटोस्टेट नोट्स मिलने लगे, बस, वो भी बंद ही रहते, अगर लिख कर नोट्स लिखने की फुर्सत खत्म हुई तो उन फोटोस्टेट नोट्स को पढ़ने की इच्छा भी खत्म हो गई …जो भी चीज़ आसानी से मिल जाती है, हम कहां उस की कद्र करते हैं….
हां, तो उस दौर के बाद फोटोस्टैट कापी को फिर किसी अधिकारी से सत्यापित करवाना पड़ता था ….लोगों को इस की वजह से बड़ी तकलीफ़ भी होती थी ….उसमें अपनी परेशानियां थीं, फोटोस्टैट है तो ठीक ही होगी, इसी चक्कर में अफसरों ने बिना देखे हस्ताक्षर करने शुरू किए ….और फिर वही फर्जीवाडे ….मार्क शीट में, डिग्री में, जाति प्रमाण-पत्र में भी ….धोखाधड़ी सामने आने लगी …
2014 में मुझे वह मोदी सरकार का वह फैसला ऐतिहासिक लगता है जब यह फैसला किया गया कि अब किसी को किसी राजपत्रित अधिकारी से अपने दस्तावेज़ सत्यापित करवाने की कोई बाध्यता नहीं होगी, आप खुद अगर अपने सर्टिफिकेट को स्वयं सत्यापित करते हैं तो भी आप का आवेदन मान्य होगा….मेरे विचार में ऐसा नियम बन चुका है …..ऐसा इसलिए लिख रहा हूं क्योंकि कईं कईं जगह पर कोई किसी को कह देता है कि इसे कहीं से सत्यापित करवा के लाइए…वैसे ऐसे मामले कम ही दिखते हैं ….लेकिन मुझे इस की पक्की जानकारी है नहीं….लिखते लिखते ऐसा कुछ याद आ रहा है कि मन की बात में भी यह बात बताई गई थी आज से शायद दस बरस पहले …
काश, अब दस बरस बाद एक बार फिर कभी ऐसी भी घोषणा हो जाए कि अगर किसी नागरिक के पास आधार नंबर है, आधार कार्ड है तो यही पर्याप्त है, जिस भी दफ्तर में वह जाता है, यह उन की जिम्मेदारी होगी कि वे मशीन पर उस का अंगूठा लगवा कर उस कार्ड के दुरुस्त होने के बारे में आश्वस्त हो लें…..उसे फोटोकापी लाने के लिए, जमा करने के लिए नहीं कहा जाएगा….
हमारी भी ख़्वाहिशें कितनी हैं ………लेेकिन छोटी छोटी हैं …..चलिए, इस ख़्वाहिश के पूरी होने की प्रतीक्षा करें ….
बातें सच्चे-झूठे की हो रही हैं, जालसाज़ी, असली-नकली की हो और हमें 50 साल पुराना यह गीत याद न आए, ऐसा कैसे हो सकता है ....😎
कल रविवार की टाइम्स ऑफ इंडिया के फ्रंट पेज के एक किनारे पर दुबकी यह ख़बर मेरे से भी मिस ही हो जाती अगर कल का पेपर पढ़ने से पहले मुझे फेसबुक से नारी हीरा के गुज़रने की ख़बर न पता लगी होती…
मुमकिन है आप ने भी कल का अख़बार तो देखा हो लेकिन इस ख़बर से बेख़बर रह गए…
कोई बड़ी बात नहीं है…क्योंकि बात ही कुछ ऐसी है ….मुझे लगता है कि मैंने यह नाम ही कल पहली बार सुना…हां, ख़बर में जो लिखा था कि नारी हीरा मैगज़ीन प्रकाशन में एक बहुत नाम थे …और उन्होंने स्टार डस्ट जैसे मैगजीन की शुरुआत 1971 में की थी, यह देखते ही ख़बर को पूरा पढ़ने की ख़्वाहिश हुई…
स्टारडस्ट हो या हो मायापुरी, फिल्मीकलियां, सिने-ब्लिटज़ या फिल्मफेयर, सभी तरह के मेगज़ीन हमारे साथी रहे हैं …पढ़ाई के दौरान तो सिर खुजाने की फ़ुर्सत न थी लेकिन आज से 40 साल पहले नौकरी लगने पर इस तरह के मैगज़ीनों में भी रुचि बढ़ने लगी…
अच्छे से याद है कि 40 साल पहले स्टारडस्ट जैसे मैगज़ीन की कीमत 20-25 रुपए हुआ करती थी और उन दिनों मेरे लिए तो यह एक बड़ी रकम थी …अकसर इस तरह की मैगज़ीन किसी बुक स्टोर पर किराए पर मिल जाती थीं….चार पांच रुपए रोज़ाना किराए पर।
2006 की एक स्टारडस्ट का एक फीचर
कभी खरीद भी लिया करते थे ..लेकिन बहुत कम। हां, गाड़ी में सफ़र पर निकलने से पहले इसे स्टेशन के किसी बुक स्टॉल से खरीद लिया जाता …और अकसर उस दौर में एक नहीं,कईं बार दो तीन चार मैगज़ीन, नावल, किताबें खरीद ली जाती …महिलाएं अकसर सरिता, गृहशोभा और बच्चे लोटपाट, चम्पक, नंदन से खुश हो जाते …वैसे यह दौर था आज से चालीस-पचास बरस पुराना जब किसी रेलवे स्टेशन से यह सब किताबें-रसाले खरीदने से पहले स्टेशन के बाहर जा कर एक सुराही खरीद कर उसमें स्टेशन से पानी भी भरना होता था …
रेल के फर्स्ट क्लास के डिब्बे में एक दिक्कत यह भी थी …कि जैसे ही कोई ये मैगज़ीन अपने सामने वाले रैक कर रखता, आप के साथ बैठे हमसफर अगर एक दो मैगज़ीन उठा लेते तो फिर आप के नींद आने पर ही वापिस रखते…यह एक सिरदर्दी सी थी लेकिन चलता है ….यह चलता है आज लगता है, लेकिन उन दिनों बड़ी कोफ़त होती थी …लेकिन एक बात यह भी है कि चलती ट्रेन में वैसे भी कहां इतना पढ़ा जाता है….बस, एक-डेढ़ दिन तक चलने वाले सफ़र के लिए खरीद लिया करते थे…वैसे ट्रेन के अंदर भी ये मैगज़ीन और किताबें बिका करती थीं…
हां, मैं बात तो नारी हीरा की कर रहा था …यह मैं कहां से किधर निकल पड़ा ….ईमानदारी से एक बात यह भी कह दूं कि कल से पहले मैं भी इस नारी हीरा के बारे में नहीं जानता था….जानना तो दूर, मैं तो शायद कल नाम ही पहली बार सुना था…लेकिन फिर वही बात है जो लोग शांति से चुपचाप अपने काम में लगे रहते हैं, वही इतिहास रच पाते हैं….जैसा कि नारी हीरा ने अपने काम ही से मोहब्बत की।
स्टारड्स्ट के बारे में अपनी यादों के बारे में सोचता हूं तो याद आता है कि अकसर यह बड़ी रंगीन और चमकदार मैगज़ीन रही है …बहुत सुंदर मनमोहक तस्वीरें जो हमें इस मैगज़ीन को देखने पर मजबूर करती थीं, और उन के लेख भी काफी चटपटे, फिल्मी चटर-पटर, गॉसिप से भरे होते थे …आज सोचता हूं कि 40 साल पहले भी इतनी चमक-दमक वाली मैगज़ीन को नियमित निकालना एक चैलेंज तो रहता ही होगा….40 साल मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैंने इसे 1985 के आसपास देखना-पढ़ना शुरू किया था …वैसे तो यह 1971 से छप रही थी।
हां, मैंने किराये पर लेकर इसे पढ़ने की बात की थी …अभी याद आया कि कभी कभी पुरानी स्टाऱडस्ट (2-3 महीने पुरानी) पर फुटपाथ पर आधी कीमत पर भी बिक रही होती …दस रूपये में ….वह खऱीद लिया करते थे। स्टॉरडस्ट ही नहीं, ऐसी बहुत सी पत्रिकाएं आधे दाम पर बिका करती थीं ..खरीद लिया करते थे, हमें क्या फ़र्क पड़ता था, हम ने कौन सा करैंट इवैट्स का पेपर देना होता था इन को पढ़ कर …ऐसे ही थोड़ी दिल्लगी के लिए पन्ने उलट-पलट लिया करते थे …हां, कभी होस्टल में कुछ कमरों में इस तरह की पत्रिकाओं के सेंट्रल-स्प्रेड वाला पेज किसी दीवार पर टंगा हुआ भी दिख जाता था ….लेकिन नाई की पुरानी दुकानों में अभी भी मायापुरी, फि्लमी कलियां और पंजाब केसरी के फिल्मी पोस्टर ही दीवारों पर चिपके दिखते थे …
ये सब पत्रिकाएं नारी हीरा की कंपनी मैगनामैग्स प्रकाशित करती थी
मुझे पुरानी पत्रिकाएं रोमांचित करती हैं….करती हैं तो करती हैं, कोई कारण नहीं, कोई वजह नहीं…मेरे लिए ये पुरानी पत्रिकाएं उन दिनों में झांकने के लिए झरोखे हैं…बहुत कुछ याद आ जाता है कॉलेज के दौर के इन प्रकाशनों के पन्ने कभी उलट पलट लेने से ही ….इसीलिए मुझे आज से 40-50-60 साल पुरानी कोई मैगज़ीन कहीं भी बिकती दिखती है -आनलाईन या ऑफळाईन …परवाह नहीं, खरीद लेता हूं …इसी शौक के चलते मेरे पास हमारे ज़माने की कुछ पत्रिकाओं की एक एक प्रति तो है ही ….जैसे मेेेरे लिए यह एक लिंक है उस गुज़र चुके दौर के साथ जु़ड़ने के लिए ….इसी क्रम में जब तलाश की तो मुझे 16 साल पुरानी स्टारडस्ट की एक अंक मिल गया ….यह सब कुछ मेरा संभाल कर रखा हुआ नहीं है, हम तो सब कुछ रद्दी में दे देने वाले हैं…ये सब बाद में खरीदी हुई पत्रिकाएं हैं….।
इसी तरह मेरे पास ईवज़ वीकली, फेमिना, वीमेन इरा का एक एक अंक भी है ….और नारी हीरा की पत्रिका सैवी (Savvy) का भी एक अंक है …
सैवी - मई 1987
सैवी पत्रिका भी महिलाओं की एक बोल्ड पत्रिका थी …(अभी भी होगी, पता नहीं अब चल भी रही है या नहीं) लेकिन आज जब उस को देख रहा था तो यही लगा कि अपने वक्त से काफ़ी आगे की मैगजीन थी….आप को भी पता ही होगा…लेकिन वही बात है देश में शुरू से पढ़े लिखों का, कम पढ़े लिखों का और अनपढ़ लोगों की दुनिया ही अलग रही है….यह कोई बडी बात नहीं है, स्वभाविक सी बात है ….लेकिन एक बात और है …जो लोग अंग्रेज़ी पढ़ना लिखना बोलना जानते हैं, उन की दुनिया भी दूसरे लोगों से अलग थलग ही थी, अभी भी अलग ही है, और हमेशा रहेगी…….इसलिए ये दोनों श्रेणियां एक दूसरे से खिंची खिंची सी, तनी तनी सी रहती हैं, ऐसा मुझे लगता है ….मैं गलत भी हो सकता हूं लेकिन मैं सैवी को और अन्य दूसरी इंगलिश मैगज़ीन के बारे में सोचता हूं और उस वक्त प्रचलित हिंदी पत्र-पत्रिकाओं के बारे में सोचता हूं तो यही पाता हूं कि इन के बीच तो खाई बहुत गहरी है …लेकिन जो है, सो है, क्या आप को लगता है कि इस का कोई समाधान है…. मुद्दे अलग, आशाएं अलग, आकांक्षाएं अलग।
आज भी क्या है, किसी भी हिंदी या स्थानीय भाषा के अखबार को देखिए और टाइम्स ऑफ इंडिया या किसी भी नेशनल इंगलिश डेली न्यूज़-पेपर के कंटैंट को देखिए….फ़र्क साफ दिखता है, मेरे जैसे जो बहुत सा कंटेंट अंग्रेज़ी में भी पढ़ते तो हैं, लेकिन लिखते हिंदी में इसलिए हैं क्योंकि हिंदी हमें भावनाओं को खुल कर लिखने की आज़ादी देती है …इंगलिश में कहां ढूंढते फिरेंगे सटीक शब्द…बड़ी सिरदर्दी हो जाएगी।
अप्रैल 1987 की सैवी में दिखा यह विज्ञापन
पुरानी मैगज़ीन जब देखते हैं तो उस के पन्नों पर बिखरा सब कुछ बहुत कुछ कहता है….किस तरह के विज्ञापन थे उन दिनों, कहानियां किस्से क्या कहती थीं, तस्वीरें क्या ब्यां करती थीं…इस के अलावा भी बहुत कुछ जिसे महसूस किया जा सकता है, लिखा नहीं जा सकता, कुछ लोग मेरी इस बात से इत्तफ़ाक रखेंगे शायद….
👇
1980 के दौरान नारी हीरा ने वीडियो फिल्में भी तैयार करनी शुरू कीं….एक ऐसी ही फिल्म का विज्ञापन मैंने सैवी मैगज़ीन में देखा…आप भी देखिए…
कल की अखबार में जो नारी हीरा के स्वर्गवास होने का जो संदेश छपा था, वह भी अलग ही लगा …नारी हीरा इस फोटो में भी विलक्षण शख्सियत ही दिख रहे हैं….प्रकाशक का काम बहुत मुश्किल होता है, कभी कोई नाराज़ तो कभी कोई खुश….किस किस की नाराज़गियों का हिसाब रखें ये प्रकाशक लोग …नारी हीरा ने जो भी काम किया शानदार किया, इतने लंबे अरसे तक हमारे मनोरंजन का ख्याल रखा ….ईश्वर उन की आत्मा को शांति प्रदान करे….
पोस्ट बंद करते करते सैवी के 1987 के इस अंक के आखिर पन्ने पर नज़र पड़ गई ....आप खुद ही पढ़ लेंगे और सब से नीचे लिखी लात मारने वाली बात भी ....😎
अभी मुझे बेंजमिन फ्रेंकलिन का कहा एक वाक्य याद आ रहा है ….
"If all printers were determined not to print anything till they were sure that it would offend nobody, there would be very little printed."
PS....29 अगस्त, 2024...आज मैं मुंबई वी.टी स्टेशन के बाहर पंचम पूरी वाले के सामने एक न्यूज़-पेपर मैगज़ीन वेंडर के पास गया स्टारडस्ट और सैवी मैगजीन के लिए ....उसने बताया कि लॉक-डॉउन के दिनों से ये सब पत्रिकाएं बंद हो चुकी हैं....। उस के पास सभी अखबार और पत्रिकाएं मिल जाती हैं...।