मंगलवार, 7 अक्टूबर 2014

टीन- प्रेगनेंसी रोकने हेतु कुछ स्थायी उपाय

किशोरियों में प्रेगनेंसी मुद्दे पर आप कुछ पढ़ने जा रहे हैं ..तो आप भी यही लगता होगा कि यह पश्चिम का ही मुद्दा होगा। क्या मैं ठीक कह रहा हूं?

कल शाम जब मैंने दो न्यूज़-स्टोरी देखीं तो मुझे यही लगा कि अमेरिका ने तो ईमानदारी से सारे आंकड़े इक्ट्ठा तो कर लिए और उन्होंने अपने नागरिकों के जो ठीक समझा उस की सिफारिश भी कर दी लेकिन बाकी विश्व क्यों चुप है?. क्या वहां पर ऐसी कोई समस्या जिसे हम टीन प्रेगनेंसी (स्कूल जाने वाली किशोरावस्था के दौरान होने वाली प्रेगनेंसी).....कहते हैं, है ही नहीं,  लेकिन आंकड़े हैं कहां?

ना ही तो मैं किसी नैतिक पुलिस ग्रुप का मेंबर हूं और न ही बनना चाहता हूं ..क्योंकि इस तरह के मुद्दों पर मंथन करने के लिए एक बड़ी स्टेज की ज़रूरत है, यह मंच बहुत ही छोटा है...फिर भी जो कल पढ़ा उसे केवल शेयर कर के और बहुत से प्रश्न हवा में उछाल कर खिसक लूंगा...

तो इस न्यूज़-रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में किशोर युवक एवं युवतियां प्रेगनेंसी से बचने के लिए कन्डोम एवं गर्भ-निरोधक गोलियां पर भरोसे करते आ रहे हैं.......(आंकड़े आप स्वयं नीचे दिए गये दो लेखों कर क्लिक कर के देख सकते हैं...)

लेिकन अब अमेरिकी बाल रोग विशेषज्ञों की संस्था ने यह सिफ़ारिश कर दी है कि किशोरियों में प्रेगनेंसी रोकने के लिए उन में अगर लंबे समय तक चलने वाले गर्भनिरोधक उपाय फिट ही कर दिये जाएं तो टीनएज प्रेगनेंसी की दर में बहुत गिरावट आ सकती है.....वे लंबे समय तक चलने वाले जिन गर्भनिरोधक उपायों की बात कर रहे हैं, वे हैं इंट्रायूटरीन डिवाईस (IUD) और गर्भनिरोधक इंपाल्ट जिन का साइज एक दियासिलाई जितना होता है जिसे बाजू की चमड़ी के नीचे रख दिया जाता है ताकि वह निरंतर गर्भनिरोधक हार्मोन रिलीज़ करता रहे.....

Pediatricians Endorse IUDs, Implants for Teen Birth Control 
Free, Long-Acting Contraceptives May Greatly Reduce Teen Pregnancy Rate

बहुत से प्रश्न छोड़ कर जा रहा हूं, मैं भी मंथन करता हूं ..हो सके तो आप भी करिएगा...... इस पोस्ट को लिखते लिखते गुड्डी फिल्म का यह सुंदर गीत याद आ गया.......काफ़ी समय हो गया इसे सुने हुए.....





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस पोस्ट पर आप के विचार जानने का बेसब्री से इंतज़ार है ...