शनिवार, 16 जनवरी 2010

सूचना के अधिकार का भारत सरकार का ऑन-लाइन फ्री-कोर्स

आप सब ब्लागर बंधुओं की सूचना के लिये लिख रहा हूं कि भारत सरकार के डिपार्टमैंट ऑफ परसनेल एंड ट्रेनिंग के द्वारा सूचना के अधिकार का एक ऑन-लाइन फ्री कोर्स शूरु किया गया है जिस का लिंक यहां दे रहा हूं ---आप देखेंगे कि इस पेज पर इस कोर्स के लिये रजिस्ट्रेशन से संबंधी जानकारी एक टिक्कर के रूप में चलती नज़र आयेगी। आप उस पर क्लिक कर के इस से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं।

इस ऑन-लाइन कोर्स के लिये रजिस्ट्रेशन दो दिन पहले ही शुरू हुया है और यह पंजीकरण 13 फरवरी 2010 तक चलेगा। मैंने भी यह कोर्स पिछले बैच में ही पूरा किया है और इस से मुझे बहुत सी नईं बातें सूचना के अधिकार अधिनियम के बारे में पता चली हैं जो कि किताबें पढ़ कर नहीं पता चलतीं।
तो, फिर शुभकामनायें----नये साल की और बहुत बहुत शुभकामनायें। लगभग दो महीने ब्लॉगिंग से दूर रहा ---कारण ? ---कोई खास नहीं, बस जब सारी स्थितियां अनुकूल हो तो ही कुछ लिखने की इच्छा होती है वरना एक शब्द भी नहीं लिखा जाता


6 टिप्‍पणियां:

  1. नये साल की और बहुत बहुत शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  2. नये साल की आपको बहुत-बहुत बधाई , जानकारी देंने के लिए आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  3. २०१० यानि इस नये साल की और बहुत बहुत शुभकामनायें।
    बहुत अच्छी जानकारी दी आप ने, बाकी आप के शहर मै हम आ रहे है

    जवाब देंहटाएं
  4. कुछ भी कहिए आप जानकारियाँ बेहतरीन लाते है जी। और आज तो ये प्यारा गाना भी ले आए। वाह क्या पोस्ट है।

    जवाब देंहटाएं
  5. इस अच्छी जानकारी के लिए डा.साहब आपका धन्यवाद |

    जवाब देंहटाएं

इस पोस्ट पर आप के विचार जानने का बेसब्री से इंतज़ार है ...