बहुत दिनों बाद लिख रहा हूं .....लिखता हूं तो मैं अपनी मस्ती से ही लिखता हूं ....किसी बात की भी ज़्यादा परवाह लिखते समय मैं करता नहीं हूं। मैं कभी कभी सोचता हूं कि कुछ भी लिखने के लिये किसी मानदेय की अपेक्षा करना ठीक नहीं है.....लेकिन जब मैं इमानदारी से अपने मन को टटोलता हूं तो यह भी मुझे मेरी कईं अन्य बातों की तरह केवल एक ढकोंसलेबाजी ही ज़्यादा दिखती है। वैसे देखा जाये तो लेखक अपने लेख को क्यों किसी के लिये लिखे बिना पैसे के !!
मैं पिछले कईं सालों में शायद सैंकड़ों लेख लिख डाले....अपना खूब खर्च किया, फैक्स पर , फोन पर , कलर्ड प्रिंटर पर, डाक पर, स्पीड पोस्ट पर .........बहुत ही खर्च किया लेकिन कभी हिसाब नहीं रखा। शायद तब कुछ उम्र का दौर ही कुछ ऐसा था कि लगता था कि बस, यार अखबार में फोटो के साथ लेख छप गया है ना, तो बस ठीक है। लेकिन मुझे कभी भी अखबार वालों की तरफ़ से कुछ नहीं मिला।
मुझे कृपया इस पोस्ट की टिप्पणी में यह मत लिखियेगा कि लेखक का काम तो समाज सेवा ही होता है उसे पैसे वैसे से क्या लेना देना। मैं भी बहुत बार ऐसा ही सोचता हूं .....लेकिन दिल की गहराईयों में मैं बहुत कुछ और भी सोचता हूं .....वह यह कि आखिर लेखक की मेहनत की ही इस देश में कद्र क्यों नहीं है।
मैं तो अच्छी खासी नौकरी करता हूं .....ऊपर वाले की मेहरबानी है ....लेकिन फिर भी मुझे यह इच्छा तो हमेशा रही है कि यार लिखने के एवज़ में कुछ तो मिलना ही चाहिये । इसलिये जब मैं अपने उन लेखक भाईयों की तरफ़ देखता हूं कि जो अखबार में कम तनख्वाह वाली नौकरीयां कर रहे होते हैं या केवल अपने लेखन के भरोसे ही जीते हैं तो मुझे यकीन मानिये बेइंतहा दुख होता है और इसलिये ये जब धड़ाधड़ नौकरियां बदलते हैं तो मुझे लगता है कि क्या करें वे भी .....ठीक कर रहे हैं।
इमानदारी से बताऊं तो मेरा यह व्यक्तिगत विचार है कि चाहे ब्लागिंग ही हो, लेकिन जहां पर कुछ कमाई वाई नहीं दिखती तो दिल ऊब ही जाता है। मुझे तो लगता है कि यह ह्यूमन सायकालोजी है........ब्लागिंग में भी मेरे साथ यही हो रहा है।
बलागिंग में भी क्या है.......बस कमाई विज्ञापनों से ही संभव है और वह भी केवल इतनी कि किसी के ब्राड-बैंड का खर्च निकल जाता है....ऐसा मैंने पढ़ा था किसी ब्लाग पर ही । हां, हां ठीक है ब्लागिंग से मन को संतुष्टि मिलती है ......
यह बात भी बहुत अखरती है कि इंजीनियरिंग करने के तुरंत बाद ये लड़के 35-40 हजार रूपये महीना कमाना शुरू कर देते हैं ......कैंपस प्लेसमेंट हो जाती है और जर्नलिज़म करने के बाद इतने इतने तेजस्वी पत्रकार केवल तीन-चार हज़ार पर ही नौकरी हासिल कर पाते हैं.....लेकिन मैं भी पता नहीं काम की बातें पता नहीं अकसर क्यों भूल जाता हूं........ये पत्रकार-वत्रकार ( मैं भी एक क्वालीफाइड पत्रकार हूं) तो बस समाज सेवा के लिये हैं ......इन्हें क्या ज़रूरत है कि ये अपने जीवन में थोड़ी सुख-सुविधायें भोग लें.......अच्छा है अगर इन्हें घर पर एसी की आदत नहीं पड़ेगी, अच्छा घर खरीद कर भी क्या करेंगे.....इन की जाब में तो इतनी मोबिलिटी है, क्या करेंगे कोई अच्छी कार मेनटेन कर के .....विकास पत्रकारिता पर इस का बुरा प्रभाव पड़ेगा, ..........कितनी बातें और गिनाऊं ??......
बस , ब्लागिंग का यह फायदा तो उठा ही लिया....अपने मन की बात दुनिया के सामने रख कर अपने मन का बोझ हलका कर लिया । लेकिन एक उलाहना तो कुछ लेखकों के साथ रहेगा कि हम लोग दिल खोल कर अपनी ट्रेड सीक्रेट्स अपने दूसरे लेखक बंधुओं के साथ शेयर नहीं करते ।
मैं पिछले कईं सालों में शायद सैंकड़ों लेख लिख डाले....अपना खूब खर्च किया, फैक्स पर , फोन पर , कलर्ड प्रिंटर पर, डाक पर, स्पीड पोस्ट पर .........बहुत ही खर्च किया लेकिन कभी हिसाब नहीं रखा। शायद तब कुछ उम्र का दौर ही कुछ ऐसा था कि लगता था कि बस, यार अखबार में फोटो के साथ लेख छप गया है ना, तो बस ठीक है। लेकिन मुझे कभी भी अखबार वालों की तरफ़ से कुछ नहीं मिला।
मुझे कृपया इस पोस्ट की टिप्पणी में यह मत लिखियेगा कि लेखक का काम तो समाज सेवा ही होता है उसे पैसे वैसे से क्या लेना देना। मैं भी बहुत बार ऐसा ही सोचता हूं .....लेकिन दिल की गहराईयों में मैं बहुत कुछ और भी सोचता हूं .....वह यह कि आखिर लेखक की मेहनत की ही इस देश में कद्र क्यों नहीं है।
मैं तो अच्छी खासी नौकरी करता हूं .....ऊपर वाले की मेहरबानी है ....लेकिन फिर भी मुझे यह इच्छा तो हमेशा रही है कि यार लिखने के एवज़ में कुछ तो मिलना ही चाहिये । इसलिये जब मैं अपने उन लेखक भाईयों की तरफ़ देखता हूं कि जो अखबार में कम तनख्वाह वाली नौकरीयां कर रहे होते हैं या केवल अपने लेखन के भरोसे ही जीते हैं तो मुझे यकीन मानिये बेइंतहा दुख होता है और इसलिये ये जब धड़ाधड़ नौकरियां बदलते हैं तो मुझे लगता है कि क्या करें वे भी .....ठीक कर रहे हैं।
इमानदारी से बताऊं तो मेरा यह व्यक्तिगत विचार है कि चाहे ब्लागिंग ही हो, लेकिन जहां पर कुछ कमाई वाई नहीं दिखती तो दिल ऊब ही जाता है। मुझे तो लगता है कि यह ह्यूमन सायकालोजी है........ब्लागिंग में भी मेरे साथ यही हो रहा है।
बलागिंग में भी क्या है.......बस कमाई विज्ञापनों से ही संभव है और वह भी केवल इतनी कि किसी के ब्राड-बैंड का खर्च निकल जाता है....ऐसा मैंने पढ़ा था किसी ब्लाग पर ही । हां, हां ठीक है ब्लागिंग से मन को संतुष्टि मिलती है ......
यह बात भी बहुत अखरती है कि इंजीनियरिंग करने के तुरंत बाद ये लड़के 35-40 हजार रूपये महीना कमाना शुरू कर देते हैं ......कैंपस प्लेसमेंट हो जाती है और जर्नलिज़म करने के बाद इतने इतने तेजस्वी पत्रकार केवल तीन-चार हज़ार पर ही नौकरी हासिल कर पाते हैं.....लेकिन मैं भी पता नहीं काम की बातें पता नहीं अकसर क्यों भूल जाता हूं........ये पत्रकार-वत्रकार ( मैं भी एक क्वालीफाइड पत्रकार हूं) तो बस समाज सेवा के लिये हैं ......इन्हें क्या ज़रूरत है कि ये अपने जीवन में थोड़ी सुख-सुविधायें भोग लें.......अच्छा है अगर इन्हें घर पर एसी की आदत नहीं पड़ेगी, अच्छा घर खरीद कर भी क्या करेंगे.....इन की जाब में तो इतनी मोबिलिटी है, क्या करेंगे कोई अच्छी कार मेनटेन कर के .....विकास पत्रकारिता पर इस का बुरा प्रभाव पड़ेगा, ..........कितनी बातें और गिनाऊं ??......
बस , ब्लागिंग का यह फायदा तो उठा ही लिया....अपने मन की बात दुनिया के सामने रख कर अपने मन का बोझ हलका कर लिया । लेकिन एक उलाहना तो कुछ लेखकों के साथ रहेगा कि हम लोग दिल खोल कर अपनी ट्रेड सीक्रेट्स अपने दूसरे लेखक बंधुओं के साथ शेयर नहीं करते ।
हां, कम से कम अपनी बात कहने का जरिया तो मिल ही गया है। आर्थिक फायदा नहीं है पर अपनी बात कहने से भी मन हल्का हो जाता है और इसका मूल्यांकन मुद्रा में करे तो..............क्या कहा जा सकता है।
जवाब देंहटाएंदीपक भारतदीप
blaag man ki abhivyakti ko vyakt karne ke liye hi hai . blaag lekhan me vyaktigat top secret ko jagah hi nahi dena chahiye .blaag lekhan me koi kharch bhi nahi lagata hai . apki post vicharaniy hai. dhanyawad.
जवाब देंहटाएंसही मंथन किया है।विचारनीय लेख है।
जवाब देंहटाएंडाक्टर साहब। बहुत दिनों में दिखे और आते ही कमाई। अगर आप ध्यान से देखेंगे तो ब्लागिरी से कमाई भी दिखेगी। हमारी शुभकामनाएँ और दोस्ती को आप क्या समझते हैं?
जवाब देंहटाएंbahut accha likha hai
जवाब देंहटाएंबडे दिन बाद आये और वो भी इतना चिन्तित..लिखना शुरु करिये, बताते हैं कमाई के जरिये पता लगते ही. शुभकामनाऐं. :)
जवाब देंहटाएंसही कहा आपने...
जवाब देंहटाएंघायल की गति घायल ही जाने
चोपडा साहिब आप तो चोहदवी का चांद हो गये हो, कई बार मन मे आया आप से बात की जाये लेकिन केसे,ओर आप आते ही कमाई की बाते करने लगे ना राम राम न दुआ सलाम,कमाई के साधन ओर बलंगिग मे ....
जवाब देंहटाएंआप का लेख एक दम से धमाके दार हे, धन्यवाद अब जाने से दो महीना पहले बता देना कम से कम
किसी भी क्षेत्र में काम के बदले पारश्रमिक ठीक वैसे ही है जैसे ब्लोग लिखने में टिप्प्णियाँ मिलना. बस काम करने का मज़ा दुगना हो जाता है.
जवाब देंहटाएंकहाँ खो गये थे डॉ. साहब ? बड़े दिनों बाद नज़र आये..
आप तो सतत लिखते रहें डाक्टर साहब। ये टिप्पणियां नगदनारायण से ज्यादा काम की हैं!
जवाब देंहटाएंप्रवीण जी, नमस्कार। अगर मेरी याददाशत ठीक है तो आप वही है जिन्होने "गुब्बारे वाला"पर कमेट दिया था। आपकी पोस्ट अच्छी हैं। जो मै कहना चाह रहा हूँ। वो आपने आखिर मे कह दिया है।"अपने मन की बात दुनिया के सामने रख कर अपने मन का बोझ हलका कर लिया ।" साथ ही आपने लिख कर बैशक चंद पल के लिए सही किसी के चेहरे पर मुस्कान भर दी, किसी की हिम्मत जगा दी, किसी किरदार को जिंदा कर दिया, आदि। जब आप ये करते हैं तो आपको एक सुकून मिलता हैं। और वह अनमोल होता हैं। इस भागती दोड्ती जिदंगी में अगर ऐसा सुकून मिल जाए तो जिदंग़ी जिदंग़ी लगती हैं। प्रवीण जी हो सकता हैं मै गलत हूँ। पर आपकी पोस्ट पढकर जो मन किया लिखने का लिख दिया हैं।
जवाब देंहटाएंकम ही आई
जवाब देंहटाएंकमाई
लेखकों के
गुणा जमा भाग
में घटा बन छाई.
ट्रेड सीक्रेट मैं कई लेखों में बता चुका हूँ, लेकिन शायद आपकी नजर नहीं पडी.चलिये इस विषय में कुछ नये लेख सारथी पर छाप देंगे.
जवाब देंहटाएंआप लिखते है पाठक पढ़ते है इससे बड़ी मु्द्रा और नही मिलेगी। जब नर नारायण आयेगे तो नकद नारायण भी आयेगे।
जवाब देंहटाएं