शुक्रवार, 20 दिसंबर 2013

अधिक जीते हैं क्रिएटिव लोग..


काफी दिन पहले एक समाचार पत्र में यह स्पेशल रिपोर्ट पढ़ी थी..
पसंद का काम करने और खुश रहने से मानसिक, शारीरिक सेहत अच्छी रहती है।
अमेरिका के न्यूयॉर्क की एक शानदार इमारत का निर्माण एक अत्यंत बुजुर्ग व्यक्ति ने किया है। प्राकृतिक रोशनी से आलोकित और बर्फ़ जैसे सफ़ेद रंग से जगमगाते भवन के पीछे फ्रेंक लॉयड राइट की कल्पना शक्ति झांकती है। राइट ने १९४३ में भवन का डिजाइन बनाना शुरू किया तब जब वे ७६ वर्ष के थे।
गोया ने अपनी सर्वाधिक खूबसूरत पेटिंग ७०वर्ष की अधिक आयु में बनाई थी।
गोएथ की उत्कृष्ट रचना फाउस्ट ८१ वर्ष की अायु में लिखी गई।
गैलीलियो की एक महत्वपूर्ण खोज ७४ वर्ष की आयु में पूरी हुई थी।
अमेरिकी अभिनेत्री मैगी स्मिथ ७८ वर्ष की हो चुकी हैं, फिर भी फिल्मों और टीवी सीरियल में काम कर रही हैं।
८३ साल के वारेन बफेट कारोबार की दुनिया में झंडे गाड़ रहे हैं।
९१ साल की आयु में दुनिया से विदा लेने वाले पाब्लो पिकासो अंत तक पेन्टिग करते रहे।
९८ वर्ष के हरमन वूक ने अपना नया उपन्यास पिछले साल पूरा किया था।
१०० साल तक जीने वाले कामेडियन जॉज बन्रर्स ने ९५ साल की आयु में दो साल का एक कांट्रेक्ट किया था।
मेरे नाना जी ८० वर्ष की ऊपर अवस्था में भी ट्यूशन पढ़ाते थे…….यह १९८० के दशक के शुरूआती दिनों की बात है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस पोस्ट पर आप के विचार जानने का बेसब्री से इंतज़ार है ...