शायद आपने पहले ना सुना हो कि मोटापे की दो श्रेणीयां होती हैं -- सेब जैसा तथा नाशपती जैसा।
जो मोटापा कमर से ऊपरी हिस्से में होता है उसे Apple-shaped obesity कहते हैं और जो मोटापा कमर से नीचे वाले हिस्से में जमा होता है उसे नाशपती जैसा मोटापा ( pear-shaped obesity) कहा जाता है। यह तस्वीर देखने पर आप को अच्छी तरह से क्लियर हो जायेगा।
सेब के आकार वाला मोटापा नाशपती के आकार वाले मोटापे से ज़्यादा खतरनाक होता है क्योंकि नाशपती आकार मोटापे में जांघों एवं नितंबों पर जमा फैट कोशिकाओं की विशेषतायें सेब-आकार मोटापे में मौजूद फैट-कोशिकाओं से भिन्न होती हैं।
एक और बात का ज़िक्र करना ज़रूरी है कि जो लोग धूम्रपान करते हैं उन में मोटापा अकसर सेब आकार जैसा और दूसरे लोगों में यह नाशपती के आकार जैसा होता है।
नयीं जानाकरीं के लिए आभार।
जवाब देंहटाएंउपयोगी जानकारी देने
जवाब देंहटाएंका आभार ........
bahut achchi lagi yeh jaankari...
जवाब देंहटाएंजानकारी तो अच्छी मिली है वह भी रोचक और सचित्र। पर इस हिसाब से हमारा मोटापा तो सेब जैसा है। इसे नाशपाती या केले जैसा करने को क्या करें? यह भी तो बताएँ।
जवाब देंहटाएंबेहतर जानकारी । आभार ।
जवाब देंहटाएंअच्छी जानकारी है..दूर करने के उपाय भी तो बताओ डॉक्टर साहेब!!
जवाब देंहटाएंमोटापा दूर करने के भी टिप्स देते तो सोने में सुहागा हो जाता,खैर अब भी इंतजार रहेगा..
जवाब देंहटाएं