मंगलवार, 10 नवंबर 2009

मोटापा --सेब जैसा या नाशपती जैसा ?


Photo courtesy : Medlineplus

शायद आपने पहले ना सुना हो कि मोटापे की दो श्रेणीयां होती हैं -- सेब जैसा तथा नाशपती जैसा।

जो मोटापा कमर से ऊपरी हिस्से में होता है उसे Apple-shaped obesity कहते हैं और जो मोटापा कमर से नीचे वाले हिस्से में जमा होता है उसे नाशपती जैसा मोटापा ( pear-shaped obesity) कहा जाता है। यह तस्वीर देखने पर आप को अच्छी तरह से क्लियर हो जायेगा।

सेब के आकार वाला मोटापा नाशपती के आकार वाले मोटापे से ज़्यादा खतरनाक होता है क्योंकि नाशपती आकार मोटापे में जांघों एवं नितंबों पर जमा फैट कोशिकाओं की विशेषतायें सेब-आकार मोटापे में मौजूद फैट-कोशिकाओं से भिन्न होती हैं।

एक और बात का ज़िक्र करना ज़रूरी है कि जो लोग धूम्रपान करते हैं उन में मोटापा अकसर सेब आकार जैसा और दूसरे लोगों में यह नाशपती के आकार जैसा होता है।

7 टिप्‍पणियां:

  1. नयीं जानाकरीं के लिए आभार।

    जवाब देंहटाएं
  2. उपयोगी जानकारी देने
    का आभार ........

    जवाब देंहटाएं
  3. जानकारी तो अच्छी मिली है वह भी रोचक और सचित्र। पर इस हिसाब से हमारा मोटापा तो सेब जैसा है। इसे नाशपाती या केले जैसा करने को क्या करें? यह भी तो बताएँ।

    जवाब देंहटाएं
  4. अच्छी जानकारी है..दूर करने के उपाय भी तो बताओ डॉक्टर साहेब!!

    जवाब देंहटाएं
  5. मोटापा दूर करने के भी टिप्स देते तो सोने में सुहागा हो जाता,खैर अब भी इंतजार रहेगा..

    जवाब देंहटाएं

इस पोस्ट पर आप के विचार जानने का बेसब्री से इंतज़ार है ...