रविवार, 19 अप्रैल 2015

उठ जाग मुसाफिर भोर भई...

तो फिर आज भोर होने पर जब मैं टहलने निकला तो सब से पहले मेरी नज़र कुछ महिलाओं पर पड़ी ...इन्हें देख कर ऐसे लगा कि जैसे इन को नगरपालिका ने फूल तोड़ने का ठेका दे रखा हो...बड़ी बड़ी प्लास्टिक की थैलियों में फूल ठूंसे जा रही थीं..देख कर मन दुःखी हुआ और मन ही मन प्रार्थना कि जिस की अपार कृपा से यह फूल खिल रहे हैं उसे ही तोड़ कर वापिस अर्पण करने में क्या बहादुरी ...ईश्वर इन्हें बस इतनी समझ तो दे कि फूलों की जगह पेड़ों पर ही होती है...आते जाते पता नहीं कितने सैंकड़ों राहगीरों के चेहरों पर रौनक ला देते होंगे ये मनमोहक फूल।


जैसे बड़े-बुज़ुर्ग करेंगे वही काम तो बच्चे भी करेंगे ...बच्चे भी दिख गये फूल तोड़ तोड़ कर इक्ट्ठा करते।

उस समय मुझे यही ध्यान आ रहा था कि कुछ पार्कों में लोगों को फूलों के पास फटकने नहीं दिया जाता...दूर से ही देखने की अनुमति होती है....ठीक ही करते हैं यार वे लोग भी ...अब उन्होंने व्यवस्था देखनी होती है...और कुछ लोग बड़े ढीठ होते हैं। वैसे भी आज कर इस तरह से सार्वजनिक जगहों से फूल तोड़ कर बटोरने वाले अपना परिचय खुद दे ही देते हैं।

थोड़ा आगे निकला तो देखा कि एक पार्क में किसी संस्था के आचार्य लोगों को योग विद्या का दान दे रहे थे ...अच्छा लगा..इतने सारे लोगों को इक्ट्ठा होकर योग अभ्यास करते देख कर।



एक जगह पर अचानक इतने सारे लोग दिखे तो अचानक ध्यान आ गया कि आज भी कोई प्रतियोगी परीक्षा होगी। पास ही एक लोकल रेलवे स्टेशन से निकल कर आ रहे हैं ....मानक नगर स्टेशन...फिर इन्हें देख कर लगा कि ये परीक्षा देने नहीं आये हैं ...ये तो जीवन की परीक्षा देने वाले हैं...दिहाड़ी करने वाले वर्कर या नौकरी पेशा लोग हैं जो रोज़ाना सुबह शहर का रुख करते हैं।


एक जगह ऐसी भी दिखी जहां १००-१५० लोग ईंटों के बीचों बीच अपनी अपनी आग जला कर खिचड़ी, चाय, रोटी का जुगाड़ कर रहे थे... पास ही इन का सामान भी रखा हुआ था...अधिकतर ये दिहाड़ी करने वाले श्रमिक प्रतीत हुए...अपना भरण-पोषण करने में और वह भी सस्ते में इतने दक्ष की पिज्ज़ा की कंपनियां इन से दो चार गुर सीख सकती हैं...एक दम अच्छे से सिंकी हुई कड़क और मोटी रोटियां। क्या करें बाज़ार का खाना एक तो महंगा और दूसरा उस से पेट भरता है क्या!

मुझे पिछले दो सालों से समझ नहीं आया कि यह सड़क के बीचों बीच यह स्थान कैसे अपना वजूद कायम रखे हुए है...आने जाने वालों को कितनी दिक्कत होगी ...आप भली भांति इस की कल्पना कर सकते हैं......लेकिन यह देश आस्थाओं का देश है.......इस में कोई पंगा लेना नहीं चाहता।

लेकिन इस से चंद कदम दूरी पर किसी प्रभु-प्रेमी का घर दिख गया....कहने की ज़रूरत नहीं...न ही मैंने उस के घर के बाहर उस की प्लेट पर उस का नाम पढ़ा....न ही ज़रूरत समझी...मेरे लिए बस इतना जानना ही काफी था कि ये लोग ईश्वर के सच्चे भक्त हैं ....राहगीर के लिए पेड़ की छाया के साथ साथ जानवरों को इस तपती-झुलसती गर्मी में पानी पिलाने का भी पुख्ता इंतज़ाम। प्रशंसनीय काम।

तभी नज़र पड़ी दैनिक जागरण के इस आयोजन के बोर्ड पर ... संडे का मतलब फन-डे का बोर्ड...आज कल यहां पर विभिन्न समाचार पत्र इस तरह के आयोजन करने लगे हैं...अच्छा लगता है...इसी बहाने लोग घर से बाहर तो निकलते हैं और एक बार बच्चा बनने के फायदे सोचते तो हैं।

कुछ सप्ताह पहले मैंने हिन्दुस्तान का भी एक ऐसा ही संडे फनडे आयोजन देखा था ...उस पर एक प्रिज़ेंटेशन भी तैयार की थी....आप इन तस्वीरें के बाद देख सकते हैं....यह नीचे लगाई गई तस्वीरें आज के दैनिक जागरण आयोजन की ही हैं......स्टॉल तो बहुत से थे, लेकिन मैं ही फोटो खींच खींच कर कईं बार बोर हो जाता हूं......बहरहाल, आप भी देखिए और आनंद लीजिए...... और उस हिन्दुस्तान के मस्ती मार्ग का यू-ट्यूब लिंक यह रहा....मस्ती मार्ग..संडे बन गया फन-डे। 
यहां पर कुछ डांस ऐरिबिक्स और कुछ भंगड़ा ऐरोबिक्स करवाने की बातें चल रही थी..

बच्चे के भी मज़े हो रहे थे..
यहां पर फिज़ियोथेरेपी वाले अपना स्टाल लगाए हुए थे..

यहां पर सहज योग के लिए प्रेरित किया जा रहा था..

कैसे लगी आज की घुमक्कड़ी, लिखिएगा..

शनिवार, 18 अप्रैल 2015

मेरे मोबाइल कैमरे की नज़र से आज ..१८ अप्रैल

आज सुबह मैंने बहुत समय के बाद किसी बोनाफाईड यात्री को तांगे पर बैठे देखा। पहले तांगे खूब चला करते थे। मुझे भी १९७० के आस पास के दिनों की याद आ गई जब मैं और मेरी मां अमृतसर के इस्लामाबाद एरिया में ज्वाला फ्लोर मिल्स पर जा कर टांगे का इंतज़ार किया करते थे...यह टांगे हर सवारी से २५ पैसे लेता था ...लाहौरी दरवाजे तक पहुंचाने के लिए...फिर ये कम दिखने लगे ...और फिर हम लोगों ने साइकिल रिक्शा से जाना शुरू कर दिया..जो एक रुपया लिया करता था। अच्छे से याद है। आप ने भी शायद इस तरह की तस्वीर बहुत दिनों बाद देखी होगी।


आज जब मैं दोपहर में घर की तरफ़ निकला तो दो घने पेड़ों को देख कर मोबाइल चैक करने के बहाने रुक गया। इतने घने और छायादार पेड़ और इतनी ठंडी हवा ...और उस के नीचे छः सात रिक्शा वाले आराम फरमा रहे थे...मिलिटरी अस्पताल के बिल्कुल बाहर....देख कर अच्छा लगा...साथ ही एक दो खोमचे वाले भी शरबत बेच रहे थे।

मैंने एक रिक्शे वाले को कहा कि यह ईश्वर ने आप को एसी लगा कर दिया है....हंसने लगा ..कहने लगा ..सच में, इस की हवा बड़ी ठंडक और सुकून देती है।

मैं वहां से जाते जाते सोच रहा था कि ज़रूरत से ज्यादा पढ़े लिखे लोग अपने कुत्तों को तगड़ा कर के अपने गेट पर छोड़ देते हैं ...ताकि कोई गेट के आसपास भी फटक न पाए...और साथ में एक तख्ती पर लिख देते हैं कि कुत्तों से सावधान....क्या मजाल किसी राही कि किसी घर के बाहर लगे पड़े में सुस्ता ले ...लेकिन इस तरह के पेड़ किस तरह से सब को बिना किसी भेदभाव के अपने आंचल में समेट लेते हैं।


एक जगह पर पार्क हुई इस कार को देख कर तो कईं इंसान भी इस से ईर्ष्या करने लग जाएं....किस तरह से पेड़ की छाया तो मिल ही रही है और ऊपर से चादर की भी ठंडक.......ताकि ठंडक मालिक के गाड़ी में बैठने तक पूरी तरह से बरकरार रह सके।


आगे आया तो इस तरह की मच्छरदानीयां बिकती दिख गईं....बहुत पहले से बिक रही हैं। अच्छा है, लोग हर तरह के जुगाड़ कर कर के थक चुके हैं....अब मच्छरदानीयां खरीदने में ही समझदारी जान पड़ती है। हम भी मच्छरों से हताश होकर पिछले दिनों दो मच्छरदानियां ले आए हैं...ऐसी रोमांटिक वाली नहीं ...ये तो १९८० में रिलीज़ हुई लव स्टोरी फिल्म की याद दिलाती हैं...हम वे लेकर आए हैं जो डबल बेड पर टांगी जा सकती है...बहुत आराम है ...कईं बार दो चार मच्छर उस में घुस जाते हैं तो थोड़ी दिक्कत होती है लेकिन उस के लिए भी वह चाईनीज़ रैकेट रूपी हथियार तैयार रहता है।

मैं अकसर यह भी सोचता हूं कि लगता है कि अब मच्छर भी खस्सी हो गये हैं....खस्सी का मतलब?..जब घोड़ा अपना काम नहीं कर पाता तो उसे खस्सी हो गया कहा जाता है...सुबह सारे ही अपने शरीर में मच्छरों के काटने के खूब निशान दिखाते तो हैं...लेिकन ईश्वर का शुक्र है अब मलेरिया इतनी भारी संख्या में होता नहीं है।


आज शाम को मैं एक जगह पर खड़ा इंतज़ार कर रहा था ...मैंने जिस प्लॉट के गेट के आगे खड़ा था ..वहां पर एक आदमी और एक छोटा सा बच्चा आए..दोनों अंदर गये... अचानक बच्चा चिल्लाने लगा ..मुझे लगा कहीं सांप-वांप ही न हो...वह आदमी उसे बोला...डरो मत, छिपकली है। लेकिन मैंने दो मिनट बाद जो देखा, मुझे बहुत अच्छा लगा....वह आदमी उस बच्चों को पेड़ रोपना सिखा रहा था.....मैं यही सोच रहा था कि यह आदमी बच्चे को इस उम्र से ही कितने अच्छे संस्कार दे रहा है। बच्चों के कोमल मन में इस का बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है ....पर्यावरण शिक्षा अगर इस तरह से प्रैक्टीकल स्वरूप में दी जाए तो हम लोग स्वर्ग यहीं धरती पर उतार सकते हैं।


एक तस्वीर कल की खींची ध्यान आ गई....सत्संग में बैठे हुए थे...एक भक्त ने बाहर गधों को बोझा ढोते देखा और कहा कि आदमी और इंसान में एक फर्क यह भी है कि आदमी अपनी बात ब्यां कर पाता है, दुःख बांट लेता है...एक गधे का पैर चोटिल है, वह लड़खड़ाते हुए चल रहा है लेकिन उस पर भी उतना ही बोझ लादा हुआ है। बात सोचने वाली तो है।
हां, एक बात और..अभी मैं घर के पास एक मस्जिद के बाहर एक दुकान में बैठा था तो मुझे यही दृश्य दिखा...फर्क केवल यही था कि यह पोस्ट मैंने लगभग डेढ़ साल पहले लिखी थी ..तब सर्दी के दिन थे...आज भी इसी तरह का सुंदर नज़ारा था..मैं इस दृश्य को देख कर बहुत भावुक हो जाता हूं ...क्यों? इस के लिए आप को इस लिंक पर जाकर पुरानी पोस्ट देखनी पड़ेगी.... बात आस्था की। 

अब सोच रहा हूं आप को गाना कौन सा सुनाऊं.......सोच रहा हूं ...देखता हूं ...


चलते फिरते झोलाछाप दांतों के कारीगरों के कारनामे


यह तस्वीर जो आप देख रहे हैं यह लगभग ५० वर्ष की उम्र की महिला के मुंह की है। यह कुछ दिन पहले भी आई थीं...मसूड़ों में सूजन की वजह से...मुझे देखने से पता चल गया था कि कोई झोलाछाप अपनी कारीगिरी कर गया होगा।

समस्या कुछ मरीज़ों की यह होती है कि झोलाछाप मरीज़ की तो बातें में आ जाते हैं ...और हमारे पास आ कर इस तरह से बात करते हैं जैसे यह सब लफड़ा हम ने किया हो। बड़ा अजीब सा लगता है इन की बातें सुन कर। सच में बातों में ऐसा उलाहना होता है जैसे हम ने कर दिया हो ऐसा।

हां, तो मैंने कहा इसे कि यह जो काम करवाया हुआ है इसे उतरवाना होगा...यह उस दिन तो मानी नहीं, कहने लगी कि दवाई दे दो...अपने आप ठीक हो जाएगा। समझाने के बावजूद भी इसने उतरवाने से मना कर दिया।

आज आई थी फिर...वही समस्या ..मसूड़ों में सूजन...दर्द-बुखार... कहने लगीं कि अभी उतार दें. मैंने कहा कि अभी नहीं होगा पहले सूजन उतरेगी..फिर इसे इंजेक्शन लगा कर काट कर उतारेंगे..आज यह काटने की स्थिति में नहीं है, आस पास की सूजन की वजह से।
यह इसी महिला के दांतों के अंदर की तरफ की फोटो है ...अंदर की भी कारीगरी आप इस में देख सकते हैं
मुझे पता है कि इस तरह के गलत काम को उतारने के लिए हमारे कईं औज़ार बेकार हो जाते हैं...बड़ा सिरदर्दी वाला काम होता है....चलिए, उस का भी कोई फर्क नहीं पड़ता...जो काम करना है तो करना ही है। लेकिन इस का उतावलापन देख कर मैंने इतना तो इसे कहा कि जिससे यह करवाया है उसी से पता करो..उतरवाने का। चुप रही।

जब दूसरी बार मैंने कहा कि आप पता तो करें शायद उस के पास कुछ जुगाड़ हो इसे उतारने का तो इस औरत की लड़की बोली कि उस को कैसे ढूंढे....वह तो कॉलोनी में आया था...घूमता फिरता...साईकिल पर आया था...मोहल्ले की और भी बहुत सी औरतों ने इस तरह का काम करवाया था। अब वह दिखता ही नहीं है।

अब आप को उत्सुकता हो रही होगी कि इसने आखिर ऐसा करवा क्या लिया। इस ने एक नकली दांत लगवा लिया है ...और जो झोलाछाप दांतों का माहिर इस से मोहल्ले में आया था उस के पास एक मसाला था...पावडर और लिक्विड..दोनों को मिला कर एक पेस्ट बना कर उस ने इस नकली दांत को उस जगह पर फिक्स कर दिया था।

मुझे डैंटिस्ट्री करते हुए तीस साल हो चुके हैं...इस दौरान मैंने सड़कों, फुटपाथों पर दांतों का काम होता देखा...शायद दिल्ली के नार्थ-या साउथ ब्लाक की बिल्डिंग के नीचे भी एक ऐसे माहिर को काम करते देखा..२५ साल पहले...हर जगह हर शहर में यह काम होता देखा लेकिन यह आज मैंने पहली बार सुना कि कोई झोलाछाप साईकिल पर मोहल्ले मोहल्ले में जा कर इस तरह का दांतों का इलाज भी कर रहा है। मैं बहुत हैरान हुआ। मैंने पूछा कि क्या वह दांत भी निकाल रहा था ...कहने लगीं कि नहीं यह तो बस नकली दांत लगा ही रहा था...और मोहल्ले की दूसरी औरतों ने भी नकली दांत लगवाए...इस को इस काम के लिए १५० रुपये भरने पड़े।

यह कोई बहुत पुरानी बात नहीं है, अभी इस काम को करवाए डेढ़ महीना ही हुआ है... और इतने कम समय में ही मसूड़े बुरी तरह से सूज गये हैं...आस पास की जगह से हाथ लगाते ही रक्त का रिसाव होने लगा है....आस पास के दांतों के मसूड़े खराब होने लगे हैं...और बाकी तो जब इस नकली दांत को काट कर निकालेंगे तो पता चलेगा कि आसपास के कितने दांत हिलने लगे हैं। यह तो बाद में पता चलेगा। दो तीन दिन में इसे काट कर निकाल दिया जाएगा। अभी ऐंटिबॉयोटिक एवं दर्द वाली दवाईयों से थोड़ा आराम हो जाएगा दो तीन दिन में.

यह जो मसाला वह चलता फिरता दांतों के मैकेनिक इस तरह से नकली दांतों की पकड़ के लिए लगा देते हैं यह कोई इलाज नहीं है...मैं तो बस यही लिख कर इस पोस्ट को बंद कर रहा हूं कि इस तरह का इलाज किसी झोलाछाप दांतों के मेकेनिक से दांत उखड़वाने जैसा खतरनाक काम है.......पता ही नहीं कि वे नकली दांत लगाने या खराब दांत उखड़वाने के चक्कर में कौन कौन सी बीमारियां अपने किसी मरीज़ को दे जाएं.........इन में एचआईव्ही संक्रमण, हैपेटाइटिस बी और सी जैसी खतरनाक बीमारियां भी शामिल हैं।

लोगों में जागरूकता का अभाव है....पढ़ाई लिखाई की कमी है......सस्ते के चक्कर में अपनी सेहत को खराब करवा बैठते हैं।

बिजली बिलों में १ अरब का घोटाला..



खबर तो शायद आपने कल ही टीवी पर देख सुन ली होगी..क्योंकि मैंने आजकल टीवी देखना बंद किया हुआ है, मुझे अभी अखबार से पता चला कि यूपी में बिजली बिलों में एक अरब का घोटाला पकड़ में आया है।


बिजली बिल तैयार करने के नेटवर्क को हैक कर आईटी कंपनी एचसीएल और पावर कॉरपोरेशन के कुछ इंजीनियरों ने बीते तीन सालों में सरकार को १०० करोड़ रूपये से ज़्यादा का चूना लगाया है।

एसटीएफ के अनुसार, घोटाले में १० एसडीओ की मिलीभगत है। कॉरपोरेशन के इंजीनियर अपनी गोपनीय आईडी को ५० हज़ार रुपये घंटे पर किराये पर देकर लाखों की कमाई कर रहे थे।

घोटाले पे घोटाले हो रहे हैं..लेकिन पता नहीं जब भी एक नया घोटाला सामने आता है तो मुझे वह घोटाला कुछ भी नहीं लगता, मुझे उसी समय ३४ साल पहले हुए अपने पीएमटी के पर्चे का ध्य़ान आ जाता है....मैं अकसर यही सोचता हूं कि १९८० में हुए उस एग्ज़ाम में पेपर लीक होने से लेकर उत्तरपुस्तिकाओं की जांच तक की स्टेज पर क्या कुछ नहीं हुआ होगा...बहुत सी बातें उस दौरान सुनने में आईं थीं लेकिन......।

१०० नंबर का पर्चा था...जिस में डिस्क्रिप्टिव स्टाईल के भी बहुत से प्रश्न से... आज के ही दौर में हम लोग सुनते हैं कि क्या क्या धांधलियां चल रही हैं तो उस समय की तो बात ही क्या करें....रसूख के बल पर लोग कुछ भी करवा लिया करते थे।

वैसे मैंने भी सुबह सुबह क्या बेकार सा टॉपिक पकड़ लिया है....घोटालों का .....अब यह भी कोई विषय है लिखने के लिए.....हर तरफ़ घोटाले ही घोटाले तो हैं.....लेकिन इन घोटालेबाज़ों का ध्यान उस समय भी कल शाम को आया जब मैंने एक बिल्कुल कमज़ोर सी महिला बाज़ार में देखी....बेचारी बिल्कुल सूखी हुई...एक तरह से ढांचा ही रह गया था....मुझे उस समय चलते चलते यही ध्यान आया कि पता नहीं किस इस का हक किस हरामज़ादे घोटालेबाज ने अपने पास दबा के रखा होगा!

मेरा विश्वास है कि हर गरीब हाशिये पर जीने वाले की दयनीय स्थिति के पीछे किसी न किसी हरामी घपलेबाज का हाथ तो होता ही है....इन के हिस्से का पैसा यही लोग हड़प कर सफेदपोशों के वेश में घूमते रहते हैं.....इन्हें तिल तिल मरने के लिए छोड़ देते हुए।

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015

हर सुबह का मूड अलग होता है..

और यह मूड हमारे मूड पर तो निर्भर करता ही है ...हमारे आस पास के नज़ारे पर भी निर्भर करता है।

मैंने आज के भ्रमण के लिए जो डगर चुनी आप देखिए वह कितनी सूनी है....इस तरह के सूने रास्ते कितने बेजान से लगते हैं।
इस तस्वीर में मैं नहीं हूं...

अभी मैं थोड़ा ही चला था कि मुझे सूर्य देवता के सुंदर दर्शन हो गये.....मन गदगद हो गया। आप देखिए यह तस्वीर कितनी सुंदर लग रही है।

वैसे यह लखनऊ का एक बहुत ही महत्वपूर्ण एिरया है ...इस सड़क पर रमाबाई अम्बेडकर रैली स्थल है। यहां पर जब मायावती की रैली होती है तो भारी संख्या में लोग देश के अलग अलग हिस्सों से जुटते हैं। हां, ध्यान आया शायद इस लोकसभा के चुनाव अभियान के दौरान राजनाथ सिंह की भी एक भव्य रैली इसी रैली स्थल पर हुई थी।




इस रैली स्थल पर मैंने सुना है कि यू पी सरकार की पुलिस का डेरा है...आज भी देखा तो इन के ही बैरेक अंदर दिखे।
वापिस आते हैं सूने रास्ते की तरफ...मैं जब भी इस रोड की तरफ़ निकलता हूं तो यही सोचता हूं कि इस रोड पर इतने कम लोग क्यों आते हैं भ्रमण के लिए।

फिर मैं सोचता हूं कि इस रोड के इतने निर्जीव से लगने का कारण यही है कि इस सारी रोड पर शायद ही कोई घना छायादार पेड़ हो। आप स्वयं देखिए...जो पेड़ लगे हैं ...वे किस तरह के हैं ....यह मैंने लखनऊ में बहुत सी जगहों पर देखा है...जितने भी स्मारक आदि पिछले कुछ सालों में बने हैं, उन के बाहर इस तरह के कांटेदार पेड़ ही लगे हैं....पता नहीं यह किस आफीसर की पसंद होगी....इस तरह के बिना छाया वाले कंटीले पेड़ ....वह कहावत कुछ कुछ सटीक लग रही है...

बड़ा भया तो क्या भया, जैसे पेड़ खजूर
पंक्षी को छाया नही, फल लागे अति दूर।।



वैसे इस सूनी सड़क का फायदा ले रहे थे एक बेटी-बाप दिखने वाले दो बाशिंदे....वह आदमी अपनी बेटी को एक्टिवा चलानी सिखा रहा था...इस में कोई शक नहीं कि ऐसी सड़क तो ड्राईविंग सीखने वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं।

और यह क्या, तीन लड़के इतनी मस्ती में नीचे बैठ के क्या कर रहे हैं.........ओ हो...ये तो यहीं पर जंगल का आनंद ले रहे हैं.....बहुत ही बातें काश्मीर से कन्याकुमारी को जोड़ती हैं........एक बात यह भी है ...खुले में शौच....एक नज़र मेरी उन की तरफ गई और उधर विद्या बालन का वह डॉयलाग मेरे एफएम पर बज रहा था...जहां शौच वहां शौचालय.

बहरहाल, अब तक मेरी वापिसी यात्रा शुरु हो चुकी थी......मैंने देखा कि मैं तो कंटीले पेड़ों से गिले शिकवे करता रहा लेकिन ये बच्चे तो अपनी दादीनुमा मां या मांनुमा दादी के साथ साथ चलते चलते मस्ती में मस्त थे। इन से हम बड़ों को सीख लेनी चाहिए। और जहां तक दादीनुमा मां की बात है ...यह बड़ी त्रासदी है कि छोटी छोटी उम्र में भी महिलाएं इस तरह से ढल जाती हैं ...सेहत गिर जाती है कि एक ही नज़र में यह अंदाज़ा लगाना मुश्किल लगता है कि ये साथ चल रहे बच्चों की मां है या दादी नानी।


वापिस लौटते लौटते मुझे दिख गया उस कहावत ..अपनी गली में तो कुत्ता भी शेर होता है...को चरितार्थ करता यह नज़ारा। शायद किसी दूसरे एरिये का कुत्ता आ पहुंचा इस जगह ...इस झुंड ने घेर रखा है इसे। वह भी कौन सा कम है, हार नहीं मान उस ने भी...मुझे बहुत बुरा लगता है जब ये कुत्ते किसी अकेले कुत्ते पर हावी होने की कोशिश करते हैं या फिर उस आदमी या औरत पर ही कमबख्त भौंकतें हैं जो सड़क से रद्दी कागज, प्लास्टिक की थैलियां, बोतलें आदि इक्ट्ठी करने के बाद दस रूपये का जुगाड़ कर पाते होंगे....आज कर के कुत्तों का रवैया भी भेदभाव वाला है।

आगे आया तो अन्ना हज़ारे की तस्वीर देख कर अन्ना हज़ारे के शिखर के दिन याद आ गये और किरण बेदी की भी याद आ गई ...एक कहावत और इस्तेमाल कर लें.....हर दिन होत ना एक समाना।


थोड़ा सा आगे आते ही देखा कि इन इन्द्री को बड़ा करने वाले ने और पतले वीर्य को गाड़ा करने वाले स्पैशलिस्ट महोदय ने भी अपनी खानदानी दुकानदारी का तंबू गाड़ रखा है.


और आज का भ्रमण खत्म होते होते हनुमान महाराज जी के दर्शन हो गये..

कैसा लगा आज के भ्रमण का मेरा वर्णऩ, लिखिएगा। 

पान मसाला...न जीने दे और न ही मरने दे

बहुत से लोगों के मन में यह बात होगी कि पान मसाला गुटखे खाते तो बहुत से लोग हैं...हर कोई थोड़े ही न मुंह के कैंसर से मर जाता है। इस का जवाब यही है कि किसे यह बीमारी घेर लेगी किसे छोड़ देगी...यह कोई नहीं कह सकता...अब अगर इस समझ के साथ कि देखते हैं हमें कुछ असर होता है कि नहीं...इस तरह के शौक पाल लिए हैं तो कोई क्या करे।

इस का मुंह इस से ज़्यादा नहीं खुल पाता...मुंह के पीछे का हिस्सा बिल्कुल चमड़े जैसा हो चुका है

यह २५ साल के अविवाहित युवक की फोटो है...मुंह में एक घाव था ..इसलिए मेरे पास कल आया था....मुंह चैक करने पर पाया कि इस का मुंह बहुत कम खुलता है...केवल इस की एक अंगुली ही मुंह में जा पाती है. मुंह का निरीक्षण करने पर पाया कि इसे मुंह के कैंसर की पूर्वावस्था है ...जिसे ओरल-सबम्यूकसफाईब्रोसिस कहते हैं....पूरे लक्षण इस में दिखे।

इस ने तंबाकू का कभी सेवन नहीं किया....१४ साल की उम्र में उसे पान मसाले की लत लग गई... दो साल खूब पानमसाला खाया...१६ वर्ष की आयु तक पहुंचते पहुंचते मुंह पूरा खुलना बंद हो गया।

यह लड़का डर गया और इसने पानमसाला कुछ महीनों के लिए छोड़ दिया। कुछ ही महीनों में कह रहा है कि मुंह फिर ठीक हो गया...और इसलिए फिर से पानमसाला चबाना शुरू कर दिया। (यह इस का कहना है कि मुंह ठीक हो गया..मुझे नहीं लगता कि मुंह पूरी तरह से ठीक हो गया होगा).

अब जब दूसरी बार पानमसाले की लत गई तो इस ने फिर से चार पांच साल खूब खाया ...और फिर इस के मुंह का बुरा हाल हो गया...मुंह में घाव हो गये, खाया पिया उस घाव में लगने लगा....आफत हो गई...किसी डाक्टर के पास गया...उसने कहा कि इस लत को छोड़ दे नहीं तो तू कुछ भी खाने के काबिल नहीं रहेगा....और तेरे गले में सुराख कर के पाइप डालनी पड़ेगी। यह बात सुन कर यह डर गया...इस ने पिछले चार पांच साल से तौबा कर रखी है ..कह रहा है कभी पानमसाला को नहीं खाया तब से।

लेिकन आप यह देखिए कि यह कमबख्त पानमसाला छोड़े चार पांच साल हो गये हैं लेकिन इस बीमारी ने इस का पीछा नहीं छूटा। कह तो रहा था कि उसे आराम है ...मुंह में अब घाव वाव नहीं है, खाया पिया भी आराम से बिना मुंह के मांस के अंदर जलन पैदा हुए ले पाता हूं...लेिकन डाक्टर निगाह से बीमारी जस की तस ही है...

इलाज इसने इस बीमारी का करवाया नहीं.... मैंने पूछा कि परिवारीजनों का पता है कि तुम यह खाते हो...कहने लगा है कि पता है तभी तो मेरे साथ आते नहीं है, कहते हैं कि हम क्या डाक्टर को जवाब दें कि तू क्या खाता रहा है!

पानमसाला गुटखा तंबाकू की वजह से मुंह के कैंसर एवं उन की पूर्वावस्था के केस देख कर मन बहुत दुःखी होता है। क्या करें.....अब मानता है कि गलती हो गई।

मुझे पता है कि इस बीमारी का इलाज करवाना हर एक के बस की बात नहीं है...लेिकन आप अनुमान लगाईए इस की परेशानी का ....खाना ठीक से खा नहीं पाता... केला तक खाने में पहले उसे हाथ में लेकर छोटे छोटे टुकड़े करता है फिर खाता है...आप को भी ऐसा नहीं लगता कि इस युवक की परेशानी की कल्पना मात्र से ही किसी का भी सिर दुःखने लग जाए।

यह इस युवक की स्टोरी नहीं है ..इस के भाई को भी यही समस्या है.......और इस के भाई की ही नहीं, मेरे पास आए दिन इस तरह के युवक आते रहते हैं..

इलाज इन तकलीफ़ का बहुत पेचीदा है....हम लोग इन्हें ओरल सर्जन के पास रेफर कर देते हैं....लेकिन मैंने आज तक एक भी मरीज वापिस आता नहीं देखा ... जिस ने मुझे दिखाया हो कि उसका मुंह खुल गया पूरा......उस के मुंह की जकड़न ठीक हो गई.....अब वे इलाज के लिए जाते नहीं हैं...या फिर दूसरे तरह के इलाज के चक्कर में पड़ जाते हैं कि मुंह में यह जैल लगा लेंगे ..वह लगा लेंगे ..ठीक हो जाएगा.....कुछ ठीक नहीं होता इस तरह के टोटकों से.....जब तक किसी ओरल सर्जरी के विशेषज्ञ इस का पूरा इलाज नहीं करते तब तक यह अवस्था ठीक नहीं होती।

और वैसे तो इलाज करवाने के बाद भी जकड़न फिर से कुछ केसों में हो जाती है।

और जैसा कि इस अवस्था का नाम ही है..मुंह के कैंसर की पूर्वावस्था....इस के कैंसर में तदबील होने की संभावना तो रहती ही है। और मुंह के कैंसर के मरीज़ कितने समय तक जिंदा रहते हैं , आप जानते ही होंगे!

सब से पहला कदम तो यही है इस के इलाज का कि पानमसाले को छोड़ दिया जाए...मैं तो अकसर अपने मरीज़ों को कहता हूं कि अगर इसे नहीं छोड़ सकते तो फिर इलाज भी मत करवाओ....ज़ाहिर सी बात है कि वे मान जाते हैं इस लत को छोड़ने के लिए....और अगर ढंग से इस का इलाज करवाया जाए तो कुछ फर्क तो पड़ता ही है......वैसे भी डाक्टरों की निगरानी में ऐसा मरीज रहता है तो मुहं की परिस्थिति का पता चलता रहता है...और इसे इन चीज़ों से दूर रहने की प्रेरणा भी निरंतर मिलती है।

दोस्तो बहुत लेख लिख गए इस विषय पर पिछले दस वर्षों में ...सच बताऊं तो अब इस विषय पर कुछ भी लिखने की इच्छा सी नहीं होती......सब चूXXपंती सी लगने लगी है कि हम लोग प्रतिदिन बकवास करते रहते हैं....सुनने को कोई राज़ी नहीं है, बस लिख कर अपने आप को तसल्ली दे लेते हैं।

बाकी बात शत प्रतिशत सच है कि ये सब जानलेवा शौक हैं.....कौन बच जाएगा, कौन लुट जाएगा....शायद कुछ लोग इस खेल को खेलना पसंद करते हैं।

मैं हैरान हूं कि इस तरह के खतरनाक पदार्थ बिकते ही क्यों हैं...हां, एक बात बताना भूल गया कि यह युवक ने कहा कि उसने एक बार ठीक होने पर जब फिर से पानमसाला खाना शुरू किया.....तो इसी भरोसे पर किया कि जब तक खा रहा हूं तो मुंह ना खुलने की परेशानी है, जब इसे खाना छोड़ दूंगा तो फिर से मुंह खुलने लगेगा......लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ....मुंह की बीमारी स्थायी ही हो गई।

हां, इस के मुंह में जो घाव है वह एक अकल की जाड़ के टेढ़े आने की वजह से है ...उस की दवाई दे दी है......दो तीन दिन बाद देखेंगे कि आगे क्या करना है।

इस उम्र के लड़कों में इस तरह की बीमारियां खुद की मोल ली हुईं देख कर मन बेहद दुःखी होता है...बेहद दुःखी..ब्यां करना मुश्किल है, शादी अभी इस की हुई नहीं, नौकरी लगी नहीं, खाने पीने के मौज मस्ती के दिन और मुंह का यह हाल!

अगर किसी २५ वर्ष के युवक की आपबीती पढ़ कर भी इस पोस्ट को पढ़ने वाले किसी भी बंदे का पानमसाले को हमेशा के लिए त्याग देने का मन न हो तो कोई उस को क्या कहे!

मंगलवार, 14 अप्रैल 2015

आज योगगुरू रामदेव की बात करते हैं...

कल मेरी मां रात को अपने हाथों पर नींबू घिस रही थीं...अचानक उन का ध्यान आसाराम की तरफ़ चला गया (क्योंकि इस तरह के टोटके वह खूब बांटते थे) और कहने लगीं कि समय समय की बात होती है...एक ज़माना था हज़ारों लाखों की संख्या में लोग उस के आने पर जुट जाया करते थे ..लेिकन फिर अचानक कैसे बिल्कुल पत्ता ही कट जाता है और कहने लगीं कि सुख के सब साथी...दुःख में ना कोई। सब कैसे किनारा कर लेते हैं। सोचता तो मैं भी हूं आसाराम के बारे में और उस के लाडले के बारे में ...लेकिन अब सोचने के लिए कुछ रह नहीं गया.

लेकिन अभी रामदेव के बारे में मैं कईं बार बहुत कुछ सोचता हूं। मैं अकसर सोचता हूं कि यह बंदा किस शिखर पर था और कहां से कहां ....। ठीक है, कल हरियाणा सरकार ने रामदेव को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया...पहले हरियाणा शासन ने इन्हें ब्रॉंड अम्बेसेडर बना दिया..लेकिन अगर कपिल सिब्बल और चिदंबरम के साथ वह वाली मीटिंग न होती ..जिस में रामदेव कुछ पर्चा लिख कर दे आए थे...और एक वह रात जिस में रामलीला मैदान से रामदेव उठ कर रात को भाग लिए....उस दिन के बाद तो बस....। मुझे पता नहीं क्यों ऐसा लगता है कि कपिल सिब्बल और चिदंबरम अगर बाबा रामदेव की जन्मपत्री में ना होते तो आज बाबा कम के कम भारत के केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री तो बने ही होते। लेकिन आज बाबा की वे पांच सौ और हज़ार रूपये को बंद करवाने वाली बातें भी नहीं सुन रहीं!

रामदेव के योग शिविरों के बारे में यह सुन कर मेरे को बहुत अजीब लगता था कि आगे आगे वही लोग बैठते हैं जो हज़ारों के टिकट खरीदा करते थे ...पता नहीं अब भी यह सिलसिला चालू होगा लेकिन कुछ साल पहले तक तो मैं सुना ही करता था। योग विद्या जैसे अनमोल ज्ञान को हम पैसे से जोड़ कर देखें ...इस की कल्पना भी कैसे की जा सकती है? ...मुझे तब भी यह बात अजीब लगती थी...लेिकन जो था वह था ...क्या कर सकते थे! एक ध्यान यह भी आता है कि बिना पैसे के इस तरह के आयोजन किए भी कैसे जा सकते हैं !

फिर पतंजलि की दुकानें खुल गईं...अच्छा लगता था वहां जाकर आंवला कैंडी, शैंपू, साबुन, शक्कर, दलिया, आटा, मुलैठी, चूर्ण-वूरन ...पता नहीं क्या क्या ...खरीदना...लेकिन फिर कुछ समय बाद वहां जा कर एक किरयाना स्टोर जाने की फील आने लगी। 

यहां लखनऊ भी इन की दुकानों पर
जाते हैं तो देखते हैं लोग तरह तरह के मसाले, साबुन, धनिया पावडर वहीं से  ले रहे होते हैं....कईं बार तो अब मन में यही विचार आता है कि अब तो ये किराना की दुकानें लगने लगी हैं। और यह तस्वीर कल एक व्हाट्सएप ग्रुप तो मिली तो यही लगा कि पतंजलि में इतनी वैरायटी देख कर लोगों की अपेक्षाएं भी किस कद्र बढ़ती जा रही हैं। 

 जो भी है, बाबा रामदेव ने लोगों को सुबह पांच बजे उठने की आदत डाल दी ...और योगाभ्यास करवा दिया....मुझे अच्छे से याद है िक आज से १४-१५ बरस पहले जब इन के कैंप टीवी पर दिखाए जाते थे ..तो इन के पेट को अंदर-बाहर करते देख कर मेरा तीन-चार साल का बेटा भी बिल्कुल वैसा ही करने लगा था। हम लोग पूरा परिवार पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार भी दो बार हो कर आ चुके हैं...बहुत अच्छा अनुभव रहा था वहां जाने का। 

रामदेव वैसे एक कुशल बिजनेसमेन भी हैं....अब ऐसा लगता है ...और ऐसे करने में कोई बुराई भी नहीं...कम से कम उस ने उन चीज़ों से जनता को रू-ब-रू तो करवा दिया जिन्हें हम ने देखा तक नहीं था....आंवला कैंडी खाते खाते बच्चों ने आंवले का स्वाद तो चखा, जौं का दलिया मेरे जैसों को भा गया.....शायद और कहीं तो इसे बिकता नहीं देखा.....और मुलैठी क्वाथ (मुलैठी छोटे छोटे टुकड़ों में कटी हुई)...जिसे मेरे जैसे लोग बचपन ही से गले खराब होने की अवस्था में चूस लेते हैं...इस तरह के बहुत से उत्पादन हैं जिन के लिए रामदेव निःसंदेह साधुवाद के पात्र हैं। 

कुछ कुछ बातें थोड़ा कचोटती हैं.....पक्के बिजनैसमेन जैसी बातें कईं बार ठीक नहीं लगती....मैं कईं बार देखा कि कुछ लोग आंवला कैंड़ी के दस-बारह रूपये के पाउच की मांग करते हैं...पहले ये लोग वे पाउच बेचा करते थे...अब वे बड़ा डिब्बा ही बेचते हैं...जो काफी महंगा होता है...हर व्यक्ति की अपनी जेब की क्षमता है। 

परसों भी जब मैं जौ का दलिया खरीद रहा था तो दो युवक आए....उन्होंने केशकांति शैंपू के एक-दो रूपये के पाउच के बारे में पूछा...यही कालेज में पढ़ रहे होंगे... जवाब मिला कि अब नहीं पाउच मिलते। यह बात मुझे ठीक नहीं लगी....पतंजलि औषधालय को मार्कीट के गुर अभी सीखने की ज़रूरत है ... किस तरह से अन्य शैंपू बाज़ार में एक एक दो दो रूपये मे बिकते हैं ...फिर इन्हें क्या दिक्कत है। और नहीं तो अमूल कंपनी से ही सीख ले ली जाए.....वह तो बहुत बड़ा ब्रांड है.....लेकिन मैंने कुछ महीने पहले देखा कि उन्होंने भी पांच पांच रूपये के दूध के पैकेट भी तैयार कर रखे हैं....कम से कम यार कोई पांच रूपये खर्च कर ढंग की चाय तो पी ही सकता है ! ज़ाहिर सी बात है इस तरह का कोई भी काम कोई कंपनी बिना मुनाफे के नहीं करती, लेकिन इतनी संवेदना और इस तरह के सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वाह करना ही बड़ी बात है। 

अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देखादेखी हम सब को भी मन की बात कहने की लत लगती जा रही है....जैसे कि आज मेरे को मन हुआ रामदेव की बात करने का। 

एक बात मैं जाते जाते कहना चाहता हूं कि पतंजलि की पेस्ट और मंजन इस्तेमाल करने की मैं कभी किसी को सलाह नहीं दूंगा....कुछ साल पहले मैं चुप रहता था जब कोई इस के इस्तेमाल की बात किया करता था... लेिकन फिर धीरे धीरे जैसे ही मैंने इस पेस्ट मंजन की वजह से लोगों के दांतों को घिसते देखा तो मैंने मना करना शुरू कर दिया। 

अब मैंने कोई सिस्टेमेटिक रिसर्च तो की नहीं ...कि मेरे से पतंजलि वाले ही पूछ लें कि तेरे पास क्या प्रूफ़ है....वैसे कोई डाक्यूमेंटेड प्रूफ तो है नहीं ...लेकिन हर चीज़ के वह हो भी नहीं सकता....सुबह से शाम अगर मंजन-पेस्ट-ब्रुश की ही बातें कर रहे हैं और मुंह के अंदर ही झांक रहे हैं तो हमारी बात में यार कुछ तो दम होगा......बस उसी दम पर यह बात कह रहा हूं.....I don't have any conflict of interest....हां, मेरी मां की एक उदाहरण है, उन्होंने चार पांच साल पहले इसी मंजन-पेस्ट को शुरू किया...पहले उन के दांत एक दम सही थे...लेकिन इस चक्कर में उनके आगे के दांत ऐसे घिसे की अपने आप टूट ही गए....यहां पर वह बात बिल्कुल लागू नहीं होती कि घर का जोगी जोगड़ा....अगर मैंने अपनी मां को कहा होता कि ये मंजन पेस्ट मत इ्स्तेमाल करें तो वह मेरी बात मान लेतीं.....सच तो यह है कि मुझे भी तब नहीं पता था कि इनके मंजन पेस्ट इतने खुरदरे हैं...लेकिन उस के बाद मैं अपने मरीज़ों को बराबर इस तरह के खुरदरे मंजनों के बारे में सचेत करने लगा......ये पतंजलि के मंजन-पेस्ट की ही बात नहीं है....बहुत सी अन्य प्रसिद्ध कंपनियों के मंजन पेस्ट भी दांतों का घिसा देते हैं। मेन मुद्दा है इन पेस्ट मंजनों में गेरू मिट्टी मिली होती है ...अब गेरू के दांतों पर घिसा जाएगा तो क्या परिणाम निकलेगा, क्या यह बताने की ज़रूरत है!

एक बात और भी है ..जिस देश में आज की तारीख में कोई एमपी यह कह सकता है कि तंबाकू से कैंसर नहीं होता है...अगर कोई कल को इस पोस्ट के जवाब में उठ कर यह कहे कि नहीं, इस तरह के मंजनों से दांत नहीं घिसते....तो भाई मेरी उस से भी कोई तकरार नहीं है, मैं हाथ जोड़ कर यही कहूंगा कि जो मेरे अनुभव थे...वे मैंने दर्ज कर दिए हैं, आप की जो इच्छा हो इस्तेमाल करिए, कौन मना कर रहा है!

जब मैंने किसी मरीज़ को इस तरह के पेस्ट मंजन से दूर रहने की हिदायत देनी होती है ... तो मैं बात को ऐसे शुरू करता हूं ...बाबा रामदेव बहुत अच्छा इंसान है, उन की सभी दवाईयां आदि बहुत बढ़िया हैं लेकिन बस आप पतंजलि के पेस्ट और मंजन को इस्तेमाल न करें।  आप उन के कहे अनुसार जीवनयापन करिए...खाना पीना रामदेव के कहे अनुसार खाएं, योगाभ्यास करें, प्राणायाम् करें और प्रसन्नचित रहिए। 

बाबा रामदेव, बालकृष्ण और आंवला कैंड़ी पर छः सात साल पहले अपने मन के भाव मैंने इस ब्लॉग पर सहेजे थे....अब उस समय मेरा क्या ओपिनियन था...आप स्वयं पढ़ लीजिए....नीचे लिंक दे रहा हूं.....किसी भी पुराने लेख में मैं कभी भी कोई बदलाव नहीं करता.....

अब बात आती है ...रिकार्ड लगाने की ..कौन सा लगाऊं इस तरह की पोस्ट के बाद.... अपुन के दिमाग के मेमोरी कार्ड में बस हिंदी फिल्मी के मुखड़े भरे पड़े हैं....आप एक शब्द बोलें...पानी, संयासी, बचपन, बुढापा, प्यार, मोहब्बत....अगले सैकेंड में गीत पेश होगा.......

अब इस समय मुझे लग रहा है कि यह गीत ठीक रहेगा.....राम चंद्र कह गये सिया से...फिल्म गोपी....बचपन में कईं बार देखी हुई एक अच्छी साफ-सुथरी फिल्म..


सोमवार, 13 अप्रैल 2015

जिस का कोई नहीं उस का तो खुदा है यारो..



अभी खाना खाते हुए मिसिज़ एक बात शेयर कर रही थीं...कातर एक अमीर देश है...वहां एक हाटेल में एक दिन एक आदमी ने खाना खा लिया लेकिन वेटर जब बिल लेकर पहुंचा तो उस के पास देने के लिए कुछ भी नहीं था।

वेटर ने बात काउंटर पर जाकर मालिक को बताई। दो भाई मालिक थे...खुदा के बंदे होंगे.....उन्होंने सोचा कि बात है तो सोचने लायक कि आदमी को भूख है लेकिन पैसे देने के लिए नहीं हैं तो वह आखिर क्या करे!

उन्हें उस दिन कुछ ऐसी प्रेरणा मिली कि उन्होंने उस दिन से यह निर्णय लिया कि उन के हाटेल में ऐसे लोग भी आ सकते हैं जिन्हें भूख लगी है लेकिन पैसे नहीं हैं। पहले तो उन्होंने सोचा कि हम लोग इस तरह के नेक काम के लिए वेजिटेरियन मेन्यू रखेंगे ..लेकिन खुदा ने पता नहीं फिर उन्हें क्या प्रेरणा दी कि उन्हें लगा कि यह ठीक नहीं है, उन्हें फ्री में खाने वालों के लिए भी अपना मेन्यू पूरा खुला रखा...वे भी कुछ भी मंगवा सकते थे।

मुझे यह सब सुन कर बहुत अच्छा लगा। बाद में क्या हुआ कि कुछ सामाजिक संस्थाओं ने इस हाटेल को दान भिजवाना शुरू कर दिया...और यह भला काम चल रहा है। दूसरे देशों से आए ऐसे लोग जिन के पास खाने का कोई जुगाड़ नहीं होता, कोई काम धंधा नहीं है...ऐसे लोग भी वहां आ कर अपना पेट भर लेते हैं। इन हाटेल मालिकों के ज़ज्बे को सलाम्। अब तो वह यह काम करने वाले हैं कि खाने के पैकेट बना कर बाहर फ्रिज में ही रख दिया करेंगे ताकि किसी ज़रूरतमंद को मांगने की भी ज़हमत न उठानी पड़े। वाह...वाह ...वाह!!

किसी दूर देश की एक बार मैं बात पढ़ रहा था..सुस्पेन्डेड कॉफी की ....वहां एक रवायत है कि जो कोई भी किसी रेस्टरां ने कॉफी पी कर जा रहा है ...उस का मन चाहे तो एक दो कॉफी के पैसे छोड़ जाता है और रेस्टरां के मालिक को कह जाता...."keep two suspended coffees".....और वह दुकानदार अपने पास ठीक से लिख लेता कि कितनी सुस्पेंडेड कॉफी अभी उस के पास जमा हैं। अब कुछ समय बाद कोई थका मांदा, बेरोज़गार, बीमार या कोई बुज़ुर्ग आता ...दुकानदार से पूछता ...."Is there any suspended coffe?" ... उस पूछने वाले को उसी सम्मान और खुलूस से वहां बिठाया जाता और कॉफी पिलाई जाती है.....कैसी लगी आप को यह सुस्पेन्डेड कॉफी वाली बात!....यह प्रथा वहां पर अभी भी चल रही है। जब मैंने यह बात पहली बार सुनी तो मेरी आंखें भर आई थीं....न देने वाले का पता, न लेने वाले का पता...कोई बड़ा न हो पाया, किसी को किसी के सामने छोटा न होना पड़ा........वाह भई वाह।

हम अपने आस पास भी कितनी उदाहरणें देखते हैं जहां पर ज़रूरतमंदों को खिलाने का काम सेवाभाव से किया जाता है...वैसे देखा भी जाए तो इस से बढ़ कर क्या सेवा हो सकती है! हम अकसर सुनते हैं कि अस्पतालों में लोग मरीज के रिश्तेदारों के लिए निःशुल्क खाना पहुंचाते हैं।

कुछ दिन पहले ही मैं नेट पर ही देख रहा था ... बंबई के टाटा अस्पताल के सामने भी एक ऐसी ही सुविधा है...उस बंदे को भी ऐसे ही एक दिन प्रेरणा मिली कि मरीज़ के तीमारदार उस का इलाज करवाएं कि खाना ढूंढते फिरें। उस लेख में लिखा था कि अब उस दुकान में खिचड़ी भोज आदि खाना सैंकड़ों ज़रूरतमंदों के लिए बनता है और यह सेवा निःशुल्क है।



उदाहरणें मिल जाती हैं....लखनऊ में ही मैं देखता हूं नाका हिंडोला पर ...कुछ हाटेल हैं जहां पर मटन-बिरयानी आदि खूब बिकती है....और उन के सामने बीसियों ज़रूरतमंद एक लाइन में बैठ कर किसी दाता की बाट जोहते दिख जाते हैं...मुझे यह सब देख कर बहुत सुकून मिलता है..

अमृतसर में देखा करते थे बचपन से लंगर की ऐसी सुंदर प्रथा...हज़ारों लोग खा रहे हैं...फिर भी भंडारे भरपूर हैं..हर एक का तहेदिल से स्वागत है ...खुशी खुशी सेवादार लोग वहां पर सेवा करते रहते हैं निरंतर.....सच बताऊं उस लंगर बिल्डिंग में घुसते ही इन सेवादारों की सेवा और गुरू की कृपा को महसूस करते हुए झनझनाहट होने लगती है...(पंजाबी च कहंदे ने लू-कंडे खड़ जाने!!)

मेरी भी कईं बार इच्छा होती है कि इस तरह की किसी संस्था का हिस्सा बन कर तन-मन-धन से भरपूर सेवा की जाए...जिस में पाखंडबाजी ..ड्रामेबाजी बिल्कुल न हो कि हम खिलाने वाले हैं तुम खाने वाले हो......किस ने खिलाया किस ने खाया ...यह भी कोई हिसाब रखने की बात है!.....ऊपर कातर के रेस्टरां की बात सुन रहा था तो मुझे लगा कि ऐसे हाटेल में तो वेटर लगना भी सबब का काम होगा! मेरी मिसिज़ ने बताया है कि आज की टाइम्स ऑफ इंडिया में यह लेख आया है। मैं ठीक तरह से पढ़ता नहीं हूं ना अखबार...मेरी एक यह भी समस्या है।

जाते जाते एक घटिया सी सस्ती बात ......लिखनी पड़ रही है क्योंकि हम अकसर एक दूसरे से ही सीखते हैं.... वैसे तो िलखते हुए भी बड़े छोटेपन का अहसास हो रहा है ... पिछले कईं वर्षों से हम और कुछ नहीं कर सके लेकिन पूरे परिवार ने एक संकल्प लिया हुआ है कि किसी भी जगह कुछ खाते हुए या किसी खाने की दुकान में या कहीं भी--
ट्रेन में, बस में....कहीं भी ...अगर कोई कुछ खाने को मांगेगा तो उसे वही खिलाया जाएगा जो हम खा रहे हैं...देखो यार, मैं तो इस का लगभग शत-प्रतिशत पालन कर रहा हूं....मुझ से किसी की भूख नहीं देखी जाती...मैं फिर उस चक्कर में नहीं पड़ सकता हूं कि क्या ठीक है, क्या गलत है,  कुछ लोग कहते हैं कि अगर इन को इस तरह से लोग देते रहेंगे तो ये निकम्मे हो जाएंगे...मैं तो हमेशा यही सोचता हूं कि पढ़े लिखे ....ऊंची पदवियों वाले लोगों के पेट करोड़ों रूपये के घोटाले कर भी नहीं भरते तो हमारे बीस-पचास से इन भूखे लोगों का क्या हो जाएगा..

 काश! हम अपने से कम नसीब वालों पर रहम करना सीख जाएं..और ऐसी किसी संस्था की तलाश मेरी भी जल्द खत्म हो.....जहां पर इसी तरह के काम होते हों...परदे के पीछे रह कर! क्या आप ऐसी किसी संस्था को जानते हैं?...तो लिख दो यार टिप्पणी में।





शरीर ठीक होना ही तंदरूस्ती नहीं है!

जी हां, यह बिल्कुल सही है कि शरीर ठीक होना ही तंदरूस्ती नहीं है....शरीर ठीक रहना किसी बंदे की तंदरूस्ती का एक बड़ा भाग तो है लेकिन एक मात्र मापदंड नहीं है..

जब हम लोग कालेज में पढ़ रहे होते हैं हम यही समझते हैं कि अगर किसी बंदे के सभी टेस्ट ठीक हैं, उसे यूरिन-स्टूल की कोई दिक्कत नहीं है, चल फिर रहा है ...तो वह ठीक है..

लेिकन नहीं, यह सब सही होते हुए भी क्यों हमें कुछ लोग बीमार दिखते हैं..

फिर जब आगे की पढ़ाई करने लगते हैं तो थोड़ा थोड़ा पता लगने लगता है कि सेहत की परिभाषा है ..विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे पारिभाषित ही इसी तरह से किया है कि सेहत एक ऐसी अवस्था है जिस में आदमी का शरीर, मन तो ठीक हो ही साथ ही साथ उस की सामाजिक, आध्यात्मिक, और भावनात्मक सेहत भी ठीक हो ...तभी उसे सेहतमंद लेबल कर सकते हैं।

रटने के लिए उस दौरान ठीक है यह परिभाषा....ऐसा नहीं है कि इस परिभाषा में कोई खोट है, बिल्कुल खरी है, लेकिन हम लोग अपनी ही अपरिपक्वता की वजह से इस की रूह तक पहुंच नहीं पाते। मुझे याद है जब मैं एमडीएस कर रहा था ..२५ वर्ष की उम्र थी ...मैंने पहली बार होलिस्टिक हेल्थ शब्द का नाम सुना था...एक सेमीनार रखा था हमारे एचओडी ने। होलिस्टिक हैल्थ भी वही बात है ...यह सेहत को टोटेलेटी में देखती है।

आप को भी लग रहा होगा कि तू तो इतना ज्ञान कभी झाड़ता ही नहीं है तो आज फिर यह किस चक्कर में!

आज मेरी अोपीडी में जो आखिरी मरीज़ थी वह ८० वर्ष की थी...ब्लड-प्रेशर और मधुमेह से परेशान....मैंने तकलीफ पूछी तो एक दांत में दर्द का नाम लेकर ज़ोर ज़ोर से बच्चों की तरह रोने लग गई...जिस तरह से वह रोने लगी उसे देख कर मेरा भी मन दुःखी हुआ...यह तो अब समझ आने लगी है कि कौन सा रोना शरीर में किसी दर्द की वजह से है और कौन सा दुःखी मन की वजह से है।

इस महिला का रोना दांत के दर्द से कहीं ज़्यादा मन के दुःखी होने की वजह से था...दांत इस महिला का उखाड़ने वाला था, लेकिन बी.पी २०० के भी ऊपर थी, इसलिए आज नहीं निकाला जा सकता था....कहने लगीं कि मेरा ब्लड-प्रेशर तो ठीक ही नहीं होगा, क्या मैं ऐसे ही मर जाऊंगी....मैंने इन्हें ढाढस बंधाया कि ऐसा कुछ नहीं है.....मैंने सिर पर हाथ रख कर कहा ...आप का बी.पी एक दो दिन में कंट्रोल हो जाएगा और सब ठीक होगा, चिंता मत करिए...डाक्टर के कहे अनुसार आप दवाई लिया करें और सब से ज़्यादा ज़रूरी है कि खुश रहा करिए। बस इतनी सी  बात सुन कर ही मुझे लगा उन्हें बड़ा इत्मीनान हुआ...राहत महसूस हुई।

मैंने उस बेचारी को नसीहत की घुट्टी तो पिला दी खुश रहने की .......वैसे भी देखा जाए तो खुश कौन नहीं रहना चाहता लेकिन अकसर बहुत से लोग अपनी आर्थिक, सामाजिक, पारिवारिक परिस्थितियों की वजह से खुश रह नहीं पाते....खुश क्या रहना है, डिप्रेशन में ही चले जाते हैं..इस उम्र में ये सब परिस्थितियां बहुत से बुज़ुर्गों को घेर ही लेती हैं......आर्थिक निर्भरता किसी के ऊपर बहुत कष्टदायक है...जैसा आज का समाज है.....हर किसी ने कईं कईं मुखौटे पहन रखे हैं....सामाजिक स्तर पर देखें तो बुज़ुर्गों की बेहद अवहेलना और तिरस्कार हो रहा है और पारिवारिक वातावरण की तो बात ही क्या करें!

मुझे अच्छे से याद है लगभग पांच वर्ष पहले मेरे पास एक बुज़ुर्ग दंपति आए थे...बुजुर्ग को  को अच्छी खासी पेन्शन मिलती थी...बड़े ही हंसमुख और मेहनती किस्म के दोनों लोग थे....लड़का भी सरकारी नौकरी में था...लेिकन उसे नशे का लत थी ...और पेन्शन मिलते ही इन से पेन्शन छीन लिया करता था...मना करने पर अपने बाप की पिटाई कर दिया करता था...जब वह दंपति मेरे से यह बात कर रहे थे तो उन के आंसू थम नहीं रहे थे....चार पांच साल का पौता भी उन के साथ था...कह रहे थे कि जब यह हमारे कमरे में आता है तो उसे भी पीट देता है उस का बाप। बहुत मन खराब हुआ था।

इस बात का यहां जिक्र इसलिए किया कि ऐसे बुज़ुर्गों में दवाईयां क्या कर लेंगी.......क्या इन का ब्लड-प्रेशर दवाईयों से काबू हो जाएगा?......लेकिन कुछ लोगों का अपना कुछ भी कह लें support system होता है ...जैसा कि यह दंपति बड़े आध्यात्मिक किस्म के थे ...रोज़ाना नित-नेम करना और गुरूद्वारे जाना उन की दिनचर्या थी....इसलिए वे उस दिन मन से दुःखी होते हुए भी शारीरिक स्तर पर ठीक ही थे। जाते जाते कह गये...मैं उम्र से नहीं हारा, डाक्टर साब, अपनी औलाद के हाथों हार गया।

आज एक दूसरे ७९ वर्ष के बुज़ुर्ग मिले ..यह रोज़ाना योगाभ्यास करते हैं और लोगों को भी सिखाते हैं...खूब साईकिल चलाते हैं...सभी आसन वासन कर लेते हैं बिना किसी परेशानी के ...लेकिन इन की बस समस्या यही है कि इन्हें पैदल चलने में दिक्कत होती है ...एक आधा किलोमीटर चलने पर घुटने में दर्द उठ जाता है। जब तक मेरे से ये लोग दो मिनट अपने मन की बात न कह जाएं ...इन्हें तसल्ली नहीं होती....अब मैं हड्डियों के बारे में क्या जानता हूं!..कहने लगे कि मैं दिल्ली हो आया हूं ..वहां पर मुझे घुटनों के प्रत्यारोपण  (total knee replacement) के लिए कहा गया है लेकिन अगर मैंने वह आप्रेशन करवा लिया तो मैं तो योगाभ्यास से भी महरूम हो जाऊंगा.......क्योंकि उन नकली घुटनों की वजह से मुझे पालथी तक मारने की भी मनाही रहेगी। आगे कहने लगे कि इतना मुझे पता है कि अगर मैंने यह आप्रेशन करवा  लिया तो मैं ठीक से चल तो पाऊं ...शायद....लेिकन नियमित योगाभ्यास से दूर रहने की वजह से मैं दूसरी कईं बीमारियों की चपेट में आ जाऊंगा।

इन बुज़ुर्ग की मैंने बात इसलिए शेयर की ताकि इन का जीवन के प्रति सकारात्मक रवैया आप से शेयर कर सकूं.....छोटी मोटी तकलीफ़ की कोई परवाह नहीं ...चल रहा है ना काम....कोई शिकायत नहीं ....गाड़ी चल रही है...योगाभ्यास नियमित चल रहा है.....अब सोचने वाली बात यही है कि छोटी मोटी शारीरिक, मानसिक एवं पारिवारिक परेशानियां इन को बिना छुए इन के पास से हो कर निकल जाएंगी.......यह मेरा विश्वास है। ऐसे लोगों के पॉज़िटिव रवैये के आगे मैं नतमस्तक हो जाता हूं।

वही बात है कौन नहीं चाहता वह ज़िंदगी में पाज़िटिव नज़िरया अपनाए लेकिन यह एक दिन...एक साल, एक दशक की बात नहीं होती.....शुरू से लेकर आदमी जिस परिवेश में रहा है ...उस का असर तो उस के शख्शियत पर होना तय ही है .....कुछ लोग हैं जो कमल की तरह रह पाते हैं ...कुछ होते हैं जो उसी रंग में रंग जाते हैं।

मेरा अनुभव यही बताता है कि हर बुज़ुर्ग बात करने के लिए किसी को तलाश रहा है......बहुत सी शारीरिक तकलीफ़ों का उन्हें पता है अंजाम क्या है, लेिकन फिर भी वे बस एक तसल्ली की तलाश में मारे मारे फिरते हैं....सर्विस के दौरान कुछ जगहों पर ऐसे भी लोग मिल गये जो अकसर कुछ बुज़ुर्गों के बारे में यह टिप्पणी करते भी गुरेज नहीं किया करते थे ......क्या यार, वह तो साइकिक है! (किसी पागल सिरफिरे को साइकिक कहना एक संभ्रांत तरीका है) ...लेकिन इसी चक्कर में वे साथी अपनी ही असलियत ब्यां कर जाते। क्या पता यार हम लोगों के साथ क्या होना है, बात बिल्कुल थोड़ी सी संवेदना की है, पांच मिनट ध्यान से किसी को सुनने से ...उस के सिर पर, कंधे पर थोड़ा हाथ रखने से हमारी कौन सी जान निकल रही है!...अगर इस से उस के चेहरे पर एक छोटी सी मुस्कान भी बिखर जाती है तो हमें कितनी बड़ी कीमत मिल गई।

वह गीत ही तो न बस सुनते जाएं.......प्यार बांटते चलो....प्यार बांटते चलो.......कभी प्रेक्टीकल भी करें तो पता चलेगा कि इस में कितना आनंद है। ओ हो....अब प्रवचनबाजी को पूर्ण विराम लगा रहा हूं..

बहरहाल, बातें कुछ ज़्यादा ही पकाऊ हो गईं आज.....विषय से मेल खाता एक गीत ज़रूर बजा रहा हूं...

आज का प्रातः काल भ्रमण कैसा रहा ?

कुछ खास नहीं...आज सुबह उठा तो ऐसे लग रहा था जैसे गले में थोड़ी ऐंठन सी है ...थोड़ा पेपर देखा..और सोचा कि आज अपनी कॉलोनी में ही टहल लिया जाए।

टहलते टहलते अपने पुराने दोस्त को फोन मिलाया...दस मिनट खूब हंसी मजाक की बातें हुई और पता नहीं कहां गई गले की ऐंठन और कहां गया भारीपन...समस्या सारी हम लोगों के अकेलेपन की है। और कोई समस्या नहीं है अधिकतर....बहुत कम लोग होते हैं जिन से हम दिल खोल कर बतिया सकते हैं।

हां, जैसा कि मैंने कल भी लिखा था कि हर सुबह कुछ नया लेकर आती है ....उसी तर्ज़ पर आज भी मुझे कुछ फूल पत्ते ऐसे ही दिखे जिन्हें मैंने पहले कभी नहीं देखा था....नाम जानने का तो सवाल ही नहीं....ज़रूरत भी क्या है।

हां, एक बात तो कहनी भूल ही गया कि मुझे एक बहुत बुज़ुर्ग अंकल जी भी दिखे ...उन्हें देख कर मुझे बहुत खुशी होती है..उन की प्रातः एवं सांयकालीन भ्रमण की नियमितता से मैं बहुत प्रभावित हूं...उन का परिचारक उन्हें घुमाने लाता है ..लेकिन पहले साथ में डंडी भी लेते थे तो चल पाते थे....अब वे डंडी का इस्तेमाल नहीं करते....अच्छा लगता है इस तरह के प्रबल आत्मशक्ति वाले लोगों को देखना।




यह जो आप गुलाबी रंग का फूल देख रहे हैं..इसे मुझे छू कर देखना पड़ा ...बिल्कुल मखमली.....इस की फोटो ही कितनी मनमोहक लग रही है!


हां, मुझे जहां तक ध्यान है मैंने शू-फ्लावर पहले कभी सफेद रंग का देखा होगा कभी... अाज यह दिखा तो इस की फोटो खींच ली। लेकिन इसे झूमते हुए कैमरे में कैद करना मुश्किल लग रहा है, इसलिए फोटो के लिए इसे पकड़ना पड़ा।

एक बात और ...हमारे आस पास कुछ घर हैं जहां पर गृहिणियों को पेड़-पौधों-फूलों से बेइंतहा मोहब्बत है ......हाथ कंगन को आरसी क्या, ये नीचे दी गईं दोनों तस्वीरें इसी प्रेम को दर्शा रही हैं...



पेड़ पौधे ही नहीं, प्राणियों के लिए भी इन का स्नेह-वात्सल्स इस तस्वीर से दिख जाता है।

और एक तस्वीर इन सुंदर बीजों की.......मैंने इन्हें ज़मीन से उठाया और मिसिज़ से पूछा कि अगर ये जमीन पर गिरे होते हैं तो ये बिल्कुल सीधे-सपाट होते हैं..लेकिन पेड़ पर लगे हुए ये टेढ़े-मेढ़े लग रहे हैं। श्रीमति ने समझाया कि यह इन बीजों के विकास की अवस्था होगी....अगर ये अपरिपक्व अवस्था में नीचे अपने आप गिरते हैं तो सीधे ही रहेंगे..लेिकन पेड़ के साथ जुड़े रहते रहते जब ये मोच्योर होते हैं तो इन का बाहर का छिलका इस तरह से बदलता है कि उस के अंदर का बीज बाहर निकल पाए......अचानक मुझे Seed Dispersal by Dehiscence वाला बॉटनी का टॉपिक याद आ गया।

कईं बार हमारे बिना किसी प्रयत्न किए हुए ही अपने राज़ सहज ही खोल दिया करती है.......लेकिन पहले हम कुदरत की इस अनुपम छटा को निहारने की फुर्सत निकालें तभी तो..

आज के बेईमान मौसम को देख कर कश्मीर की याद आ रही है.....तो चलिए आज उधर ही हो आते हैं..वैसे मैं आज तक वहां गया नहीं...मेरी मां जम्मू कश्मीर के मीरपुर की रहने वाली हैं जो एरिया अब पाकिस्तान के कब्जे में है...वे अकसर अपनी बचपन की यादें इस घाटी की हम से साझा करती रहती हैं..

रविवार, 12 अप्रैल 2015

हर सुबह कुछ नया लेकर आती है..

कुछ अरसा पहले हमारे यहां एक पोस्टर लगा हुआ था...Welcome every day with open arms!
Every new day comes with a bunch of opportunities and hopes!


बात है तो बिल्कुल सच....मैंने हमेशा यही नोटिस किया है कि मैं जब भी प्रातःकाल के भ्रमण के लिए जाता हूं तो हर बार कोई ऐसा प्राकृतिक नज़ारा देखता हूं ..कोई नया पौधा, कोई अनूठा फल, अचंभित कर देने वाला कोई पत्ता, कोई नया फूल ......कुछ भी नया ज़रूर दिख जाता है जिस का मैं नाम तो नहीं जानता, एक बात है लेकिन मैंने उसे पहले कभी देखा भी नहीं होता। और एक खास बात, हर सुबह का मूड बिल्कुल नया होता है।


आज भी जब मैं घर के पास एक बाग में घूमने गया तो वहां का नज़ारा बिल्कुल अलग था। उद्यान के बाहर ही गीता का ज्ञान बंट रहा था...सुंदर सी आवाज़ में एक सीडी के द्वारा गीता के श्लोकों के साथ साथ उन के अर्थ भी बताए जा रहे थे...अच्छा लगा...वे लोग गीता बेच भी रहे थे।

और इस बाग के बिल्कुल गेट के पास ही कुछ पुरूष-महिलाएं योगाभ्यास कर रहे थे....उन की तस्वीर खींचना उचित नहीं समझा।

इस बाग का नाम है ...स्मृति उपवन.......इस बाग के अंदर जाते ही लगता है जैसे आप किसी छोटे मोटे जंगल में आ गये हैं....ऐसा नहीं है कि सुनसान है...बहुत से लोग आते हैं प्रातःकाल के भ्रमण के लिए.......लेकिन अकसर देखता हूं आते जाते कि शायद दोपहर के समय इस का इस्तेमाल बदल जाता है....अंदर से निकलते हुए जोड़ों के हाव-भाव बहुत कुछ ब्यां कर जाते हैं।

आज मेरे मोबाइल की बैटरी ने दस मिनट बाद ही जवाब दे दिया...वरना मैंने बहुत सी तस्वीरें लेनी थीं।


इस के एक कोने में माली का आवास है... आज वहां ताला लगा हुआ था ... और अकसर आते जाते देखते हैं कि वह यहां रहते हुए पूरे फार्म-हाउस का आनंद लेता है... आज उस तरफ सन्नाटा था तो ये दो तस्वीरें लेने की गुस्ताखी कर ली...देखिए, वह कैसी साधारण ज़िंदगी जी रहा है...सिलवट्टा ...मिट्टी का चूल्हा...


आगे चल रहे थे तो मैंने बेटे को बाग की सब से फेवरिट जगह के बारे में बताया.....इस का कारण यह है कि मैं जिस भी मौसम में गया हूं ...वहां पर हमेशा इतनी ही हरियाली और और इतने ही बड़े बड़े पत्ते बिखरे देखता हूं....पता नहीं मुझे इस स्पॉट से क्यों इतना लगाव है....वहां से हटने की इच्छा ही नहीं होती......वहां खड़े होकर यही लगता है कि कहीं उत्तरांखंड की वादियों में पहुंच गये हैं.

अच्छा एक बात और है इस बाग की.....यहां पर जगह जगह सीमेंट के लगभग १०x१० फीट के लगभग --इस से भी बड़े सीमेंट के प्लेटफार्म बने हुए हैं.....वहां पर सभी आयुवर्ग के लोग बैठ कर योगाभ्यास करते हैं।

इस बाग में बहुत से लोहे के बैंच जगह जगह रखे हुए हैं...जहां पर लोग थोड़ा सुस्ता भी लेते हैं।

मेडीटेशन के लिए भी इस बाग में कुछ छतरीनुमा स्थान बनाए गये हैं....ताकि लोग एकांत में अपने आप के साथ कुछ लम्हें बिता पाएं।

एक कार्नर में बच्चों के झूले लगे हैं...और भी कुछ सी-सा टाइप के खेल....वे वहां मस्त रहते हैं।

एक महिला को अकसर मैं फूल ही तोड़ते देखता हूं ..एक पन्नी में इक्ट्ठा करती रहती है....सोचता हूं कि इसे किसी दिन कह ही दूं कि यह मत किया करे, लेकिन रूक जाता हूं।

आज इस बाग का राउंड लगाते लगाते कुछ चीज़े नई दिखीं ...मुझे नहीं पता ये क्या हैं, मैंने इन्हें उठा लिया........और प्रकृति की रहस्यमयी परतों का एक बार फिर से ध्यान आ गया....आप भी देखिए ये तस्वीरें...और पहचानिए ये फूल-फलियां हैं क्या! फली तो मैंने पहले भी देखी है लेिकन नहीं जानता कि यह है क्या। लेकिन हर बात को समझने को कह कौन रहा है!... बस ये सब निहारने से रूह खुश हो गई....



जाते जाते एक गीत हो जाए......मैं अकसर पुराने गीत शेयर करता हूं....लेकिन आज कर यश चोपड़ा की फिल्म दम लगा के हईशा के इस गीत ने हर तरफ़ धूम मचा रखी है.....लिरिक्स, म्यूजिक, फिल्मांकन.......मैं बेटा को कह रहा था कि इस ने १९९० में रिलीज़ हुई आशिकी की यादें तरोताज़ा कर दीं ..

"क्या मैं अभी भी सैक्स कर सकता हूं?"

क्या मैं अभी भी सैक्स कर सकता हूं?...यह प्रश्न मुझे एक बुज़ु्र्ग ने पिछले महीने पूछा था...मैं अचानक इस प्रश्न के लिए तैयार नहीं था।

मुझे अच्छे से याद है मैं उस ७०-७१ वर्ष के बुज़ुर्ग के दांतों का निरीक्षण करने के बाद जैसे ही वॉश-बेसिन की तरफ़ बढ़ा, उसने यह प्रश्न दाग दिया। थोड़ी सी बैक-ग्राउंड इस प्रश्न की बताना चाहूंगा...दरअसल इस बुज़ुर्ग के सामने ही एक ८०-८२ वर्ष का दूसरा बुज़ुर्ग आया था...वह बातें कर रहा था...बिल्कुल तंदरूस्त था वह..बातों बातों में जब इस ७० वर्ष के बुज़ुर्ग को उस की उम्र के बारे में और उन की सेहत के बारे में पता चला तो इन के झट से कह दिया.....यह लंबी उम्र की बात मेरी समझ में तो कभी आई नहीं। सब काम कर लिए. ..धर्म-शास्त्र पढ़ लिए, कर्म भी कर लिए...दुनियावी कामों से निवृत्त भी हो लिए...इस के बाद जीने का आखिर है क्या मकसद?...मैं तो चुप रहा ...लेकिन वह गांव वाला ८२ वर्षीय बुज़ुर्ग हंसने लगा.....इतनी गूढ़ ज्ञान की बात उस के पल्ले नहीं पड़ रही थी शायद। लेिकन इसे समझने की कोई खास ज़रूरत भी नहीं थी। 

मैंने इन से पूछा कि क्या आप दुनियादारी के सभी कामों से फारिग हो गए?..कहने लगे..हां, जो भी पैसा जमा था, लड़के लड़कियों में बांट दिया है..पैंशन इतनी आती है कि वह भी पूरी नहीं खाई जाती। 

इतनी बातें हुई थीं कि उस गांव वाले ८२ वर्षीय बुज़ुर्ग ने सोचा होगा िक इन की बातें कुछ ज़्यादा हाई -लेवल की हैं, वह तो अपना काम करवा कर चले गये। 

लेकिन इस ७० साल के बुज़ुर्ग को लगा कि चलो, अभी मौका है, यह प्रश्न ही दाग देते हैं। 

शायद उन्हें उन का जवाब कचोट रहा होगा कि मैंने दुनियादारी की सारी बातों से फारिग होने की बात कबूल तो ली है, अब इस सैक्स वाली बात को भी साफ कर ही लूं।

अब मैं सैक्स स्पैशलिस्ट तो हूं नहीं, और उन से बीस बरस छोटा भी हूं...उस का क्या जवाब देता ...एक पल के लिए तो मैं चुप हो गया। फिर मुझे अचानक वह वाली कहावत याद आ गई ..घोड़ा और मर्द कभी बूढ़े नहीं होते ....ऐसा ही कहते हैं ना कुछ ...अगर खुराक सही हो......यही है ना!

उन्होंने मुझ से पूछा था कि शास्त्रों के अनुसार तो मुझे सैक्स वैक्स से मुक्त हो जाना चाहिए। मैंने उसी क्षण उन्हें कहा ... ऐसा कुछ नहीं है, आप जो सहज भाव से किए जा रहे हैं करते रहिए.......किसी तरह का अपराधबोध मत पालिए। 
मुझे लगा उन्हें तसल्ली सी हो गई। 

फिर तुरंत कहने लगे कि डाक्टर साहब,  मैंने अपनी बीवी से अलग बरामदे में भी एक साल तक सोने का अभ्यास किया....इन्होंने उसे यहां तक कहा कि ६० की उम्र के बाद शास्त्र यह सब काम करने के लिए मना भी करते हैं, वह भी बीवी को नागवार गुजरा, बीवी कहने लगी यह ठीक थोड़ा लगता है, अगर हम दोनों में से किसी को कोई एमरजेंसी हो जाए तो पता कैसे लगेगा! 

अपनी मजबूरी ब्यां करते वह आगे कहने लगे कि इसी चक्कर में मैंने फिर से बीवी के साथ एक कमरे में ही सोना शुरू किया और जब मैं बीवी के साथ होता हूं तो कुछ शरारत.....तब बीवी कहती है..चुपचाप लेटे रहो, इन चक्करों में मत पड़ो। सुनाते सुनाते परेशान सा दिखाई दिया यह बंदा....बताने लगे कि बीवी बड़ी पूजा पाठ वाली धार्मिक प्रवृत्ति की है।  

मेरे बिना पूछे ही बताने लगे कि छःमहीने एक साल में ...फिर कहने लगे कि यही दो चार छः महीने में जब मेरा कंट्रोल नहीं होता तो सहवास हो जाता है। और कहने लगे कि इसे भी मैं संगति का असर ही कहूंगा ...जब मेरी संगति या खानपान ऐसा वैसा होता है, तभी यह कुछ होता है। मैं चुप था......उन्हें शायद इस बात का जवाब चाहिए था कि क्या यह सब गलत है या ठीक।

मैंने उन से एक भी बात पूछनी उचित नहीं समझी ...जितना उन्होंने मेरे से शेयर किया ..उसी के आधार पर उन से यही कहा कि आप बिल्कुल सहज हो कर रहिए....ऐसा कहीं नहीं लिखा ...कि यह गलत है यह ठीक है...शास्त्रों के चक्कर में पड़िएगा तो उलझ जाएंगे.....आप और आप की पत्नी सहज भाव से जो कर रहे हैं या कर पा रहे हैं, करना चाहते हैं, बिना किसी अपराधबोध में फंसे करते रहिए..

दोस्तो, इन बुज़ुर्ग की आपबीती यहां ब्यां करने का मकसद इस बात को रेखांकित करना था कि किसी भी उम्र में देश में लोगों में सैक्स के प्रति अजीबोगरीब भ्रांतियां व्याप्त हैं, किशोरो की अपनी समस्याएं (नाइट-फाल), युवाओं की अपनी (शीघ्र स्खलन आदि)..और एक बडे़-बुज़ुर्ग की भी आपने सुन लीं। हर आयुवर्ग के ज़हन में कितने ही सवाल बिना जवाब के सुलगते रहते हैं.......लेिकन ये अधिकतर काल्पनिक समस्याएं होती हैं, ठीक है, कईं बार परीक्षण करवा लेने से मन को तसल्ली मिल जाती है....लेकिन इस तरह की काल्पनिक समस्याएं अधिकतर नीम-हकीम जन साधारण के मन में बैठा कर ही दम लेते हैं और फिर कईं वर्षों तक उन का आर्थिक शोषण करते रहते हैं.

दूसरी बात यह है कि हर आदमी अपने प्रश्न पूछना चाहता है लेकिन उसे गोपनीयता भी चाहिए......जैसे ही उसे कोई भी मौका मिलता है वह मन से बोझ उतारना चाहता है। जैसा कि इस ७० वर्षीय बुज़ुर्ग के साथ हो रहा था ... मैं इस विषय का विशेषज्ञ भी नहीं हूं लेकिन उसे लगा होगा कि चलो एक जायजा तो ले लिया जाए। 

सरकारी अस्पतालों की बात और है...लेकिन कुछ कारपोरेट अस्पतालों में वातावरण बिल्कुल अलग सा ही है ......अगर ये इस तरह की बातें वहां जाकर करते तो पहले तो इन्हें पोटेन्सी टेस्ट के चक्कर में डाल दिया जाता, फिर और भी तरह तरह के टेस्ट ...बड़ी बात नहीं कि इन की श्रीमति जी को चैक-अप के लिए कह दिया जाता। 

नेट पर सारी जानकारी पड़ी तो है लेकिन हर बंदा कहां यह सब ढूंढ पाता है। वैसे एक ९० वर्ष के सैक्स एक्सपर्ट का लिंक मैं यहां दे रहा हूं......चलिए, मिलते हैं आज एक ९० वर्षीय सैक्सपर्ट से...डा महेन्द्र वत्स..

एक बार मुझे ध्यान है ऐसे ही मैंने कुछ लिखा था कि हार्ट अटैक के मरीज़ कितने समय बाद संभोग कर सकते हैं.....दोस्तो, मुझे बिल्कुल नहीं पता कि मैंने उस में क्या लिखा था.....हां, मेन आइडिया तो ध्यान में रहता ही है...लेकिन उस के कंटेंट मुझे बिल्कुल भी याद नहीं है.......मैं अपने लेख लिखने के बाद कभी इन्हें पढ़ना नहीं चाहता, बिल्कुल उसी हलवाई की तरह जो अपनी बनाई मिठाई स्वयं नहीं खाता। वैसे शुद्धता की जहां तक बात है, मैं हलवाई के बारे में तो कुछ नहीं कह सकता, लेकिन इस ब्लॉग के एक एक लेख में मैंने केवल और केवल प्रामाणिक एवं वैज्ञानिक सत्यों पर आधारित जानकारियां ही शेयर की हैं। ...हार्ट अटैक के बाद संभोग से इतने खौफ़ज़दा क्यों?

इस पोस्ट से संबंधित बात तो नहीं है लेकिन फिर भी ध्यान आ गया.......हम लोग फिरोजपुर में पोस्टेड थे...१२-१३ वर्ष पहले की बात है...हमारे अस्पताल में एक एनेसथेटिस्ट आया (जो डाक्टर आप्रेशन के दौरान मरीज को बेहोश करते हैं)...अब उस डाक्टर को सामान्य मरीज़ भी ओपीडी में लिखने होते थे....उन दिनों वियाग्रा नईं नईं चली थी, उस ने पता नहीं किसी यूनियन के दबाव में या कैसे एक मरीज़ को वे गोलियां लिख दीं.....अब जो दवाई हमारे अस्पताल में नहीं होती, मरीज़ को बाज़ार से खरीद कर दिलाई जाती है.....पहले चिकित्सा अधीक्षक की अनुमति ली जाती है......उस ने उसे बुला कर कहा कि यार, तू सैक्स-स्पेशलिस्ट कब से बन गया? ...कुछ लोग बड़ी जल्दी बुरा मान लेते हैं......वह कुछ दिनों के बाद सर्विस छोड़ कर दिल्ली चला गया। 

इस समय यह गीत ध्यान में आ रहा है....

पेड़ हैं तो हम हैं...

जिस तरह से एक नारा है कि जल है तो हम हैं, ठीक उसी तरह से पेड़ हैं तो हम हैं। दो तीन दिन से पेड़ों के बारे में अपने भाव कलमबंद करने की फिराक में था..मुझे पेड़ों के बारे में लिखना बेहद पसंद है...बस लगता है पेड़ों की महिमा का वर्णन करता ही जाऊं..जब से ये कैमरे में फोन आया और डिजिटल कैमरा आया...मैंने लाखों नहीं तो हज़ारों पेड़ों की तस्वीरें ले रखी हैं....जहां पर भी मैं पेड़ देखता हूं मुझे लगता है कि इस की तस्वीर खींच लूं।

इंटर में मैं बॉटनी (वनस्पति विज्ञान) में बहुत अच्छा था...कहते हैं ना किसी विषय को दिल से पढ़ना...बस, मैं बॉटनी को दिल ही से पढ़ता था....आगे भी चल कर उसे ही पढ़ता तो शायद डेंटिस्ट्री पढ़ने से भी ज़्यादा मज़ा आता। डीएवी कालेज अमृतसर में बीएससी मैडीकल  में दाखिला भी ले लिया था....लेकिन तभी डेंटल कालेज से बुलावा आ गया कि आओ, हम तुम्हारा इंतज़ार कर रहे हैं, हमारा क्या था....बस हम उधर हो लिए।

लेिकन जो भी हो मेरा प्रकृति प्रेम हमेशा कायम रहा..जितना बड़ा पेड़ देखता हूं मुझे उतना ही अपने बौनेपन का अहसास होता है..इस से ज़मीन पर टिके रहने में मदद मिलती है।

मैं अकसर सोचता हूं कि पेड़ों की हम सब को जोड़ कर रखने में बहुत बड़ी भूमिका है। हम गांव की ही बात करें तो जहां कहीं भी बड़े-बुज़ुर्ग पेड़ हम देखते हैं, उन के इर्द-गिर्द रौनक और खूब धूमधमाका देखने को मिलता है....कितना सुदर नज़ारा लगता है, वहां से हटने की इच्छा ही नहीं होती। नीचे बीसियों लोग बैठ कर गपशप में मशगूल रहते हैं, पास की कोई पानी के दो चार मटके रख देता है, पास ही कोई खाने पीने की चीज़ ला कर बेचने लगता है, किसी का रेडियो बजता है, किसी को अखबार दस लोगों में बंट जाती है..वाह!!


कल शाम मैं लखनऊ के अमीनाबाद एरिया में जा रहा था...यहां बिना किसी कारण के घूमना मुझे बहुत पसंद है। कल शाम अमीनाबाद जाते हुए मुझे यह पेड़ दिख गया....आप देखिए इस एक पेड़ से यह जगह कितनी जीवंत हो गई दिखती है...बीसियों लोग पनाह लेते हैं , कुछ के धंधे चल निकलते हैं......इतने भयंकर प्रदूषण की वजह से जलते-सड़ते वातावरण में इतनी घनी छाया वाला पेड़ एक तरह के उस एरिया का विशालकाय फेफड़ा दिखाई जान पड़ता है।

हम लोग जब पांचवी-छठी-सातवीं कक्षा में स्कूल से घर वापिस लौटते तो हमें उसी एरिया का इंतज़ार रहता जिस में घने छायादार पेड़ लगे होते थे....उन के नीचे पहुंचते ही ठंडक का एहसास एक देवीय अनुकंपा लगती। पास ही में एक प्याऊ भी हुआ करता। वहां पर हम ज़रूर रूका करते।


अमीनाबाद पहुंच कर भी इतने भीड़े भड़क्के वाली जगह में भी आप को अगर इस तरह का पेड़ दिख जाए जैसा कि आप इस तस्वीर में देख रहे हैं तो आदमी बाकी सब कुछ भूल जाता है। देखिए, किस तरह से एक पेड़ ने उस एरिया में जैसे जान फूंक दी हो...उस पेड़ के नीचे सभी धर्मों के, सभी समुदायों के लोग मिल जुल कर अपने अपने काम धंधे चलाते हैं... यह कहने में कोई अतिशयोक्ति न होगी कि पेड़ हमें अलग अलग तोहफों के साथ साथ जोड़ कर भी रखते हैं....Peaceful co-existence!...लखनऊ जब तक देखा नहीं था इस के बारे में यही सुना करते थे कि यहां विभिन्न धर्मों के लोग आपस में टकराव की स्थिति में रहते हैं.....अब समझ आने लगा है कि यह सब बिल्कुल बकवास है, सब राजनीतिक रोटियां सेंकने की बातें हैं, फिरकापस्ती का ज़हर घोलने का सरफिरा जुनून है केवल.......सब लोग हर जगह प्रेम-प्यार से रहते हैं....यहां पर मैं दर्जनों लेखकों को सुन चुका हैं......वे बार बार लखनऊ की जिस गंगा-जमुनी तहजीब की बात दोहराते हैं, वह मैं भी समझने लगा हूं।

हां, तो पेड़ों की बात हो रही थी...बिना पेड़ों के किसी एरिया में कितनी मुर्दानगी छाई रहती है, हम अकसर अनुभव करते हैं......घरों में भी देखते हैं...जिन घरों में सब कुछ सी सीमेंट और महंगा संगेमरमर लगा होता है लेकिन हरियाली बिल्कुल नहीं रहती, वहां भी हर दम मातम का गमगीन माहोल ही दिखा करता है... लेकिन छोटे से कच्चे घरों में भी अगर एक दो पेड़ लगे हैं तो इन की भव्य सुदंरता निहारते ही बनती है।

पेड़ हमें खुश रखते हैं...बेशक ....मेरे जो मरीज मेरी बात सुनने की परवाह करते हैं मैं उन्हें हमेशा प्रकृति के साये में रहने की प्रेरणा दिया करता हूं... कल एक महिला आई...बड़ी ज़हीन थी...६०-६५ की होगी...कोई बात हुई तो कहने लगी कि मेरे को डिप्रेशन है ना, इसलिए फलां फलां दवाईयां खा रही हूं.....मैंने कहा कि ठीक है दवाईयां ले रहे हैं, लेकिन इस के साथ साथ डिप्रेशन दूर भगाने का अचूक फार्मूला सुबह की सैर और पेड़ों के साथ समय बिताने की भी आदत डालें....

 हमारी सोसायटी में टहलना अच्छा लगता है..

मुझे लगता है कि अब यही विराम लूं......कल सुबह टहलते हुए अपनी सोसायटी में सैर करते भी दीवार के साथ लगे पेड़ों की तस्वीरें लीं तो आप से शेयर करने की इच्छा हुई...चार पांच तरह के मनमोहक रंगों के बोगेनविलिया की बेलें देख कर मन झूम उठा........उधर से मेरे एफएम पर वह हमारे दिनों वाला वह सुपरहिट गीत बज रहा था... हाल क्या है दिलों का ना पूछो सनम.....इतनी हरियाली और मनमोहक नज़ारे देखते हुए अपना हाल भी एक दम टनाटन है।

अभी विराम लेता हूं ...टहलने निकल रहा हूं......कुछ ही समय में तेज़ धूप निकल आती है...



शनिवार, 4 अप्रैल 2015

अब एम.पी लोगों को लेनी चाहिए डाक्टरों की क्लास

एक जमाना था जब लालू प्रसाद यादव मैनेजमेंट के टॉप संस्थानों में जा कर रेलवे के कायाकल्प का राज़ खोला करते थे...

मुझे पिछले तीन चार रोज़ से लग रहा है कि अब लोकसभा के कुछ विद्वान सदस्यों को आल इंडिया इंस्टीच्यूट या अन्य मैडीकल कालेजों में जा कर तंबाकू के प्रभावों को खारिज करने वाले लैक्चर देने चाहिए...किस तरह से पहले एक ने कहा कि तंबाकू से कैंसर नहीं होता ...आज पता लगा कि एक और सदस्य ने भी यही कुछ कहा है।

आज पता चला कि यह जो संसदीय कमेटी बनी थी संसद सदस्यों की उन में ऐसे सदस्य भी हैं जिन का अपना करोड़ों रूपये का बीड़ी का धंधा है। उन्हें बीड़ी के वर्करों से भी बहुत सहानुभूति है कि वे लोग बेरोज़गार हो जाएंगे। लेकिन जिस तरह से तिल तिल वे वर्कर ..जिन में बहुत से बच्चे और महिलाएं भी होती हैं... रोज़ मरते हैं, उन की बात कौन उठाएगा। ज़ाहिर है उन की कोई आवाज़ नहीं होती...अगर होती भी है तो इतनी दबी कुचली और शोषित कि  वह उठ ही नहीं पाती।

मुझे हैरानगी यही है आज की अखबार पढ़ कर कि सरकारी नौकरों पर तो तरह तरह के अंकुश होते हैं कि कहीं से भी कंफ्लिक्ट ऑफ इंट्रेस्ट में लिप्त न पाए जाएं......लेकिन ऐसा लोकसभा का सदस्य जिस का अपना बीड़ी का करोड़ों का धंधा हो वह कैसे ऐसी किसी कमेटी में आया जिसने यह निर्णय लिया कि सिगरेट आदि के पैकेटों पर चेतावनी के साइज को बढ़ाने के फैसले को स्थगित कर दिया जाए।

अभी अभी मैंने फेसबुक खोला तो एक पोस्ट दिखी कि एक संसद सदस्य ने यह भी कह दिया कि चीनी (शक्कर) से भी मधुमेह होता है तो फिर उस पर भी प्रतिबंध क्यों नहीं लगा दिया जाता। इस खबर का लिंक यह रहा... चीनी से डायबिटिज होता है तो क्या उस पर रोक है!

अब आप मुझे बताएं कि गुस्से में अपने ही बाल नोंचने के सिवाए इस तरह की बात का कोई क्या जवाब दे!

आज ही के पेपर में यह भी पढ़ा कि संसद सदस्य का यह भी कहना है कि बीड़ी जो है वह तो सिगरेट से कम हानिकारक है। लेकिन सच्चाई यह है कि यह एक बहुत बड़ी भ्रांति है ..बीड़ी सिगरेट दोनों ही नुकसानदायक तो हैं ही... बीड़ी सिगरेट से कम नुकसान तो किसी भी हालत में नहीं, उस से ज़्यादा भले ही हो। ये मेरे निजी विचार नहीं है, वैज्ञानिक सत्य पर आधारित बातें हैं ये।

अपने घर में ही देखा...बड़े बुज़ुर्गों को सिगरेट पीते पीते जब तकलीफ़ होने लगीं ..तो बीड़ी पीने लगे .कि इस का नुकसान कम है....अब हम कह ही सकते थे..कहते रहे.......लेकिन इसी कहने-सुनने के सिलसिले में अधिकतर तो इस संसार से कूच ही कर चुके हैं....मेरे पापा ने भी बहुत साल सिगरेट पीने के बाद बीड़ी शुरू कर दी थी..लेकिन मरते दम तक छोड़ी नहीं।

वैसे मुझे लगता है कि यार यह भी कोई मुद्दा है जिस पर मैं लिखने बैठ जाता हूं.....सारा संसार जानता है कि तंबाकू जान लेवा शौक है, यह बीमारियों का घर है, इससे कैंसर होता है, यह घर परिवार उजाड़ देता है...तिल तिल मार देता है.....मैं तो तंबाकू द्वारा मुंह के अंदर होने वाली विनाशलीला का साक्ष्य हूं...

ऐसा कैसे हो सकता है कि दो चार एम.पी घोषणा कर दें कि तंबाकू से कैंसर नहीं होता, बीड़ी इतनी खराब नहीं है जितना सिगरेट......और चेतावनी के साइज को बढ़ाने के निर्णय को स्थगित कर दिया जाए...

म समझते हैं कि इस से और कुछ नहीं होगा.....बस वह जो सिगरेट बीड़ी के पैकेटों पर चेतावनी के साइज को बढ़ाने का मुद्दा है वह ऐसा एक बार कोल्ड-स्टोर में पड़ेगा कि शायद ही फिर कभी बाहर निकल पाए..... अगर आपने इस मुद्दे को नजदीक से मीडिया में फॉलो किया हो तो आप को याद होना चाहिए कि इस तरह की डरावनी चेतावनियां तंबाकू-गुटखे-सिगरेट-बीडी के पैकेटों पर छपवाने का कानून बनाते बनाते सरकार की सांसे फूल गई थीं.....यह कोर्ट यह कचहरी ..केस पे केस ..सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट ..फिर आखिर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद ही यह सब छपना शुरू हुआ....लेकिन अब संसदीय कमेटी की सिफारिश के बाद तो लगता है कि जैसे यू-टर्न लिया जाना लगभग तय ही है.

मेरे जैसों का क्या है, हमारी सुनता कौन है, हमारा काम ही है भौंकते रहना, भौंक कर थक जाएंगे तो चुप हो जाएंगे.....लेकिन एक बात है कि मैं तंबाकू विरोधी अभियान में और भी तन-मन-धन से सतत जुड़ा रहूंगा....यह मेरा अपने आप से वायदा रहा।

मुझे कईं बार लगता है कि इस तरह के फिल्मी गीतों ने भी तंबाकू की लत को बहुत बढ़ावा दिया होगा.....खाई के पान बनारस वाला......या फिर पान खाए सैयां हमारो.... दोस्तो, ये गीत सुनने तक ही ठीक हैं...

AIIMS Doctors Trash Tobacco Report



ट्रायल रूम में कैमरा...फैबइंडिया की करतूत

कल नेट पर तो शाम को आ गया था कि स्मृति इरानी ने ट्रायल रूम में खुफिया कैमरा पकड़ा है लेकिन उस की पूरी जानकारी अभी हिन्दुस्तान पेपर के पहले पन्ने पर छपी पहली खबर से हासिल हुई कि स्मृति वहां कपड़े खरीदने गई थी। तभी उस की नज़र ट्रायल रूम के बाहर लगे खुफिया कैमरे पर पड़ी और उस ने इस का विरोध किया।

इस तरह की खबरें आती रहती हैं ..लेकिन इस तरह के काम करने वालों के मन में खौफ़ नाम की चीज़ नहीं है, ऐसा लगता है।

अगले पन्नों पर कुछ सावधानियां बरतने को कहा गया था... बड़ी रोचक सी लगीं, इसलिए यहां शेयर करने आ गया।

खुफिया कैमरों से बचें

इन खास जगहों पर छिपाए जाते हैं खुफिया कैमरे..
ट्रायल रूम की छत या दीवार में
होटल के कमरे में रखे फूलदान में
फोटो फ्रेम में, पंखे में
टॉयलेट या बाथरूम के शॉवर में

जब भी किसी ट्रायल रूम में जाएं तो सब से पहले ऊपर के कोनों और शीशों को चेक करें।

मोबाइल की फ्लेश लाइट जलाएं और उसे शीशे की तरफ करें। यदि लाइट प्रतिबिंबित होकर वापस लौट रही है तो निश्चिंत रहें। लेकिन लाइट शीशे के पार जा रही है तो सावधान हो जाएं वहां कैमरा हो सकता है। 

मोबाइल फोन के जरिए कीजिए जांच 

ट्रॉयल रूम में घुसने से पहले अपने मोबाइल से कॉल करें। जांचें सिग्नल हैं या नहीं। ट्रायल रूम में घुसने के बाद फिर से कॉल करे। यदि कॉल नहीं लग पा रहा है तो सतर्क हो जाएं। वहां छिपा कैमरा हो सकता है। कारण, कैमरा में लगा फाइबर ऑप्टिकल केबल मोबाइल के सिग्नल को बाधित करता है, जिससे कॉल नहीं हो पाती।

ट्रायल रूम में जाने के बाद वहां की सभी लाइट बंद कर दें। देखें कहीं लाल या हरी रंग की बत्ती तो नहीं जल रही। यदि दिख रही है तो वह किसे छिपे हुए कैमरे की हो सकती है।

शीशे के पीछे छिपा कैमरा जांचने के लिए शीशे की उंगली रखें

अगर शीशे पर रखी गई उंगली और शीशे में दिख रही उंगली के बीच जगह रहती है तो डरने की जरूरत नहीं। लेकिन अगर शीशे पर रखी गई उंगली के बीच में जगह नहीं रहती है तो और वे जुड़ी रहती हैं तो मतलब शीशे के पीछे कुछ है। वह खुफिया कैमरा हो सकता है या कोई अनजान शख्स भी। रहती है तो मतलब शीशे के पीछे कुछ है। वह खुफिया कैमरा हो सकता है या कोई अनजान शख्स भी।

यह ऊपर लिखी बातें पढ़ कर आप को कैसा लगा?.....मुझे तो बहुत अजीब लगा... स्मृति इरानी अलर्ट हैं...उसने यह सब ढूंढ निकाला... हिंदोस्तान की आम गृहिणियां कहां इस तरह की चीज़ें जानती-पहचानती हैं।

और ऊपर जो सुझाव लिखें...वे भी समझने के लिए इंटर में कम से कम साईंस का होना ज़रूरी लगता है ...ऐसा मुझे लगा। मुझे खुद कईं बातें समझ नहीं आईं....

लेिकन एक बात तो है कि अगर फैबइंडिया जैसे शोरूम में यह सब हो रहा था तो बहुत अफसोसजनक बात है...मैंने भी पिछले दो सालों में इन के बंबई और लखनऊ शोरूमों से कुछ कमीज़ें खरीदी हैं..रेट इन के काफी ज़यादा होते हैं.....कहते तो यही हैं कि इन का फायदा उन कपड़ों को तैयार करने वालों तक पहुंचता है.........लेकिन इन के शोरूमों की शानो-शौकत ..ए.सी की ठंडक और सामान्य एंबिऐंस देख कर मुझे कुछ हाई-प्रोफाइल महिलाओं की समाज सेवा की याद आ जाती हैं। अगर ये लोग गोवा जैसी हाई-प्रोफाइल जगह में अपने करिंदों पर नज़र नहीं रख पाते तो इस की साख पर तो आंच पहुंचनी तय ही है।

अगर कोई यह सोच रहा हो कि इस तरह के खुफिया कैमरे औरतों के लिए ही इस्तेमाल किये जाते होेंगे........उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए कि गोवा जैसी जगहों पर सभी तरह की रूचि वाले रोग घूमने आते हैं......पुरूष, बच्चे, छोटे शिशु ...उन्हें कुछ भी चलता है।

एक बात का ध्यान आया...दो साल पहले हमारे एक डाक्टर को अकेले में बंद कमरे में अंदर से सिटकनी लगा कर भीड़ पीट कर चली गई.. उसकी एक यूनियन नेता से कुछ कहा-सुनी हो गई थी...बाद में लोग उसे यही सलाह दे रहे थे कि तू भी यार थोड़ी तो भड़ास निकाल लेता..दो चार को तो हाथ जमा ही देता......ऐसे ही इस तरह की खुफिया कैमरों की हरकतें दिख जाने पर पुलिस के आने से पहले थोड़ी सी (बिल्कुल ह्लकी-फुल्की) भड़ास निकालने के बारे में आप क्या कहते हैं?...इन सिरफिरे, विक्षिप्त मानसिकता वाले लुच्चों की ऐसी की तैसी......कैमरे लगाने का इतना ही शौक है तो कमबख्तों अपने ही घर में लगाओ...

सुबह सुबह मुझे इतनी जासूसी की बातें सुन कर दो जासूस फिल्म का ध्यान आ गया तो मैंने यह गीत सुन लिया...बेटा का आज एग्ज़ाम है....इस गीत की आवाज़ सुन कर वह भी पढ़ाई छोड़ कर मेरे साथ बैठ गया...पहली बार इस गीत को सुन रहा था....राजकपूर को इस अंदाज़ में देख कर वाह-वाह करते हुए ठहाके लगा रहा है.....मैं उसे कह रहा हूं..पढ़ ले यार, पढ़ ले......जे ई ई का पेपर है, मज़ाक नहीं....फिर मैंने कहा कि अच्छा १० मिनट मेडीटेट कर लो.....दो मिनट के बाद ही उठ गया ..कहने लगा है कि पापा, इस से तो मेरा सिर और दुखने लग गया है..

चलिए आप तो इसे सुनिए...