मैंने सूचना के अधिकार के लिये कुछ समय पहले एक आवेदन किया था ---जिस का जवाब मुझे मिला कि आप पहले सात हज़ार नौ सौ रूपये जमा करवायें क्योंकि इस तरह की सूचना जुटाने के लिये विभाग का इतना खर्च आयेगा ----कुछ वर्कर इतने दिन के लिये यही काम पर लगे रहेंगे, इसलिये उन की उतने दिनों की तनख्वाह मुझे भी भरनी होगी। खैर, मैंने इस की अपील भी की लेकिन फिर वही जवाब आ गया ।
हां, तो आज सुबह आज की पंजाब केसरी अखबार पर जब नज़र पड़ी तो इस के पृष्ट पांच पर यह खबर दिखी जिसे आप से शेयर करना चाह रहा हूं ------लीजिये, पढ़िये ...
सूचना देने के लिये केवल निर्दिष्ट राशि ही वसूली जाएगी : सी आई सी
हां, तो आज सुबह आज की पंजाब केसरी अखबार पर जब नज़र पड़ी तो इस के पृष्ट पांच पर यह खबर दिखी जिसे आप से शेयर करना चाह रहा हूं ------लीजिये, पढ़िये ...
सूचना देने के लिये केवल निर्दिष्ट राशि ही वसूली जाएगी : सी आई सी
नई दिल्ली 8 नवंबर -- एक बहुप्रतीक्षित फैसले के तहत केंद्रीय सूचना आयोग ने कहा है कि सूचना मुहैया कराने के लिये आवेदक से सूचना का अधिकार कानून में निर्दिष्ट शुल्क के अलावा कोई राशि की मांग नहीं की जा सकती। सूचना का अधिकार कानून के तहत आवेदन करने वाले लोगों के लिये यह फैसला राहत लेकर आया है क्योंकि जब बड़ी मात्रा में सूचना मांगी जाती है तो दिल्ली पुलिस सहित कई सरकारी एजेंसियां अतिरिक्त शुल्क के तहत लाखों रूपये की राशि का मांग करती हैं. ये सरकारी एजैंसियां इसका हवाला देती हैं सूचना दिखाने के लिये काफी मानव संसाधनों के इस्तेमाल की जरूरत पड़ेगी या उन्हें परिवर्तित करना होगा। इसके लिये आवेदक को प्रशासन की गणना के मुताबिक कार्य दिवसों के आधार पर भुगतान करना होगा।आप का इस खबर के बारे में क्या ख्याल है ?
डाक्टर साहब लाखों का तो पता नहीं अलबत्ता ..जितने ज्यादा कागज होते हैं जवाब में ..उनकी प्रतियों के लिये ..राशि तो वसूली जाती ही है ..फ़िर चाहे वो सौ हो या पांच सौ
जवाब देंहटाएंअजय जी की बात सही है
जवाब देंहटाएंप्रति A4 फोटो कॉपी का दो रूपया
कौन कितनी मेहनत करता है सूचना जुटाने के लिए, उसका भुगतान आपको नहीं करना है। इसके लिए प्रत्येक विभाग में प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किए जाते हैं, जो उनके कर्त्तव्य में शामिल है।
बी एस पाबला
सूचना जुटाने का काम विभाग का नियमित काम है, उस के लिए धन की मांग जायज नहीं है। विभाग केवल प्रतिलिपियों के लिए निर्धारित शुल्क की मांग कर सकते हैं।
जवाब देंहटाएंआनलाइन हस्ताक्षर करके विरोध जतायें
जवाब देंहटाएंबिहार सरकार ने सूचना कानून के खिलाफ गहरी साजिश की है। अगर सूचना पाने के नियमों में संशोधन हुआ तो नागरिकों को सूचना पाने के इस महत्वपूर्ण अधिकार से वंचित होना पड़ेगा।
इसलिए आनलाइन पिटिशन पर हस्ताक्षर करके अपना विरोध अवश्य दर्ज करायें। यहां क्लिक करें-
http://www.PetitionOnline.com/rtibihar/petition.html
-विष्णु राजगढ़िया
सचिव, झारखंड आरटीआइ फोरम
संशोधन के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए लिंक http://mohallalive.com/2009/11/19/nitish-government-changed-right-to-information-act/
जननांग दाद से ठीक अधिक से अधिक 5 साल पहले मैं इस घातक दाद वायरस के साथ दर्द में था, कुछ महीने पहले, जब मैं इंटरनेट सर्फिंग कर रहा था, मैं कैसे वह दुनिया भर में विभिंन रोगों के लोगों का एक बहुत इलाज किया गया है की कुछ गवाही भर में आया इन लोगों को डॉ हसन ई मेल drhassanherbscure@gmail.com दिया, और हमें सलाह दी कि उसे किसी भी समस्या के बारे में संपर्क करें वह मुझे कुछ घंटों के बाद एक जवाब दिया, और उसने मुझे प्रक्रिया बताया, उसने मुझे बताया कि वह मुझे कूरियर प्रसव के माध्यम से अपने मजबूत हर्बल तरल दवा के कुछ भेज देंगे सर्विस, जो मैं 21 दिनों के बाद 21 दिनों के लिए ले जाएगा, मैं पूरी तरह से ठीक हो जाएगा . मैं उसे लिखता हूं और उसकी जड़ी-बूटियों के बारे में कुछ पूछताछ करता हूं और मैंने जड़ी-बूटियों के लिए अनुरोध किया, मुझे डॉ से हर्बल दवा मिली । 3 दिनों के संचार के बाद हसन । मैंने हर्बल दवा का उपयोग करना शुरू कर दिया जो मुझे डॉ हसन से मिली और 14 दिनों के बाद मैंने परिवर्तन देखना शुरू कर दिया, मैं। जब मैंने इन बदलावों को देखा, तो मैंने इस महान डॉक्टर से संपर्क किया। और मैंने उसे इसके बारे में बताया, उसने मुझे अस्पताल जाने के लिए कहा और मैं देख रहा हूं कि अगर वायरस अभी भी है, मैं अस्पताल गया और मेरा परीक्षण नकारात्मक था । मैं दाद से पूरी तरह मुक्त था, मैं दर्द और इस शर्मनाक वायरस से बचाया गया है । कृपया, आप एचपीवी, कैंसर, एएलएस, एचआईवी/एड्स, PILES, INफर्टिलिटी, नीचे ईमेल के साथ हर समस्या के लिए डॉ हसन से संपर्क कर सकते हैं: " और उसे whats-app पर लिखें..: drhassanherbscure@gmail.com । . वाट्सएप/कॉल: +2349032582239
जवाब देंहटाएं