और फिल्म लगने के बाद जितनी जल्दी हो सके, अगर थियेटर में जा पाएं तो हो आइए... क्योंकि आज कल सब पैसे का खेल ...इतने करोड़, उतने करोड़ का धंधा हो गया...बस, तुरंत अधिकतर फिल्में कुछ ही दिनों में उतर जाती हैं...हम लोगों के ज़माने में सिल्वर जुबली फिल्में हुआ करती थीं...२५ सप्ताह तक फिल्में चल आना एक आम बात थी।
इस से पहले कि मैं भटक जाऊं..वापिस कपूर एंड संस पर लौट आते हैं!
किसी भी फिल्म या साहित्य के बारे में एक बात तो हमें अच्छे से याद रखनी चाहिएं कि फिल्में और साहित्य किसी भी दौर में उस समय के समाज का आईना होता है ...फिल्में वही दिखाती हैं जो उस समय के समाज में घट रहा होता है।
कपूर एंड संस फिल्म अच्छी थी....एक मध्यमवर्गीय घर घर की कहानी सी लगी...उन की मजबूरियों, आडंबरों, दिखावा, डबल-स्टैंडर्ड्स, तनाव, चिंता, कशमकश, हंसी के लम्हों, पारस्परिक संबंधों, विवाहेतर संबंधों- extra-marital relationships की कहानी है यह कपूर एंड संस...
मैं इस फिल्म की कहानी आप को बिल्कुल भी नहीं बताना चाहता.... लेकिन इतना ज़रूर कहूंगा कि फिल्म है तो देखने लायक ..ज़रूर देख कर आईए.....जैसे कि अकसर में होता है हम इन सामाजिक फिल्मों से कुछ भी ग्रहण करना चाहें कर सकते हैं।
यार, वैसे फिल्म में खपखाना बड़ा है, सारा समय सारा परिवार ..कोई न कोई किसी ने किसी से उलझता दिखता है ...टैं, टैं, टैं....हम जब फिल्म देख कर वापिस लौट रहे थे तो हमारा इस बात पर एकमत था कि इतने खपखाने फिल्म तो थियेटर में ही देखना संभव है..क्योंकि वहां पर टिकट खरीदी होती है ..घर में तो पंद्रह मिनट के बाद बंदा उठ जाए..शायद यह पटकथा की विवशता है ...होगी!
हम लोग यही सोच रहे थे कि रिशी कपूर की फिल्म में उम्र तो इन्होंने ९० साल की कर दी ..मेकअप भी वैसा कर दिया..लेिकन उस की हरकतें उस के मेकअप और उम्र के साथ मैच नहीं कर रही थीं...वैसे खुशमिजाज बंदा है फिल्म में भी ..लेकिन उसे देखते ही मुझे तो उस के सभी सत्तर-अस्सी के दशक के गाने और मैंने इन्हें मई १९७५ में सन एंड सैंड होटल में अपनी कज़िन की शादी के दौरान देखा था...वह उधर टेबल-टेनिस खेल रहा था...और इस फिल्म में वह उस दिन मड-पैक लगाते हुए दिखा...समय मुट्टी में बंद रेत की तरह से झट से खिसक जाता है..
मुझे तो Rishi kapoor के राजकपूर साहब के गीत ही याद आये जा रहे थे... ...
ओव्हरहाल अच्छी फिल्म है ...जैसा कि मैंने कहा कि कोई भी अच्छी फिल्म समाज का आईना ही होता है ...यह भी है..जिस तरह से यंगस्टर्ज़ की पार्टीयां, उन का रहन सहन, लाइफ-स्टाईल बहुत चेंज हो गया है..सब कुछ इस फिल्म में देखा जा सकता है ...
PS.... Didn't you notice that i wrote Rishi Kapoor in English only...'coz i don't know how to write it in Hindi ..मुझ से हर बार रिषि ही लिखा जाता है..