रविवार, 24 मई 2015

आज मैं सरकारी भांग के ठेके पे हो ही आया...


भांग के बारे में मेरी उत्सुकता पिछले कुछ महीनों से ज़्यादा ही बढ़ गई थी...मैंने पांच छः महीने पहले लिखा भी था...
उत्सुकता कुछ तो इसलिए बढ़ गई थी क्योंकि मैं जब से लखनऊ में आया हूं मैंने कईं जगह पर भांग के सरकारी ठेके देखता हूं..

बचपन से भांग की यादें कुछ खास नहीं....बस, जिस घर में हम रहते थे उस के पीछे वीरान जगह थी...जहां पर अकसर आने जाने वाले, कूड़ा कर्कट उठाने वाले लोग कुछ जंगली पौधे के पत्तों को तोड़ते, दोनों हाथों में मसलते, फिर किसी कागज़ में डाल कर पीने लगते...हमें तब पता चल गया था कि यह भांग के पौधे हैं।

फिर कालेज में गये तो भांग के बारे में बॉटनी (वनस्पति विज्ञान) पढ़ते अच्छे से पढ़ा। फिर जब मेडीसन पढ़ने लगे तो पता चला कि यह किस तरह का नशा है।

उन्हीं दिनों की बात है कि होस्टल में रहने वाले कुछ लड़कों को होली वाले दिन धोखे से भांग के पकोड़े खिला दिए गये..उन की हालत इतनी खराब हो गई, उल्टीयां होने लगीं कि उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा....तब पता चला कि भांग बहुत खराब चीज है।

और सब से ज़्यादा तारूफ़ भांग से राजेश खन्ना और मुमताज ने तब तक करवा ही दिया था...जब वे शिवरात्रि के दिन भांग वांग पी लेते हैं....

हां, तो भांग के ठेके वाली बात पर वापिस लौटते हैं...आज मैं एक भांग के ठेके पर रूक ही गया...यह सरकारी ठेका है...मुझे सीधा उस के अंदर जाते हुए झिझक महसूस हुई तो मैंने उस के साथ वाली दुकान से उस ठेके के बारे में थोड़ा जानना चाहा...उसने बताया कि दस बीस रूपये में भांग मिल जाती है...धंधा बहुत बढ़िया है पर यह भांग दिमाग को बिल्कुल खोखला कर देती है। अगर इन ठेकों पर कोई गलत काम होता दिख जाए तो सरकार इन का लाइसेंस कैंसिल भी कर देती है...मैं मन में सोच रहा था कि यार, यह तो तुम मुझे मत बताओ...यह सब सुन कर अब हंसी आती है।
मैं वहां से जाने लगा तो इच्छा हुई कि हिम्मत कर के अंदर ही चलता हूं....

मैं अंदर गया तो देखा कि एक कारीगर जैसा दिखने वाला बंदा छोटे छोटे लड्डू से बना रहा था ..मैंने उत्सुकता से पूछा कि यह क्या है, जवाब मिला कि यह भांग है। यह जो तस्वीर आप देख रहे हैं ये भांग के गोले हैं....बीस बीस रूपये में बिकते हैं।

भांग के गोले 
अब मैं अंदर चला ही गया था तो क्या कहता कि मैं क्यों आया हूं...क्या मैं उस कारीगर के पीछे बैठा उस ठेके के मालिक को कहता कि मैं बस फोटो खींचने आया हूं....यह तो ठीक न लगता ...इसलिए मैंने बात इस तरह से शुरू की कि पंजाब में तो भांग के पकोड़े खूब बिकते हैं। पंजाब का नाम सुन कर दुकान का मालिक कहने लगा कि पंजाब में तो नशों की भरमार है।

बहरहाल, उसने मुझे पूछा कि आप उन पकोड़ों के लिए भांग लेना चाहते हैं, वह भी हमारे पास है....वहां पर पैकेटों में भांग की पत्तियां पैक की हुई थीं....उसने बताया पकोड़े इसी के बनते हैं।

अभी इतनी बात चल रही थी कि एक आदमी आया और इन भांग के गोलों के पास ही रखे कुछ चांदी के वर्क लगे छोटे छोटे भांग के गोले की तरफ़ इशारा कर के एक लेने लगा...बीस रूपये में....उसे मुनक्का कहते हैं....मैंने पूछा कि इसे मुनक्का क्यों कहते हैं...तो कारीगर और मालिक कहने लगे कि यह मीठा होता है ... इसे देशी घी से तैयार किया जाता है।

 भांग मुनक्का 
मैंने यह भी पूछा कि बाहर दुकान के बाहर एक मटका रखा हुआ है...जो भी आपसे भांग खा रहा है, बाहर पानी ज़रूर पी रहा है ..तो कारीगर ने बताया कि भांग गले में अटक जाती है...इसलिए उसे ठीक से निगलने के लिए पानी तो पीना ही पड़ता है। अभी जब मैं विकि-पीडिया पर भांग के बारे में पढ़ रहा था तो उस में लिखा है कि जो लोग इस का सेवन करने लग जाते हैं...उन का मुहं सूखने लगता है....सूखे मुंह में रखी किसी भी चीज़ को आगे सरकाने के लिए पानी तो चाहिए ही।

मुनक्के के एक खरीददार ने मुझे भी मुनक्का खाने के लिए कहा। लेकिन मुझे तो उस मुनक्के का याद आ गया जिसे मैंने हरियाणा में बिकता सुना था...मुझे आज पता चल गया कि उस मुनक्का वटी में भी यह भांग वांग ही होती होगी।

मैंने जब पूछा कि भांग को पीया कैसे जाता है तो दुकानदार ने पास ही रखे कुछ छोटे छोटे पाउचों की तरफ़ इशारा किया कि इन में भांग का पावडर है, अगर आप इन्हें सूंघ ही लें तो बस....मस्त हो जाएं।

इतने में मैंने दुकानदार से पूछा कि क्या मैं इन भांग के गोलों की फोटो खींच लूं.....उसने कहा ...हां, हां......लेकिन मुनक्का वटी की फोटो खींचते समय कैमरा बंद हो गया...कोई बात नहीं..
नेपाल में साधु न बेच पाएंगे भांग

इस के आगे मैं वहां क्या बातें करता....उसने मेरे से पूछा कि आप कहां से आए हैं......मैंने भी अपना परिचय दे दिया।
शायद आप को पता होगा कि भांग को दवाई के तौर पर भी यूज़ किया जाता है ..कुछ पश्चिमी देशों में....और यह मेडीकल यूज़ डाक्टरों की देखरेख में होता है....विशेषकर कैंसर के दर्द को कम करने के लिए इस का बहुत इस्तेमाल हो रहा है... और अभी तो हिंदोस्तान में भी चर्चा शुरू हो गई है कि भांग के मेडीकल इस्तेमाल की अनुमति दी जानी चाहिए....

अगर इसे मेडीकल इस्तेमाल के लिए यूज़ किया जाने लगेगा तो इस का सही तरीके से शुद्दिकरण होगा,....इस तरह से बिक रही भांग में (जैसा कि मैंने ऊपर बताया है) तो पता ही नहीं कौन कौन सी अशुद्धियां हैं...क्या क्या भरा पड़ा है!... लेकिन अगर मेडीकल यूज़ के लिए इसे अनुमति मिल जाती है तो फिर डाक्टरी खुराक की तरह ही इसे लिया जा सकेगा....ऐसे ही नही भांग के गोले, भांग का मुनक्का ही खरीद कर खा लिया जाए..

जो भी हो , भांग खराब तो है ही.......नशे तो सब खऱाब ही हैं......लेकिन इस में कोई शक नहीं कि अगर इस का नियंत्रित इस्तेमाल चिकित्सा के लिए किया जाए तो कैंसर जैसे जटिल रोगों से ग्रस्त रोगियों की पीड़ा का काफ़ी कम किया जा सकता है...और चिकित्सा विज्ञानिक इसी पर रिसर्च करने की ही तो अनुमति मांग रहे हैं। आप इस िलंक को देख सकते हैं...
डाक्टरों को तो भांग पर काम कर लेने दो 

दो साल पहले की बात है हम लोग अपने नेटिव प्लेस पर गये हुए थे....वहां पर हमारे मैदान को बहुत समय से खाली छोड़ा हुआ था..वहां पर भी यह भांग के पौधे निकल आए थे....उन्हें देखते ही मेरा बेटा हंसने लगा...डैड, मरीयाना, वाह ...इस की बड़ी डिमांड है...इसी का ही बिजनेस कर लेते हैं! (बाहर देशों में भांग को मरीयाना ...Marijuana कहा जाता है)...हंसते हंसते फिर कहने लगा......Woh! Marijuana cultivation!!
अगले दिन मजदूरों से उन पत्तों को कटवा कर फैंक दिया गया।

यह टॉपिक बहुत लंबा है ...लेकिन अगर आप को भांग के बारे में बहुत कुछ जानना है तो भांग के विकिपेज पर विज़िट अवश्य करिएगा......यह रहा लिंक ....Cannabis (wikipedia page)


भांग की इतनी बातें हो गईं........ना ही मैंने इसे चखा ना ही इसे आपने खाया....लेकिन फिर भी इस की सीरियस बातों की चर्चा के बाद प्रसाद के रूप में चिट-पट वाला यह कार्टून देख कर थोड़ा हंस दीजिए....आज ही हिन्दुस्तान में छपा है....इन कार्टूनिस्टों के फन को दंडवत सलाम.....किस तरह से गागर में सागर तो भर ही देते हैं.....और बिना भांग खिलाए ही हमें लोटपाट कर देते हैं......अच्छे दिनों को चंद शब्दों में इतनी सटीकता से हमारे सामने रख दिया.....आप का क्या ख्याल है?