सोमवार, 18 अप्रैल 2022

षणमुखानंदा हाल में ...इंटर्वल के बाद - 16 अप्रैल 2022

इस पोस्ट में मुझे आप के साथ बहुत सी बातें साझा करनी हैं...और कुछ सुरेश वाडेकर की गीत गाते हुए उस हाल की कुछ लाइव रिकार्डिंग भी शेयर करनी है ..इस से पहले हाल के बारे में कुछ बातें करते हैं....मैंने पिछली पोस्ट में लिख दिया कि मेरे पास वहां की तस्वीरें तो दर्जनों हैं लेकिन मैं उन्हें पोस्ट में लगा इसलिए नहीं रहा ताकि पढ़ने वालों की वहां जाने की उत्सुकता बनी रहे ..वे भी वहां जा कर किसी प्रोग्राम का आनंद लें...


लेकिन कुछ वक्त बाद मुझे यही लगा कि यह बात तो मुझे ही नहीं जंची ..कोई न कोई पढ़ने वाला इस पर सवाल तो उठा ही देगा। कुछ ही वक्त बाद एक कमैंट आया कि सुस्पेंस मत रखिए...सब कुछ पोस्ट कर दीजिए...मैं भी यही सोच रहा था कि मुंबई में रहने वालों के लिए तो चलिए, यह बात मुनासिब भी लगती है कि वे कभी न कभी वहां जाकर उस हाल के दीदार कर लेंगे ..लेकिन मुंबई से बाहर वालों का क्या..उन तक तो हाल का ज़ायका मुझे पूरा पहुंचाना ही होगा....या तो मैं इस के बारे में कुछ लिखता ही न, अगर लिखा है तो उसे बीच में कैसे छोड़ सकता हूं...





जी हां, वह एक हाल नहीं है..मुझे तो म्यूज़िक और आर्ट की कोई यूनिवर्सिटी जैसा लग रहा था वहां जा कर ..मैंने पिछली पोस्ट में भी लिखा कि वहां पर जिस तरह के आर्ट हैं, जिन महान् विभूतियों की तस्वीरें, उन से जुड़ी यादें हैं....सच में यह लगता है जैसे हम किसी म्यूज़िक के म्यूज़ियम में आए हैं...और किसी आलीशान म्यूज़ियम में...हां, अभी सारी तस्वीरें आप को दिखाते हैं...उस से पहले कुछ ज़रूरी बातें.... 




आप जब भी वहां जाइए तो यह सोच समझ कर जाइए कि वहां अंदर कोई पार्किंंग की जगह नहीं है ....यह बताना भी ज़रूरी नहीं ..वरना, वहां पहुंच कर मुझे आप बुरा-भला कहेंगे...बाहर सड़क पर कितनी गाड़ीयां लोग लगा पाते हैं, कैसे जुगाड़ करते हैं, यह मैंं कुछ नहीं जानता ...लेकिन वह एरिया वैसे ही इतना भीड़-भड़क्के वाले मिनी पंजाब (सायन कोलीवाड़ा) से इतना सटा हुआ है कि मुझे नहीं लगता कि आसपास कहीं गाड़ी पार्क करने की जगह होगी....अगर कहीं जगह का जुगाड़ हो भी गया तो किच किच ही होगी ..पार्क करते वक्त या निकालते वक्त ...नहीं तो उस रोड़ से लौटते वक्त...इसलिए या तो टैक्सी में जाइए...नहीं तो लोकल ट्रेन से....हार्बर लाइन के किंग सर्कल स्टेशन से तो 5-7 मिनट का ही रास्ता है ....और पनवेल वाली हार्बर लाइन के जीटीबी नगर से भी कुछ ज़्यादा दूर नहीं है यह जगह ...वहां से भी पैदल का ही रास्ता है ...गूगल करें तो कंफ्यूज़ हो जाते हैं कईं बार ..










और हां, हाल में वाश रूम वगैरा की अच्छी सुविधाएं हैं...लेकिन आप हाल के अंदर कोई बैग-वैग नहीं लेकर जा सकते...पानी की बोटल भी नहीं..अंदर कैंटीन में पानी मिल जाता है ...पानी ही क्यों, इंटर्वल में समोसे, चाय-काफी, वड़ा-पाव सब कुछ मिल रहा था..लेकिन उन काउंटरों पर भीड़ इतनी ज़्यादा थी कि मैं वहां तक पहुंचने की हिम्मत न जुटा पाया...एक डेयरी-मिल्क चाकलेट से ही काम चलाना पड़ा। समोसा-चाय लेने की इच्छा तो बहुत हो रही थी लेकिन मुमकिन नहीं लगा...शायद अब लाइनों में लगने का इतना सब्र ही नहीं रहा...
















चलिए, इंटर्वल खत्म हो गया...अंदर जाने पर सब से पहले बांसुरी पर मोहित शास्त्री ने रंगीला रे गीत बजाया...वाह..क़ाबिलेतारीफ़... दूसरे कलाकारों ने जो गीत सुनाए वे भी बहुत सुंदर थे ... ए दिले नादां....माए नी माए मुंडेर पे तेरी बोल रहा है कागा.....ये गलियां ये चौबारा, यहां आना न दोबारा...हिना फि्ल्म का अनारदाना ...अनारदाना.....










इस बार जब सुरेश वाडेकर जब स्टेज पर आए तो उन्होंने कुछ यादें शेयर कीं कि किस तरह से जब वह छः साल के थे तो उन्होंने सरस्वती मां लता मंगेश्कर के दर्शन किए ..बता रहे थे कि महाराष्ट्र शासन का क्रास मैदान में कोई अवार्ड प्रोग्राम चल रहा था ...अंदर जाने का कोई टिकट विकट तो था नहीं उन के पास...वे उन पतरों के पास खड़े हो गए जहां से गाड़ीयां बाहर निकलती हैं..बता रहे थे कि उन के पास उस कार्यक्रम का एक सोविनियर था...उस पर उन्होंंने लता जी के ऑटोग्राफ ले लिए ... 






आगे बता रहे थे कि कुछ बरसों बाद वह जयदेव जी के साथ एक सहायक के तौर पर काम कर रहे थे ..जिस दिन लता जी ने वह गीत गाना था ...तुम्हें देखती हूं लगता है ऐसे ... उस दिन जयदेव जी ने उन्हें कहा कि वह भी कोरस में खड़े हो जाएं...लेकिन सुऱेश ने साफ मना कर दिया ..क्योंकि उन्होंने ठान रखा था कि प्लेबैक ही करना है और कुछ नहीं ...फिर उसी गाने के दौरान जयदेव ने उन्हें रिधम देने के लिए खड़ा कर दिया...बता रहे थे कि उन्हें लगा कि उन्हें हाथ हिलाते देख कर जयदेव जी और लता जी हंस रहे हैं....इसी बात पर उन्होंने हाथ हिलाना ही बंद कर दिया...










सुरेश ने बताया कि दादू (रविंद्र जैन) मेरा रक्षक में लता जी के गीत रिकार्ड करने वाले थे ..उन्होंने सुरेश को ऐसे ही बुला लिया ...वहां पर लता जी को कहने लगे कि यह सुरेश है ...अच्छा गाता है, दो तीन फिल्मों में गीत गा चुका है ...आप भी इसे सुनिए, यह भी कोल्हापुर से है। लता जी ने सुरेश से उस के बारे में उस के आई-बाबा के बारे में सब कुछ पूछा, कहां रह रहे हैं, सब कुछ पूछा ...सुरेश ने बताया कि उन की पूरी जन्म-पत्री लता जी ने पूछ ली और कहा कि जो गीत गा चुके हो उन्हें लेकर आओ। 

सुरेश ने जिन फिल्मों के लिए गीत गाए थे, वह सभी लेकर लता जी के यहां पहुंच गए... उन्हें सुनने के बाद, लता जी ने फ़ौरन उसी वक्त लगभग सभी म्यूज़िक डायरेक्टर को फोन किया कि एक लड़का सुरेश वाडेकर आया है, अच्छा गाता है, आप भी उसे मौका दें। सुरेश ने बताया कि इस के बाद उन्हें 2-3 महीने में ही लता जी के साथ गाने का मौका मिल गया...और लता दीदी के साथ जो पहला गीत उन्होंने गाया उसे याद कर रहे थे, फिल्म क्रोधी का वह गीत....चल चमेली बाग में मेवा खिलाऊंगा..(इस लिंक कर आप इसे सुन सकते हैं..) ..और जिस तरह से यह गीत सुपरहिट हुआ वह तो हम सब ने देखा...

इस के बाद सुरेश ने ये गीत सुनाए.... आ जा रे मैं तो कब से खड़ी .....,, ये आंखें देख कर हम सारी दुनिया भूल जाते हैं......., लिखने वाले ने लिख डाले मिलने के साथ विछोड़े....। 


इस के बाद, वही सोलह बरस की बाली उमर को सलाम ... और उस के बाद ब्लैक एंड वाइट ज़माने के लता जी के सुपरहिट गीतों में से तीसरी कसम का वह गीत ...आ, आ भी जा...रात ढलने लगी , चांद छुपने लगा... और गाइड फिल्म का गीत ..पिया तोसे नयना लागे रे .. पेश किया गया। 

इस के बाद फिर से वाडेकर ने यारा ओ यारा  तुझ से मिला मुझे जिने का सहारा .. और मेघा रे मेघा रे ...मत परदेस जा रे ..सुनाया..


इस के बाद भी सुरेश ने अपनी आवाज़ में लता जी के गाए गीतों के मुखड़े सुनाए ....सब ने बहुत तालियां बजाईं... तुम्हे ंऔर क्या दूं मैं दिल के सिवा..., माई रे मैं काहे से करूं रे अपने पिया की..., तु्म्हें याद करते करते जाएगी रैन सारी..., तेरी आंखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है.., रहें या न रहें हम ..महका करेंगे बन के कली. बन के सबा बागे वफ़ा में ... 


बस वहां बैठे बैठे पता ही नहीं चला कब 10.30 बज गए और हाल के बंद होने का वक्त आ गया....लेकिन वहां जा कर बहुत अच्छा लगा...आप भी जब मौका मिले ज़रूर हो कर आइए...बालकनी में ..पहली मंज़िल, दूसरी मंज़िल जाने के लिए लिफ्ट भी हैं और हाल के अंदर प्रवेश करने के लिए रैंप भी हैं...इतने इतने बुज़ुर्ग लोग वहां वॉकिंग स्टिक लेकर पहुंचे हुए थे जिसे देख कर तो और भी खुशी हुई ...अपने अपने शौक की, अपनी अपनी लगन की बात है ....

मेरे जैसे सुपरफिशियल लोगों के लिए तो यह पोस्ट गीतों का एक पिटारा है या कुछ फोटो की एल्बम है ..लेकिन मुझे लगता है कि अगर म्यूज़िक सीखने सिखाने वाले के हाथ में अगर यह पोस्ट कभी पड़ गई तो वह इसे चबा जाएगा...क्योंकि एक एक फोटो में कला का, म्यूज़िक का, फ़नकारों की ऐसी जानकारी भरी पड़ी है कि कुछ लोग तो इसे देख कर वहां जाने पर मजबूर हो ही जाएंगे....आप का क्या ख्याल है लिखिएगा...

बस, यही फोटो थीं मेरे पास ...यह भी एक दोस्त के कमैंट की वजह से लगा दीं ...मुझे लग रहा था कि कहीं आप लोग इतनी तस्वीरें देख देख कर ऊब गए तो फिर क्या! लेकिन इसी बहाने मुझे भी अपनी यादें एक पोस्ट में सहेजने का मौका मिल गया...आप भी एक एक तस्वीर का आनंद लीजिए...ज़ूम कर के उसे समझने की कोशिश करिए...लुत्फ़अंदोज़ हो जाइए....

और हां, इस लेख की पहली किश्त पढ़ने के लिए यह लिंक देखिए.... लता जी की यादें...षणमुखानंदा हाल से ..16 अप्रैल, 2022

रविवार, 17 अप्रैल 2022

लता जी की यादें....षणमुखानंदा हाल, मुंबई - 16 अप्रैल, 2022


कल सुबह टाइम्स ऑफ इंडिया देख रहा था तो बाम्बे टाइम्स में एक इश्तिहार पर नज़र रुक गई ...यही सोचा कि अगर हो सका तो ज़रूर हो कर आएंगे...यह प्रोग्राम किंग सर्कल स्टेशन के पास षणमुखानंदा हाल में था..शाम के 6.30 बजे...लता जी की यादें और साथ में सुरेश वाडकर भी वहां आ रहे हैं...और इतना बड़ा म्यूज़िकल ग्रुप ...हेमंत कुमार ग्रुप जिन के यू-ट्यूब चैनल पर मैं कोई न कोई फिल्मी गीत सुनता रहता हूं ...

टिकट लेने पहुंचा तो पता नहीं उस ने क्या बताया कि हज़ार की ..दो हज़ार की ...मैंने सीधा पूछा कि सब से कम वाली कौन सी है ...उसने कहा अगली खिड़की पर जाइए...500 रूपये की टिकट वहां मिलेगी। टिकट खरीद ली ..यह सैकंड बॉलकनी की टिकट थी...ज़िंदगी में पहली बार किसी सैकंड बॉलकनी के बारे में सुना था, देखना तो बाकी थी...टिकट तो ले ली, लेकिन यही सोचने लगा कि सैकंड बालकनी से लाइव आर्केस्ट्रा क्या दिखेगा...वही डेढ़-दो हज़ार वाली ले लेनी थी...खैर, साढ़े छः बजे का वक्त था...लेकिन अंदर जा कर सुन रहे थे कि हाल का ए.सी कुछ ट्रिप हो गया है ..यह पहली बार हुआ है ...

हां, एक बात यह तो यहां लिख दूं कि इस हाल के बारे में मैंने जितना सुन रखा था, वह कम था...मुझे अभी तक यह ख्याल नहीं आ रहा कि शायद मैं लगभग 25-30 बरस पहले भी इस हाल में किसी प्रोग्राम के सिलसिले में आया था...लेकिन कुछ याद नहीं है ..खैर, अभी दो साल पहले सुन रहे थे कि इस हाल की रेनोवेशन हो रही है ...भई, क्या आलीशान रेनोवेशन की गई है ...तस्वीरें तो मेरे पास वहां की दर्जनों हैं लेकिन मैं जानबूझ कर यहां नहीं लगा रहा क्योंकि उस से फिर जो वहां जा कर आप को थ्रिल मिलने वाली है न वह खत्म हो जाएगी...इसलिए जब भी कभी कोई प्रोग्राम हो वहां हो कर आइए, बहुत मज़ा आएगा...



आखिर कैसी है यह जगह....क्या कहें, इसकी सुंदरता, भव्यता ब्यां करना मेरे तो बस में ही नहीं है...क्योंकि मैं तो बस फिल्मी गीतों का शौकीन हूं ..बाकी तो संगीत वीत मेरे लिए काला अक्षर भैंस बराबर जैसा ही है ...मुझे कुछ और पल्ले नहीं पड़ता। लेकिन वहां की दीवारों पर जो लिखा है, जिन महान संगीतकारों, गायकों एवं अन्य कलाकारों की तस्वीरें लगी हुई हैं, वे सब आप को रोमांचित करेंगी ...यह मेरी गारंटी हैं...मैं ही उन दीवारों से नज़रें नहीं हटा सका...इतने में सात बजे के करीब किसी ने कहा कि ए.सी शुरू हो गये हैं...लोग अंदर प्रवेश कर रहे हैं...

लेकिन, यह क्या ...सैकंड बॉलकनी लेकिन वहां से इतना भव्य दृश्य...वाह..वाह...वहां से स्टेज का पूरा नज़ारा दिख रहा था ...जब मैं अपनी सीट पर बैठा तो एक लड़का सैक्सोफोन बजा रहा था ...बिना सांस लिए इतना बेहतरीन सैक्सोफोन बजाना...वाह...हेमंत कुमार जिन्होंने यह प्रोग्राम आर्गेनाइज़ किया था ...वह उस लड़के की तरफ़ इशारा कर के बताने लगे कि यह लड़का जब 12 साल का था तो उन के पास आया अपने डैड के साथ कि मुझे आपके साथ काम करना है ...उन्होंने उस के डैड को कहा कि आप अहमदाबाद में जो भी सर्विस करते हैं, उसे छोड़ कर बंबई में बस जाइए। बता रहे थे उन्होंने वैसा ही किया और 6 साल के बाद आज इस की उम्र 18 साल है और यह बड़े बड़े सभी म्यूज़िक डायरेक्टर्ज़ के साथ काम कर चुका है...

इस के बाद फिल्मी गीतों का सिलसिला शुरू हुआ... जो भी मैं गीत यहां लिख रहा हूं उन के लिंक भी साथ ही लगा रहा हूं...अगर सुनना चाहें तो उस लिंक पर क्लिक करिए...

इस ज़माने में इस मोहब्बत ने ... (मेहबूब की मेंहदी) 

तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया ..(फिल्म..कुदरत)

तुझ से नाराज़ नहीं ज़िंदगी...हैरान हूं मैं ..(फिल्म- मासूम) 

दिल में तुझे बिठा के ...कर लूंगी में बंद आंखें ..(फिल्म- फकीरा) 

इस के बाद सुरेश वाडकर स्टेज पर आए और उन्होंने ये तीन गीत गाए...

अजनबी कौन हो तुम 

मोहब्बत है क्या चीज़ (प्रेम रोग)

मेरी किस्मत में तु नहीं शायद ...(प्रेम रोग) 

इस के बाद अन्य कलाकारों ने ये गीत सुनाए...निंदिया से जागी बहार (हीरो) , सुन साहिबा सुन प्यार की धुन (राम तेरी गंगा मैली हो गई) , जा रे जा ओ हरजाई...(विश्वनाथ)...

एक बार फिर जब सुरेश वाडकर स्टेज पर आए तो उन्होंने फिर लता जी का गाया हुआ एक सोलो गीत गाया ....कहने लगे कि वह तो एक अवतार थीं, किसी को भी उन के गाए हुए गीत फिर से गाने की हिम्मत ही नहीं होती...फिर भी हम लोग यह गल्ती करते रहते हैं...जो गीत उन्होंने गाया वह यह था... रुला के गया सपना तेरा ...बैठी हूं कब हो सवेरा...।

इस के आगे सुरेश वाडेकर ने वह गीत गाया....हुस्न पहाड़ों का ..क्या कहना कि बारह महीने यहां मौसम जाड़ों का ... इस गीत की एक याद उन्होंने साझा कि जिस दिन इस गीत की रिकार्डिंग थी, लता जी को तो कैसेट में गीत भेजा गया था ..वह तो पूरा रियाज़ कर के आती थीं...लेकिन मैं तो सुबह ही से स्टूडीयो में था...सुरेश ने बताया कि दादू (रवींद्र जैन) के नोट्स बहुत ऊंचे होते हैं ..लेकिन हम आधा नोट नीचे ही इस गीत की रिकार्डिंग करेंगे ..और इस तरह से गीत रिकार्ड हो गया..। 

आगे गीत जो वाडेकर ने सुनाया वह भी अपना फेवरेट ..पतझड़ सावन बसंत बहार ...एक बरस के मौसम चार...मौसम चार ...इस गीत को तो मैं कैसे भूल सकता हूं ...1987-88 में आज से 35 साल पहले जब मैं एम.डी.एस कर रहा था तो मैंने इस की कैसेट को इतनी बार सुना और इतनी तेज़ आवाज़ में सुना...कि कैसेट घिस गई, टेपरिकार्ड का हैड भी जवाब दे गया...और होस्टल की पूरी फ्लोर में यह गीत याद हो गया, लेकिन मेरा मन फिर भी न भरा इस गीत से....मुझे अभी भी कहते हैं उन दिनों के पुराने साथी ....उन्हें अभी भी अच्छे से याद है ... हा हा हा ...

अच्छा, अब उस प्रोग्राम में हो गया इंटरवल.... मैं भी ब्रेक ले रहा हूं ..बाकी की बातें हाल की, सुरेश वाडेकर की और लता जी की अगली पोस्ट में करेंगे ..किस तरह से सुरेश वाडेकर को लता जी के साथ गाने का मौका मिला ...वे सब बातें आपसे साझा करेंगे...😎

सैकेंड बालकनी से भी ऐसा भव्य दृश्य दिख रहा था ...वैसे यह तस्वीर प्रोग्राम के समापन के वक्त की है...

प्रभु कृपा आप सब पर बनी रहे🙏 ...उस हाल में जा कर ऐसे लगता है जैसे हम लोग किसी प्राचीन मंदिर में आए हैं...वैसे ही वहां की एम्बिऐंस है, वैसी ही खुशबू और वैैसी ही वाईब्रेशन्ज़...

शेष, अगली पोस्ट का इंतज़ार करिए...