अगर आप सूचना के अधिकार का एक बढ़िया सा फ्री-ऑनलाइन कोर्स करना चाहते हैं तो इसे पढ़िये। यह कोर्स सैंटर ऑफ गुड गवर्नैंस, हैदराबाद और भारत सरकार के डिपार्टमैंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग के द्वारा चलाया जा रहा है। और इस कोर्स के लिये रजिस्ट्रेशन आज कल जारी है और यह 13 फरवरी 2010 तक जारी रहेगा।
आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो डिपार्टमैंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग की साइट पर आप को एक टिक्कर के रूप में ऑन-लाइन कोर्स से संबंधित जानकारी एक टिक्कर के रूप में चलती नज़र आयेगी --उस लिंक पर आप क्लिक करेंगे तो आप इस कोर्स की साइट पर यहां पहुंच जाएंगे।
दोस्तो, मैंने भी यह कोर्स पिछले बैच में ही किया है -- आज ही सर्टिफिकेट मिला है। मुझे यह कोर्स बहुत बढ़िया लगा और इसे करते समय मेरे मन में जो आर टी आई के क्रियान्वयन ( इंपलीमैंटेशन) के बारे में तरह तरह के डाउट थे, वे सब लगभग निकल चुके हैं। और जितने हैं, आशा है इस एक्ट का इस्तेमाल करते समय उतर जायेंगे।
तो, फिर आप भी देर मत करिये ---इस कोर्स की साइट पर जा कर रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक कर के अपना पंजीकरण करवा दें। बहुत बहुत शुभकामनाएं।
आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो डिपार्टमैंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग की साइट पर आप को एक टिक्कर के रूप में ऑन-लाइन कोर्स से संबंधित जानकारी एक टिक्कर के रूप में चलती नज़र आयेगी --उस लिंक पर आप क्लिक करेंगे तो आप इस कोर्स की साइट पर यहां पहुंच जाएंगे।
दोस्तो, मैंने भी यह कोर्स पिछले बैच में ही किया है -- आज ही सर्टिफिकेट मिला है। मुझे यह कोर्स बहुत बढ़िया लगा और इसे करते समय मेरे मन में जो आर टी आई के क्रियान्वयन ( इंपलीमैंटेशन) के बारे में तरह तरह के डाउट थे, वे सब लगभग निकल चुके हैं। और जितने हैं, आशा है इस एक्ट का इस्तेमाल करते समय उतर जायेंगे।
तो, फिर आप भी देर मत करिये ---इस कोर्स की साइट पर जा कर रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक कर के अपना पंजीकरण करवा दें। बहुत बहुत शुभकामनाएं।