गुरुवार, 23 मई 2024

रीडर डाईजेस्ट भी अब बुक-स्टॉल से हो जाएगी गायब ....

विदेश में छपने वाली रीडर-डाईजेस्ट, जिस की प्रिंटिंग मई २०२४ से बंद होने की खबर है 


खैर, मैंने ऊपर लिखा जब से होश संभाला......उसी तरह से कल मेरे होश ही उड़ गए जब मैंने मेरी बड़ी बहन ( जो कि यूनिवर्सिटी में प्रोफैसर रही हैं) का एक मैसेज पढ़ा कि इस महीने से रीडर डाईजेस्ट की छपाई बंद हो जाएगी...साथ में एक बड़ा दिल को छू लेने वाला वीडियो भी था....

यह आर.डी जो भारत में छपती है...

रीडर-डाईजेस्ट आज कल जो इंडिया में बिकती है उस का दाम एक सौ रूपए हो गया है ....हम लोग ५५०रूपए की दाल फ्राई ले लेंगे लेकिन इतनी महंगी रीडर-डाईजेस्ट खरीदने का मन ही कभी न हुआ...हां, मन ही न हुआ, अगर मन करता तो ले लेता, विटेंज मैगज़ीन महंगे से महंगे खरीद लेता हूं तो फिर इसे खरीदने में इतना क्या! एक तो यही लगता कि इसे खरीद कर मैं पूरा पढ़ता तो हूं नहीं ....दूसरी बात यह कि एक दो महीने के बाद वही रीडर-डाईजेस्ट आते जाते रास्तों में पुरानी किताबों की दुकानों पर इस के पुराने अंक  दस-बीस रूपए में बिक रहे होते थे ....वहां से कईं बार एक साथ कईं अंक खरीद लेता ....लेकिन उन को केवल खरीदा ही, कभी पढ़ा नहीं, बस उन के पन्ने उलट-पलट लेने तक ही बात सिमटी रही ....

लेकिन आज सुबह जैसे ही मुझे पता चला कि इस महीने से छपना बंद हो जाएगा तो पहले तो इस के बारे में गूगल से पूछा कि वह क्या कह रहा है। उसने भी इस बात की पुष्टि की ...कल शाम के वक्त मैं मुंबई वीटी स्टेशन इस मैगज़ीन का मई अंक लेने के लिए गया लेकिन वहां जा कर पता चला कि एक जो किताबों-मैगज़ीनों की शॉप भी वेटिंग-एरिया में वह बंद हो चुकी है.....अच्छा, मुझे नहीं पता था ....शायद दो तीन महीने पहले ही तो मैंने वहां से भारतीय विद्या भवन की मासिक पत्रिका नवनीत खरीदी थी ....यह वीटी से या चर्चगेट स्टेशन पर ही मिल जाती है, अगर किसी का मुकद्दर अच्छा हो तो ....नवनीत में भी बहुत अच्छे लेख होते हैं...और उस का दाम भी सिर्फ ३५-४० रूपए है....

कल शाम मैं फिर वीटी स्टेशन के बाहर पंचम पूरी वाले वाली गली में चला गए...उस के सामने ही नुक्कड़ पर एक न्यूज़-पेपर वेंडर है जिस के पास सभी पत्रिकाएं एवं सभी समाचार पत्र मिल जाते हैं.....वहां से यह रीडर-डाईजेस्ट खऱीद ली ....मुझे नहीं पता कि यह भी बंद हो रही है इसी महीने से या नहीं, लेकिन जब पेरेंट कंपनी ही बंद कर रही है इस की प्रिंटिंग तो पता नहीं भारत में छपने वाली रीडर डाईजेस्ट का क्या हश्र होने वाला है ....

ऑन-लाईन जो पत्रिकाएं पढ़ने में सहज होते होेंगे वे पढ़ लिया करेंगे शायद ...लेकिन मैं तो नहीं पढ़ जाता बहुत कुछ ऑन-लाईन ...पुरानी आदतें हैं सब कुछ हाथ में थाम कर ही पढ़ना है ....

पत्र-पत्रिकाओं की दुकानें बंद हो रही हैं.....वे भी क्या करें, लोगों में जब इन को पढ़ने की और खरीदने कीआदत ही कम हो रही है तो वे भी क्या करें, हर काम के साथ इन को बेचने वालों की रोज़ी-रोटी जुड़ी होती है.....

मुझे पुरानी ...बहुत पुरानी कुछ पत्रिकाओं की कलेक्शन करने का शौक तो है...लेकिन कभी जब इक्ट्ठी हो जाती हैं, सिर दुखने लगता है उन को देख कर तो रद्दी में चली जाती हैं....आज लग रहा है कि रीडर-डाइजेस्ट भी अगर पुरानी रखी होती हों तो अच्छा लगता....

शायद आप को यह भी पता ही होगा कि रीडर डाइजेस्ट की कंपनी इस मैगज़ीन के साथ साथ कुछ बहुत अच्छी किताबें भी निकालती रही हैं....मेरे पास भी कुछ हैं.....जैसे जब रीडर-डाईजेस्ट के ५० साल पूरे हुए तो उन्होंने एक अंक निकाला था जिस में पिछले ५० बरसों के दौरान उन में छपे बहुत पसंदीदा लेख और स्टोरियां होती थीं। वर्ल्ड-पावर के ऊपर, तरह तरह के शब्दकोष, विश्वकोष, नावल भी आर.डी की कंपनी छापा करती थीं....मैंने बहुत सी ऐसी किताबें देखी हैं, कुछ खऱीदी भी हैं, लेकिन पढ़ा इतना कुछ नहीं है, कारण मैंने ऊपर लिखा ही है ....



 

शायद १९९५ के आस पास की बात होगी .....एक बार एक साल की सब्सक्रिप्शन ली थी मैंने भी रीडर डाईजेस्ट की ...उन दिनों वे कुछ न कुछ साथ में भेजते थे ...कोई डॉयरी, कैलेंडर या कुछ ऐसा ही .....कुछ अंक मिले थे ....कुछ डाक में ही गुम हो गए थे, फिर कभी ऐसी सब्सक्रिप्शन नहीं ली.....इसीलिए कुछ महीने पहले जब मैं विश्व पुस्तक में मेले में गया तो वहां पर दो तीन हिंदी की पत्रिकाओं की वार्षिक मेंबरशिप मिल रही थी तो मुझे झिझक हुई कि फिर डाक में गुम होने का लफड़ा रहेगा ...लेकिन जब पता चला कि वे अब रजिस्टर्ड डाक के द्वारा भिजवाते हैं तो मैंने उन की सब्सक्रिपशन ले ली .....अब वे नियमित आ तो रही हैं, लेकिन पढ़ने का फुर्सत नहीं है, कभी एक आधा लेख, कहानी, निबंध देख लेता हूं....

रह रह याद आ रही है रीडर-डाईजेस्ट के दिनों की ....जब यह मैगज़ीन की ख्याति शिखर पर थी ....उसमें छपे कुछ लेख बहुत प्रेरक होते थे, सोचने पर मजबूर भी करते थे और कुछ चुटकुले भी बहुत बढ़िया होते थे, जिन की इंगलिश समझ में आ जाती थी वे खूब हंसाते भी थे .....सोच रहा हूं उस ज़माने में रीडर-डाईजेस्ट पढ़ना या अपने घर में टेबल पर रखना भी एक स्टेट्स सिंबल से कम न था ... हा हा हा ह ाह ाहा हा 😎😆

I want to share here the post that i received from my elder sister, and the video alongwith that post....

"30th April, 2024 a sad day for the book readers.. THE READERS DIGEST has been closed.  Following is that sad news along with a symbolic video presentation, which appeared with a note by the its editor in chief also  on International Book Day. Some of the images are fabulous.                                                                      

End of an era ..... as of April 30, 2024, Reader's Digest UK has ceased publishing its print edition after 86 years. The magazine's editor-in-chief, Eva Mackevic, announced on LinkedIn that the company was unable to withstand the financial pressures of the current magazine publishing landscape. The May 2024 issue was the last to be published."


आज का युवा शायद इन बातों से रिलेट न कर पाएगा कि पुराने दौर में किताबों, पत्र-पत्रिकाओं का हमारे लिए क्या मतलब होता था ...बिल्कुल आत्मीय दोस्तों के जैसे ये हमें रास्ता भी दिखाती थीं, हमारे संशय, भय भी दूर करती थीं, हमारा हाथ थामे रहती थीं....हमें हंसाती थीं, रूलाती थीं, और बहुत बार बहुत कुछ विचार करने पर मजबूर भी करती थीं....

PS.. This post is dedicated to the friend whom i met two days ago after some time and who asked smilingly.....kyon bhai tumhare blog nahin aa rahe? likhna band na kiya karo, isi bahane hum bhi kutch padh lete hain....i said just out of laziness, i dont feel like writing. He advised to stay away from laziness and start writing regularly. He is very easy going and well-read friend for the last 30 years, this is his style of inspring....i am thankful to your, dear Sharma ji....for your kind, inspiring words of wisdom -full of encouragement and Josh, as they say!!