रविवार, 3 अगस्त 2014

बेबी फेक्ट्री जहां मिलती है किराए की कोख

किराए की कोख के बारे में आप सब देखते सुनते रहते ही हैं। अभी मैंने भी बीबीसी हिंदी की साइट पर एक रिपोर्ट देखी है...... गुज़रात की बेबी फेक्ट्री जहां मिलती है किराए की कोख।

रिपोर्ट बनाने में खासी मेहनत की गई लगती है।

मेरा तो ध्यान नियम कायदों की जगह अटक गया......
  • सरोगेट माताओं को डॉर्मेट्री में रहना अनिवार्य है.
  • गर्भावस्था के दौरान सेक्स की इजाजत नहीं.
  • दंपति, अस्पताल या डॉक्टर किसी भी दुर्घटना के लिए जिम्मेदार नहीं.
  • सप्ताह में सिर्फ रविवार को ही पति एवं बच्चों को ही माताओं से मिलने की इजाजत
  • एक महिला अधिकतम तीन बार बन सकती है सरोगेट.
  • जन्म देने के बाद कुछ महिलाओं को दंपति इस बच्चे की देखरेख की नौकरी दे देते हैं.

एक बात पढ़ कर और भी अजीब सा लगा ...अगर सरोगेट माता जुड़वां बच्चों को जन्म देती है तो उसे करीब सवा छह लाख रुपए मिलता है और यदि पहले ही गर्भ गिर गया तो उसे करीब 38,000 रुपए देकर विदा कर दिया जाता है.

सोचने की बात है कि उस मां के लिए कितना मुश्किल होता होगा यह सब कर पाना, यह सब सहना, अपने परिवार से दूर रहना, बिल्कुल जेल जैसी बात ही हो गई.. पैसा के लिए यह सब सह जाती हैं भारतीय नारी.

बीबीसी की रिपोर्ट का लिकं यह है..... गुज़रात की बेबी फेक्ट्री जहां मिलती है किराए की कोख...और उस रिपोर्ट के नीचे भी इस से संबंधित उपयोगी जानकारी हेतु लिंक्स दिए गये हैं।