शनिवार, 2 अगस्त 2014

सौ साल से बड़ी उम्र की महिलाओं को मिली सिलाई मशीनें?

बीबीसी न्यूज़ को दिन में एक बार देख लेना चाहिए.. पता चलता रहता है कि देश में चल क्या रहा है।
ऐसी ही एक खबर पर अभी अभी नज़र पड़ी है जिस में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में १०० से ज्यादा वाली सैंकड़ों महिलाओं को सिलाई मशीनें बांटी गई हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि ६हज़ार से भी ज्यादा महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें इस स्कीम के अंतर्गत लाभ प्राप्त हुआ है और जिन की उम्र ११४ वर्ष से भी ज़्यादा है।

क्या करें, यकीन कर लें, इस बात पर भी या पहले छानबीन चलने दें। इस स्कीम में करोड़ों रूपये खर्च हुये हैं और आजकल इस की भी छानबीन चल रही है।

भारत में कभी चारे की खरीद में लफड़ेबाजी, फिर जवानों के कफ़न के साथ, फिर पुलिस वालों की जेकेटों के साथ.....दवाईयों की तो बात ही क्या करें, दवाईयों से खाने-खिलाने की बातें तो बहुत पुरानी हो गई हैं, लोग नाम तक भी नहीं लेते।

India: Sewing machines given to '100-year-old' woman

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस पोस्ट पर आप के विचार जानने का बेसब्री से इंतज़ार है ...